Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर में मनाया जाएगा वजन त्यौहार, बच्चों के पोषण माप का होगा सत्यापन

जशपुर, 11 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार, जिला जशपुर में 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के पोषण स्तर के आंकलन के लिए 12 से 23 सितम्बर तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में ‘वजन त्यौहार’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 76,000 से अधिक बच्चों का वजन लिया जाएगा और कुपोषण की स्थिति की पहचान की जाएगी।

कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्राम और वार्ड स्तरीय दलों का गठन किया जाएगा, जो बच्चों का वजन, ऊंचाई और लंबाई मापेंगे। इसके बाद यह आंकड़े ऑनलाइन पोर्टल wcdcg.in पर दर्ज किए जाएंगे। साथ ही, जनसामान्य को भी क्यूआर कोड का उपयोग करके अपने बच्चों का वजन दर्ज करने की सुविधा मिलेगी, जिसमें मोबाइल नंबर को यूजर आईडी के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

वजन त्यौहार की प्रमाणिकता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए यूनिसेफ, केयर, और महाविद्यालयों के सहयोग से वजन के सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!