Chhattisgarh

शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाये जाने पर विधायक गोमती की सख्ती पर दो दूकान संचालक पर निलंबन कार्यवाही

शासकीय उचित मूल्य दुकान में अनियमितता पाये जाने पर विधायक गोमती की सख्ती पर दो दूकान संचालक पर की गई कार्यवाही

neera ad Neeraj

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव -क्षेत्र के कई पंचायतो में शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालको द्वारा राशन वितरण में किये जा रहे अनियमितता की शिकायत पर पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने बीते दिनों नाराजगी व्यक्त किया था, इन मामलो में हितग्राहियों को राशन उपलब्ध कराने के साथ साथ  लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कारवाई किये जाने के निर्देश का असर होता नजर आ रहा है, पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों की निरंतर जाँच कर अनियमितताएं पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिस पर ग्राम पंचायत बुढ़ाडांड़ के संचालक को निलंबित करते हुवे उक्त दूकान को नगर पंचायत पत्थलगांव के शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 561002001 ग्रामीण विकास परिषद सहकारी समिति पत्थलगांव में संलग्न एव ग्राम पंचायत रेडे के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक को निलंबित करते हुवे उक्त दूकान को उक्त दूकान को समीप के ग्राम चिकनी पानी के शासकीय उचित मूल्य दुकान में सलग्न  किया गया है, बता दे की बीते दिनों भारी संख्या में दोनों ही पंचायत  के सैकड़ो हितग्राहियों ने पत्थलगांव विधायक निवास कार्यालय पहुंचकर राशन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक गोमती साय ने उक्त मामलो को गंभीरता से लेते हुवे सम्बन्धित अधिकारियो को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए थेneeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!