Chhattisgarh

Kota-updete:-जुलूसे मोहम्मदी_कोटा मुस्लिम समाज ने की तैयारी_ सोमवार_16-सितम्बर सुबह 10-बजे से पूरे कोटा-नगर में करेगी भ्रमण।

*Kota-updete:-जुलूसे मोहम्मदी_कोटा मुस्लिम समाज ने की तैयारी_ सोमवार_16-सितम्बर सुबह 10-बजे से पूरे कोटा-नगर में करेगी भ्रमण।-*

*कोटा-मुस्लिम समाज सहित कोटा से लगे आसपास के ग्रामीण इलाकों के मुस्लिम समुदाय जुलूस में होंगे शामिल।*

*जुलूसे-मोहम्मदी में हाई डीजे-साउंड सहित आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा:- मस्जिद-कमेटी-कोटा।*

*बारिश के मौसम को देखते हुए जुलुसे मोहम्मदी-छोटा भी किया जा सकता है:- मस्जिद-कमेटी-कोटा।*

Mo
*दिनांक:-15/09/2024*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-पैगंबरे-इस्लाम मोहम्मद मुस्तफा का जन्मदिवस (यौमे विलादत) 16-सितंबर दिन सोमवार को पूरे भारतवर्ष सहित पूरी दुनिया में शानो शौकत से बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी..ईद- मिलादुन्नबी के त्योहार के अवसर पर पूरी दुनिया में इस्लाम धर्म के मानने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग मोहम्मद साहब का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाते है।*

*इसी कडी में कोटा मुस्लिम-समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद-मिलादुन्नबी त्योहार के अवसर पर जुलुसे मोहम्मदी की तैयारी की गई है.. मस्जिद-कमेटी कोटा के मौजूदा अध्यक्ष बशीर बेग व कमेटी के बाकी पदाधिकारियों ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी कोटा मुस्लिम-समाज द्वारा ईद-मिलादुन्नबी त्योहार में समाज के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा…जो की सोमवार 16-सितंबर को सुबह 10-बजे कोटा की मस्जिद से निकलकर मेन रोड होते हुए बस स्टेंड महाशक्ति चौंक,जय स्तंभ नाका चौंक, मौहारखार होते हुए वापस नाका चौंक से राममंदिर-पड़ावपारा चौंक, होते हुए तहसील कार्यालय, डाकबंगला चौंक होते हुए वापस मस्जिद में समाप्त हो जाएगी...जुलूस के समापन के बाद मस्जिद कंपाउंड के अंदर मुस्लिम समाज के लोगो के लिए लंगर (भंडारे) का कार्यक्रम रखा गया है..जो की देर शाम-रात तक जारी रहेगी।*


*मुस्लिम-समाज कोटा के अध्यक्ष ने आगे बताया की जुलूस के दौरान हाई-डीजे साउंड सिस्टम सहित आतिशबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है, रास्ते में जुलुस के दौरान कोटा नगर के आमजनो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा रास्ते में जुलूस के दौरान प्रशासन के नियमो का पूरी तरह से पालन सहित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद कमेटी कोटा के नवजवान पदाधिकारी भी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे मस्जिद-कमेटी कोटा ने मुस्लिम-समाज के लोगो से अपील किया है..की रास्ते में जुलूस के स्वागत सत्कार के दौरान खाने पीने की व्यवस्था के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!