सीआरपीएफ भर्ती में 35 स्थानीय युवाओं का चयन
रायपुर,

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिला प्रशासन सुकमा द्वारा संचालित “सक्षम कोचिंग” युवाओं के लिए सरकारी सेवा में सफलता का सशक्त माध्यम बन रही है। कलेक्टर श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में संचालित सीआरपीएफ विशेष बैच के 35 स्थानीय युवाओं ने आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि को उस समय विशेष गौरव मिला, जब 24 जनवरी 2026 को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। चयनित युवाओं की जॉइनिंग 23 फरवरी 2026 को उप महानिरीक्षक कार्यालय, बिलासपुर में होगी। गुरुवार को सभी चयनित अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर श्री अमित कुमार से भेंट की। कलेक्टर ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने कठिन परिश्रम से यह सफलता अर्जित की है। प्रशिक्षण उपरांत पूरी निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ देश की सेवा करें। जिला प्रशासन भविष्य में भी हरसंभव सहयोग के लिए आपके साथ रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर से 21 नवंबर 2025 तक सक्षम कोचिंग के अंतर्गत नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण कक्षाएं संचालित की गईं। विगत आठ माह में सक्षम कोचिंग से विभिन्न परीक्षाओं में कुल 56 युवाओं का चयन हुआ है, जबकि सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 7 प्रतिभागियों ने सफलता प्राप्त की है।
प्रशासन द्वारा वर्तमान में व्यापम एवं सीजीपीएससी की निःशुल्क कक्षाएं संचालित की जा रही हैं तथा 2 फरवरी 2026 से ‘बस्तर फाइटर्स‘ के लिए विशेष बैच प्रारंभ किया जाएगा। युवाओं को निःशुल्क कोचिंग, डिजिटल लाइब्रेरी, वाई-फाई एवं हॉस्टल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
