जल जीवन मिशन से ग्राम भालूकोन्हा के ग्रामीण जीवन में आई खुशहाली

नल से जल ने बदली सुदूर वनांचल की तस्वीर

रायपुर, 

नल से जल ने बदली सुदूर वनांचल की तस्वीर

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम भालूकोन्हा में जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन से ग्रामीण जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आया है। कभी पेयजल संकट से जूझने वाला यह ग्राम आज हर घर में नल से शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। यह परिवर्तन न केवल बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने तक सीमित है, बल्कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य, सम्मान और जीवन स्तर में व्यापक सुधार का प्रतीक बन गया है।

पूर्व में ग्राम भालूकोन्हा में पेयजल की आपूर्ति मात्र 6 हैण्डपम्पों पर निर्भर थी। ग्रीष्म ऋतु में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश हैण्डपम्प सूख जाते थे, जिससे ग्रामीणों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ता था। शासन के जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम में पाइपलाइन विस्तार, जल स्रोतों का संरक्षण तथा हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्य में ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे योजना का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन संभव हो सका।

आज ग्राम के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इससे विशेष रूप से महिलाओं को राहत मिली है। पानी लाने में लगने वाला समय बचने से वे आजीविका, बच्चों की शिक्षा एवं पारिवारिक देखभाल पर अधिक ध्यान दे पा रही हैं। जलजनित बीमारियों में कमी आई है, जिससे ग्रामीणों का स्वास्थ्य स्तर बेहतर हुआ है। साथ ही ग्राम में स्वच्छता और समग्र जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन देखा जा रहा है। जल जीवन मिशन ने ग्राम भालूकोन्हा को आत्मनिर्भर, स्वस्थ और सशक्त बनाने की दिशा में मजबूत नींव रखी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *