BSP-Updete:-सेंट-ज़ेवियर्स हाईस्कूल व्यापार बिहार बिलासपुर में 77-वा गणतंत्र-दिवस समारोह संपन्न हुआ।-

कर्नल जे.जे.जेम्स ने अनुशासन और मजबूत मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र का सैनिक बताया।**आचार्य डॉ.गिरधर शर्मा ने अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह ज़फ़र की मार्मिक-शायरी का पाठ भी किया।**पद्मश्री सम्मानित पं.रामलाल बरेठ सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल की सराहना की।

*ज्ञानी सोहन सिंह खालसा ने सभी के प्रति सम्मान-मानव सेवा और शक्ति के उपयोग पर बल दिया।

वही हाफ़िज़ ज़ाहिर क़ादरी आगा साहब ने साम्प्रदायिक सौहार्द मानवता से प्रेम-गरीबों के अधिकारों की रक्षा सहित भारतीय होने पर गर्व व्यक्त किया।**दिनांक:-29/01/2026**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।

*कोटा/बिलासपुर:-सेंट-ज़ेवियर्स हाई स्कूल व्यापार विहार बिलासपुर में 77-वाँ गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षौल्लास के साथ देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच मनाया गया..इस दौरान कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों-अभिभावक गण स्कूल के शिक्षकों-विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को यादगार बनाया गया..26 जनवरी के पूरे कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्राचार्य जे.एस.हुंडल,उप-प्राचार्या श्रीमती रंजना बहादुर एवं प्रधानध्यापिका श्रीमती ए.ललिता की देखरेख में आयोजित हुआ..गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री से सम्मानित पं. रामलाल बरेठ थे, विशिष्ट-अतिथि के रूप में कर्नल जे.जे. लाल तथा सम्मानित अतिथि आचार्य डॉ. गिरधर शर्मा (भागवत भूषण) रहे..साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों में सेंट्रल गुरुद्वारा, बिलासपुर से ज्ञानी सोहन सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. रेव.टी.एन. बार्डे के साथ सुन्नी हुसैनी मस्जिद तैयबा चौक के इमाम हाफ़िज़ ज़ाहिर क़ादरी आगा साहब शामिल हुए।**कार्यक्रम की शुरुवात पारंपरिक स्वागत एवं बैज-अलंकरण से हुआ जिसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा महान नेताओं को पुष्प अर्पित किए गए “वैष्णव जन तो” के सुमधुर गायन ने वातावरण को शांत और देशभक्ति-मय बना दिया..देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया, ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया..अनुशासित परेड निरीक्षण एवं प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों की अनुशासन-प्रियता और टीमवर्क को दर्शाया..सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए..गैलीलियो हाउस द्वारा समूह गीत “ओ देश मेरे” मॉन्टेसरी एवं प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के नृत्य तथा कलाम हाउस-आइंस्टीन हाउस और न्यूटन हाउस के देशभक्ति समूह गीतों ने दर्शकों का मनमोह लिया, विद्यार्थियों प्रशंसा-अवंतिका राव एवं शमामा हुसैन के अंग्रेज़ी भाषणों ने आत्मविश्वास और वाक्पटुता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।**कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा एवं 37 वर्षों तक देश की आर्मी में सेवा देने वाले कर्नल जे.जे.जेम्स ने नैतिक चरित्र-अनुशासन और मजबूत मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र का सैनिक बताया..उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूहों को 77-वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं..आचार्य डॉ. गिरधर शर्मा ने साम्प्रदायिक सद्भाव का महत्व बताते हुए कहा कि सभी भारतीय भारत माता की संतान हैं..उन्होंने अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह ज़फ़र की मार्मिक शायरी का पाठ भी किया..जो त्याग और देशभक्ति की भावना को प्रतिबिंबित करती है..कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पद्मश्री सम्मानित पं. रामलाल बरेठ (रायगढ़ घराना कथक) ने नगर में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु सेंट ज़ेवियर्स हाई स्कूल की सराहना की और इस समारोह का हिस्सा बनने पर गर्व व्यक्त किया..डॉ. रेव.टी.एन. बार्डे ने “विविधता में एकता” और साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रकाश डालते हुए गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध पंक्ति “जहाँ मन भय से मुक्त हो और मस्तक गर्व से ऊँचा हो” उद्धृत की ज्ञानी सोहन सिंह खालसा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए नैतिक मूल्यों, सभी के प्रति सम्मान-मानवता की सेवा और शक्ति के जिम्मेदार उपयोग पर बल दिया, वही हाफ़िज़ ज़ाहिर क़ादरी आगा साहब ने साम्प्रदायिक-सौहार्द, मानवता से प्रेम और गरीबों के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हुए भारतीय होने पर गर्व व्यक्त किया..कार्यक्रम में अंग्रेज़ी वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान पौधे, शॉल एवं श्रीफल भेंट करते हुए मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ..जिसने सभी को देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना से प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *