Chhattisgarh

बिषय बाध्यता का विलोप विध्यार्थियों के साथ धोखा शिक्षा गुणवत्ता समाप्त करने वाला नियम समाप्त हो* : रायपुर 

बिषय बाध्यता का विलोप विध्यार्थियों के साथ धोखा शिक्षा गुणवत्ता समाप्त करने वाला नियम समाप्त हो* : रायपुर 

प्रदेश मे शिक्षक नेता ऋषि राजपूत के द्वारा विषयबाध्यता जल्द लागू करने की मांग सरकार से की गयी है ,,ज्ञात हो की प्रदेश मे 11जुलाई 2023 को शासकीय मिडिल स्कूलों मे पदोन्नति और सीधी भर्ती मे विषय बाध्यता को समाप्त कर दिया गया ,ऋषि राजपूत ने कहा कि यह नियम शिक्षा गुणवत्ता को समाप्त करने वाला है ,,यह राजपत्र शंसोधन आरटीई ,(शिक्षा के अधिकार कानून 2009)और एनसीटी ई के रूल्स रेगुलेशन के खिलाफ है शिक्षा के अधिकार कानून मे गचणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु विषयवार शिक्षक का प्रावधान है किंतु छत्तीसगढ प्रदेश मे इसके खिलाफ नियम पूर्व सरकार के समय आया ,,प्रश्न यह उठता है कि आज राज्य सरकार शिक्षा गुणवत्ता हेतु अनेक प्रयास कर रही नव प्रयोग विषय ट्रेनिग करवा रही किंतु विषय बाध्यता को जो सबसे जरूरी है लागू करने मे आखिर देरी क्यो हो रही ,,जबकी प्रदेश के शासकीय मिडिल स्कूल मे प्रदेश के गरीब ,पिछडे ,आदिवासी किसान के बच्चे पढ़ रहे हैं जिंहें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है ,,दूसरे विषय का शिक्षक अन्य विषय को बिना योग्यता कितने अच्छे से पढाएगा समझा जा सकता है ,श्री राजपूत ने सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!