CM कार्यक्रम से पहले कोतबा मंडल में गुटबाजी का बवाल!

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रस्तावित कोतबा दौरे से पहले भाजपा कोतबा मंडल में भीतरी खींचतान तेज हो गई है।बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं ने कोतबा मंडल अध्यक्ष जागेश्वर यादव और महामंत्री सांवरिया अग्रवाल पर मनमानी, भेदभाव और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के आरोप लगाए हैं।

सूत्र बताते हैं कार्यक्रम की तैयारियों के दौरान सूचना वितरण व सहभागिता को लेकर कई पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने जिला नेतृत्व को औपचारिक शिकायत की। आरोप है कि जानकारी चयनित लोगों तक सीमित रही, जिससे वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता अलग-थलग महसूस कर रहे हैं। खबर है कि शिकायत में सुरेश अग्रवाल, सुदर्शन पटेल, विजय कुमार शर्मा, श्रीमती शकीला कंवर, जयशंकर झांप, अमृत साय, टेपसिंह और रामकुमार साहू समेत कई कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *