निगम, मंडल आयोग अध्यक्ष की सहमति के खबर के बीच संघ के पदाधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम समेत चार मंत्रियों को बैठक से सियासी हलचल

MO NO- 9340278996,9406168350
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी पदाधिकारियों में सहमति बनने के खबर के बीच बुधवार को संघ के पदाधिकारियों के साथ डेप्युटी सीएम विजय शर्मा कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल और ओपी चौधरी की मुलाकात ने सियासी अटकलें तेज कर दी हैं। बिना काफिला ,सुरक्षा के ही सभी लोग अचानक ही संघ के राजधानी रायपुर के रोहिणी पुरम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंच गए। वहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की उपस्थित थे।बैठक में क्या तय हुआ इसे लेकर कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है । खबर है कि निगम-मंडलों, बोर्ड और आयोग में नियुक्तियां दो चरणों में होगी। पहली लिस्ट में 16 नामों पर सहमति बनी है। ये लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। वहीं दूसरी लिस्ट नगरीय निकाय चुनाव के बाद आने की संभावना बीजेपी नेताओं ने जताई है।