
पत्थलगाँव।पत्थलगाँव, पाकरगाँव ,लैलूंगा स्थित अघोर जनसेवा अभेद आश्रम पीठ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनन्य दिवस पर्व का आयोजन किया गया। पर्व के दौरान आश्रम प्रांगण में मेडिकल कैंप, भंडारा एवं जरूरतमंदों के लिए गरम कपड़ों व कंबलों का वितरण किया गया।

जनसेवा की इस श्रृंखला में श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल (एजी) पत्थलगाँव द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श व औषधियां प्रदान की गईं।स्वास्थ्य शिविर में 1560 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं दवाइयों का वितरण पूर्णत: निशुल्क किया गया।

शिविर में एजी हॉस्पिटल के आठ चिकित्सकों की टीम ने निरंतर सेवा प्रदान कर जनकल्याण की मिसाल प्रस्तुत की।इसके साथ ही अघोर आश्रम द्वारा कुल 3400 लोगों को गरम कंबलों का वितरण किया गया। जनसेवा से ओतप्रोत इस आयोजन में हजारों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय वातावरण बना रहा।

यह अनन्य दिवस पर्व परम पूज्य कपालिक धर्म रक्षित रामजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

आयोजन में एजी हॉस्पिटल एवं गुरुकुल कॉलेज के संचालक टिकेश्वर यादव, शिशिर सिंह, परमानंद पटनायक, अजय चौधरी, चक्रधर सिंह सिदार, ट्विंकल भाटिया, डॉ. धरमसाय पैंकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु एवं भक्तगण पूर्ण समर्पण के साथ उपस्थित रहे।

अघोर जनसेवा अभेद आश्रम पीठ द्वारा वर्षों से चल रही सेवाओं व सामाजिक गतिविधियों की इस कड़ी को ग्रामीण व क्षेत्रीय समाज ने सराहा एवं इसे सामाजिक सद्भाव का सार्थक उदाहरण बताया।

