राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में जोगपाल पत्थलगांव से चार खिलाड़ियों का चयन.
राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में जोगपाल पत्थलगांव से चार खिलाड़ियों का चयन.
राज्य स्तरीय कुश्ती साले क्रीडा प्रतियोगिता दिनांक 1 सितंबर से 4 सितंबर के बीच जांजगीर चांपा में और आयोजित हुआ था जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव के चार खिलाड़ियों का कुश्ती में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है जोगपाल स्कूल से 12 बच्चे कुश्ती में राज स्तर प्रतियोगिता शामिल हुए थे जिसमें चार गोल्ड तीन सिल्वर दो कांस्य पदक जीतकर अपने संभाग तथा जिला स्कूल का नाम रोशन किए पिछले बार की भांति इस बार भी जोगपाल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपना खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन से सब का दिल जीत लिया है जिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है भास्कर पाठक. प्रकाश यादव. देवराज. इसराज सिंह भाटिया इत्यादि. भास्कर पाठक पिछले साल के भांति इस साल भी गोल्ड मेडल लाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन को बरकरार रखें हैं। भास्कर पाठक पिछले साल भी राज्य स्तर में गोल्ड मेडल लाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना जगह बनाए थे इन चार खिलाड़ियों ने अपने संभाग जिला और स्कूल का नाम रोशन करते हुए अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किए हैं जोगपाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शरणजीत सिंह भाटिया इन बच्चों को मनोबल बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य के कामना किया तथा जोगपाल के प्राचार्य आर्य भी इन खिलाड़ियों को बधाई दिए और उनके उज्जवल भविष्य के कामना किया जोगपाल के खेल मास्टर संतोष उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ भी इन बच्चों को उज्जवल भविष्य के कामना किया। इसके उपरांत 9 सितंबर को संभाग एथलेटिक्स प्रतियोगिता विश्रामपुर में आयोजित हुआ था जिसमें जोगपाल के 07बच्चों ने राज्य स्तर में चयन हुआ है परमजीत कौर भाटिया (हैमर थ्रो) मालिनी सिंह( हैमर थ्रो) आदिति अगरवाल( हैमर थ्रो) हर्ष नायक (200 मी) प्रकाश यादव( गोला फेक) मयंक बैरिया( 110 मी) कुशन वीर सिंह (200 मीटर) (लंबी कूद) में चयन हुआ है।