Kota-Updete:-13-किलोग्राम गांजे के साथ 04-गांजा तस्कर बेलगहना पुलिस के हत्थे फिर से चढ़े।

650000/₹ के गांजा सहित 841250/₹ की संपत्ति-जप्त चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही।

*कोटा/बेलगहना:-अवैध नशे के कारोबारियों पर खाकी का प्रहार अभियान जारी है..22-जनवरी को बेलगहना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा की ओर से कुछ लोग मोटर सायकल में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे है उक्त सूचना पर बेलगहना चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक हेमंत सिंह ने पुलिस के उच्च-अधिकारियों को अवगत कराने के बाद वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा निर्देश में बेलगहना पुलिस ने एक टीम गठित करते हुए बेलगहना कोटा मार्ग के ग्राम-पंडरापथरा में घेराबंदी करते हुए संदिग्धों की जांच पड़ताल में जुट गई।

इस दौरान कोटा की ओर से दो मोटरसायकल में सवार तीन पुरुष एवं एक महिला को घेराबंदी कर लोरमी क्षेत्र के रहने वाले गजेन्द्र कुमार खत्री/पिता तेजमल खत्री उम्र 38 वर्ष निवासी 82-गर्जरो का मोहल्ला झुलेलाल मंदिर के पास सांगानेर थाना सांगानेर जिला-जयपुर (राजस्थान) हाल मुकाम श्रीधर टेन्ट हाउस के पास नहर रोड लोरमी थाना लोरमी जिला-मुंगेली छ.ग. 2-नीरज उर्फ मोन्टू/पिता मानिकदास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुद्वारा चौक बस स्टेण्ड राम्हेपुर लोरमी थाना लोरमी जिला-मुंगेली छ.ग.. 3-मंगलू राम साहू/पिता छोटेलाल साहू उम्र 32 वर्ष साकिन डिण्डौल-थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग. 4-श्रीमती सरस्वती/पति मंगलुराम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन डिण्डौल थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग.को मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया उक्त आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपियों के संयुक्त कब्जे से मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 13 किलोग्राम कीमती 650000/₹ मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल 01-होन्डा-एस-पी 125-सीसी लाल रंग की कमांक सीजी 28-पी-4671 02-मोटरसायकल होन्डा एस पी 160 सीसी लाल रंग की कमांक सीजी 28 क्यू 5616-04 नग मोबाईल नकदी रकम 1750/₹ कुल कीमती 841250/₹ जप्त कर मामले में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही करते हुये चारों आरोपियों को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है।

नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा एण्ड टू एण्ड विवेचना के निर्देश एवं अवैध रूप से अर्जित संपत्ति पर वैधानिक-कार्यवाही के निर्देश में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी गजेन्द्र कुमार खत्री द्वारा मादक पदार्थ गांजा को बलांगिर (उड़ीसा) से लाना और पकड़े गये अपने अन्य साथियो के साथ आसपास के क्षेत्रों में विकय कर घन अर्जन करना बताया गया..उक्त पूरी कार्यवाही में बेलगहना चौकी प्रभारी बेलगहना उपनिरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक अंकित जायसवाल,धीरज जायसवाल ईश्वर नेताम, कौशल बिन्झवार महिला आरक्षक गोमती पेन्द्रो की महत्वपूर्ण भूमिका रही बेलगहना पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *