ग्रामीण क्षेत्रों में जगमगाया घर-आंगन
रायपुर,
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ग्रामीण अंचलों में आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड के छोटे से ग्राम पारागांव खुर्द निवासी श्री नेमीचंद वर्मा के लिए यह योजना आर्थिक राहत और आत्मनिर्भरता का माध्यम बनी है। योजना के तहत उन्होंने अपने घर की छत पर सोलर पैनल स्थापित कराया, जिससे अब उनके परिवार को बिजली बिल की चिंता से मुक्ति मिल गई है।
श्री नेमीचंद वर्मा ने बताया कि वे संयुक्त परिवार में रहते हैं, जिसके कारण पहले बिजली की खपत अधिक थी। सामान्य दिनों में प्रतिमाह 1200 से 1800 रुपये तक तथा ग्रीष्म ऋतु में 2000 से 2200 रुपये तक का बिजली बिल आता था। योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का निर्णय लिया। सोलर पैनल स्थापना पर कुल 1 लाख 85 हजार रुपये की लागत आई, जिसमें से केंद्र सरकार द्वारा 1 लाख 8 हजार रुपये की अनुदान राशि मात्र 20 दिनों के भीतर सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई।
सोलर प्लांट स्थापित होने के बाद परिवार का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है। इससे होने वाली मासिक बचत का उपयोग वे बच्चों की शिक्षा, कृषि कार्य एवं अन्य घरेलू आवश्यकताओं में कर रहे हैं। योजना अंतर्गत स्थापित सोलर प्लांट नेट मीटरिंग के माध्यम से विद्युत ग्रिड से जुड़ा है, जिससे अतिरिक्त उत्पादित बिजली ग्रिड में आपूर्ति होने पर उपभोक्ता को अतिरिक्त आय का लाभ भी मिलता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल के रूप में सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रही है।
