
पत्थलगांव। पत्थलगांव स्थित शेखरपुर औघड़ आश्रम एवं मां काली मंदिर परिसर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मां काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना दिवस का आयोजन भक्ति एवं श्रद्धा के वातावरण में संपन्न होगा। यह आयोजन 19 व 20 जनवरी 2026 को दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।

भक्तजन पूरे समर्पण और उत्साह के साथ आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।कार्यक्रम के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी रविवार को आश्रम परिसर व आसपास के क्षेत्रों में भक्तों द्वारा श्रमदान कर साफ़-सफाई का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 19 जनवरी सोमवार प्रातः 9:00 बजे से 24 घंटे के लिए अघोरान्नाम महामंत्र का अखंड जाप आरंभ होगा, जिसका समापन 20 जनवरी मंगलवार सुबह 9:00 बजे किया जाएगा।

समापन के पश्चात हवन-पूजन, आरती एवं औघड़ परंपरा से जुड़े सफल योनि नामक आध्यात्मिक ग्रंथ का सामूहिक पाठ आयोजित होगा। दोपहर 12 बजे भंडारा एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं दोपहर 2 बजे अतिथियों का स्वागत-सम्मान एवं आशीर्वचन कार्यक्रम रखा गया है। इसी दिन संध्या को दिन हीन, निर्धन एवं जरूरतमंदों को सम्मानित अतिथियों द्वारा कंबल वितरण किया जाएगा तथा रात्रि में भजन-कीर्तन एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन दो दिनों तक आश्रम परिसर में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिकता की गंगा अविरल प्रवाहित होती रहेगी।कार्यक्रम की जानकारी शेखरपुर औघड़ बाबा आश्रम के संचालक संतोष बाबा द्वारा दी गई है।
