धान विक्रय और समय पर भुगतान से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास

समर्थन मूल्य पर की जा रही सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी धान खरीदी व्यवस्था से किसानों को धान बेचने में उपार्जन केन्द्रों में बेहतर सुविधा सुलभ हुई है। इससे किसानों का भरोसा मजबूत हुआ है। सक्ती जिले के नगर पंचायत आमदी के किसान श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में शासन की व्यवस्था का लाभ उठाते हुए बिना किसी परेशानी के अपनी उपज का विक्रय किया।

    चार एकड़ कृषि भूमि के स्वामी श्री पटेल ने इस वर्ष 82.40 क्विंटल धान का उत्पादन किया, जिसे उन्होंने आमदी धान उपार्जन केन्द्र में बेचा। श्री पटेल के अनुसार टोकन प्रणाली, तौल, गुणवत्ता परीक्षण एवं भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह सुव्यवस्थित और समयबद्ध रही, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। श्री पटेल का कहना है कि समर्थन मूल्य, पारदर्शी व्यवस्था और समय पर भुगतान से किसानों का आत्मविश्वास बढ़ा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *