सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार, पत्थलगांव में “खेलो और सीखो” वार्षिक खेल उत्सव  2026 का भव्य समापन।

पिछले चार दिनों से चलने वाला वार्षिक खेल उत्सव बहुत ही रोमांचक रहा। मुख्य अतिथि के सम्मान में आकर्षक स्वागत नाच प्रस्तुत किया गया। लगभग छः सौ विद्यार्थियों ने ऐरोबिक डांस प्रस्तुत किए जो कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा। सेंट जेवियर्स मैदान के लिए यह एक ऐतिहासिक घटना रही।पूरा विद्यालय को चार दलों में विभाजित किया गया था- बुल्के, लीवंस, लोयोला और जेवियर दल।

इन्हीं चार दलों के बीच ही पूरा खेल सम्पन्न हुआ।विद्यार्थियों में खूब उत्साह और जोश दिखा। सभी दौड़  प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी को व्यक्तिगत पदक से सम्मानित किया गया। दलीय खेल जैसे फुटबॉल, खो खो, और कबड्डी के लिए दल को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

लोयोला दल ओवर ऑल चैंपियन का ट्रॉफी अपने नाम में करने के लिए सफल रहा।

अनुशासन का ट्रॉफी जेवियर दल को दिया गया।डॉ नीलम केरकेट्टा, सहा. प्रोफेसर, शा. नवीन महाविद्यालय बागबहार इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को सेहत ठीक रखने के लिए खेल को ज़रूरी बताया। छोटी उम्र से खेल के प्रति रुचि रखने से खेल में कैरियर बन सकता है।

विद्यार्थियों को नशापान से दूर रहने की सलाह दी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा बी टी आई की प्राचार्या सिस्टर कुसुम, सर दयाल लकड़ा, सर तिवारी एक्का, सर ब्लासियूस टोप्पो उपस्थित और कई अभिभावक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *