प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी का ससुराल है..मस्जिद पारा..टैंकरों से बुझ रही वार्ड-वासियों की प्यास…वार्डवासी लगा रहे गुहार।**पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी..घोंघा जलाशय से नगर में पानी पहुंचने की योजना ठप्प।

दिनांक:-12/06/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:- छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कोटा पीपरतराई में एक कार्यक्रम के दौरान 25 करोड़ की लागत से घोंघा जलाशय से कोटा नगर की प्यास बुझाए जाने की योजना की घोषणा की गई थी..राशि भी स्वीकृत हो चुकी थी, कार्य शुरू भी हो चुका था 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई..कांग्रेस सत्ता में पूरे 05-वर्ष रही..2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिरव सत्ता में आ गई..पर योजना अब तक लंबित हैं..?

पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब तक जारी है..?सड़के गलियों को खोदकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब भी जारी है..बिलासपुर के खोदापुर के बाद अब कोटा को भी खोदापुर बनाया जा रहा है..?पानी घरों तक पहुंचे न पहुंचे पर पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदारों को भुगतान बराबर से हो रहा है..% नगर के लोग भले ही इस भीषण गर्मी में प्यासे मर रहे हो।**प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के ससुराल वाला वार्ड भी भीषण जलसंकट से जूझ रहा:–**गर्मी हर साल आती है पिछले वर्ष भी काफी गर्मी थी..बोर पिछले वर्ष भी सूखा था..?मोटर पिछले वर्ष भी जला होगा..?पर पानी को लेकर इतनी विकराल समस्या नहीं थी..?जो इस वर्ष हुआ है..?क्या कारण है..? ये तो विशेषज्ञ ही बता सकते हैं..?

पीएचई विभाग द्वारा अलग अलग वार्डो में 400 फिट खोदने के बाद भी बोर में पानी नहीं आया..?वार्ड नंबर 06 बिलासपुर रोड में एकमात्र बोर से ही कोटा नगर की प्यास बुझाई जा रही है..?वो भी कब तक..? ये अभी विकल्प है..?परमानेंट हल नहीं है..? वार्ड नंबर 02/03 पड़ावपारा गर्मी महीने में पानी को लेकर अक्सर त्राहिमाम मचा रहता था पर वहा की व्यवस्था बनाई गई आज वहा पर समस्या नहीं के बरोबर है वार्ड नंबर 05/09/10/ सहित वार्ड क्रमांक 12 के आमापारा मस्जिदपारा में पहली बार घरों के बोर घरों के नल सब पूरी तरह से सुख चुके हैं..?

जहां पर सुबह से शाम/रात तक वार्डवासी बच्चे बड़े बुजुर्ग महिलाएं टैंकरों से पानी भर भर के हालांकन है..? पाठकों को बताते चले कि वार्ड क्रमांक 12-मस्जिद पारा में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री माननीय अरुण साव जी का ससुराल भी है..?उसके बाद भी पानी को लेकर वार्ड नंबर 12 में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है..?**ट्रिपल इंजन की सरकार में ईंधन की कमी के साथ शॉट सर्किट ज्यादा:–**कोटा नगर पंचायत में बीजेपी का ये तीसरा कार्यकाल है..जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष सहित बीजेपी-पार्षदों की संख्या कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा है..विपक्षी दल कांग्रेस के पिछली बार की तुलना में 02 पार्षद और कम हो गए..वर्तमान नगर पंचायत में कांग्रेस के 03 पार्षद ही प्रतिनिधित्व कर रहे है..वो भी विपक्षी दल की भूमिका में कम सत्ताधारी दल के साथ सहयोग-समन्वय बनाकर ज्यादा चल रहे है..करे भी क्या पांच साल उनको भी अपने वार्ड में विकास कार्य करवाना है..?

कांग्रेस का संगठन बीच बीच में धरना प्रदर्शन आंदोलन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है..वही दूसरी ओर सत्ताधारी दल बीजेपी की कोटा नगर पंचायत सहित प्रदेश में सरकार है केंद्र में सरकार है..एक प्रकार से ट्रिपल इंजन की सरकार है..पर वर्तमान परिस्थिति में कोटा नगर पंचायत के तीसरे कार्यकाल में ट्रिपल इंजन के इंजन में ईंधन की कमी के साथ इंजन में भी आवाज आने लगी है..मौजूदा समय इलेक्ट्रिक इंजन का है, कोयले के भाप..? या फिर डीजल इंजन का नहीं है..?

बावजूद उसके बीच बीच में शॉट सर्किट होते रहता है, इस बीच मेंटेनेंस के कार्य भी होते रहते है, पर अधिकांश शॉट सर्किट से कोटा नगर के आमजन सहित जनप्रतिनिधि भी हलाकान हो रहे है।**पर्यावरण दिवस पर निकली रैली नगर के अधिकांश तालाब सूखे:–**वही पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण को लेकर कोटा नगर तख्तियां फ्लेक्स लेकर पर्यावरण दिवस पर जागरूकता रैली सहित उद्बोधन फोटो सेशन सहित एक बार पुनः से मां के नाम पेड़ लगाने की बात कही गई..पिछले बरसात में कोटा नगर के जय स्तंभ नाका चौंक से कोटा नगर पंचायत के बीच डिवाइडर के बीच मां के नाम से पौधे लगाकर फोटोसेशन कराकर बारिश के पानी के भरोसे छोड़ दिया गया..?

अधिकांश पौधे पानी और सुरक्षा के अभाव में पेड़ नहीं बन पाए और वहीं दम तोड़ दिया..? उसी प्रकार से कोटा नगर के तालाब भी पूरी तरह से सुख चुके हैं, कोटसागर तालाब-बंधिया तालाब फिरंगीपारा में ही थोड़ा बहुत पानी दिखाई देता है.. उसके अलावा अमृत सागर, बेल्हा तालाब लाखों रुपए के टेंडर से धौराभाटा तालाब का गहरीकरण सौंदर्यी करण का कार्य जारी है वही कोटा के एक प्रशासनिक अधिकारी के प्रशासनिक क्षमता से साफ सफाई के गहरीकरण हुए बंधवा तालाब में एक बार पुनः से जलकुंभी सहित अन्य गंदगी पसर चुकी है..? तालाब का गंदा पानी बाहर तो करवा दिया गया है..पर गंदगी जस की तस पसरी हुई है..वही सिंघी तालाब भी पूरी तरह से सुख चुका है..? फिरंगीपारा का एक और तालाब जहां पानी तो कम हो चुका पर चारों तरफ शराब के बोतल सहित पानी पाउच डिस्पोजल बिखरे पड़े हैं।

*नगर पंचायत अध्यक्ष ने क्या कहा:—इस विषय पर नगर पंचायत कोटा की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू ने नगर के जलसंकट को देखते हुए नगर वासियों से जल संरक्षण की अपील की गई है…मानसून के सक्रिय हॉट ही कुछ समय बाद भू- जलस्तर बढ़ने से समस्या में कमी आ जाएगी..बाकी जिन वार्डो में जलसंकट ज्यादा गहराया हुआ है वहा पानी के टैंकर नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी के सतत् प्रयास से पहुंचाए जा रहे हैं।**बीजेपी के वरिष्ट नेता व वार्ड नंबर 09 के वर्तमान पार्षद वेंकटलाल अग्रवाल ने नगर में उत्पन्न हुए जलसंकट का दोषारोपण प्रशासनिक अधिकारियों को ठहराया..सालो से 25 करोड़ की योजना का पूरा न होना प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है..जिसके कारण नगर की जनता जनार्दन पानी को लेकर त्राहिमाम कर रही है..इस मामले की जांच के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा।*