*Kota-updete:- वीकेंड पर “उनके नशे की धुन पर” मदहोश रसूखदार नाबालिग बालिग युवक-युवतियां देर रात तक थिरकते है।-
शराब के नशे में मदहोश बाइक-कार वाहनों से फर्राटे भरने वाले युवक-युवतियां आपत्तिजनक-टिप्पणी करने से भी नही चूकते।
*बीते-रविवार 24-केरेट होटल के सामने युवक युवतियां के दो-ग्रुपो में लड़ाई के बाद चाकूबाजी की घटना घटित।
कोटा सहित कोटा से लगे ढाबों-रेस्टोरेंट रिजार्ट में देर रात रसूखदार लोगो की शराब-शबाब की चलती है जुगलबंदी…खाकी की खामोशी समझ से परे।
दिनांक:-24/09/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:कोटा के कोरीडैम-घोंघा जलाशय सहित कोटा से लगे शिवतराई पटैता अचानकमार के जंगलों में वीकेंड में बिलासपुर सहित आसपास के इलाको के सभ्य परिवारों के लोगो जिसमे की प्राइवेट सहित शासकीय लोग एक पर्यटक के रूप में कोटा पहुंचते हैं.. पर्यटन-स्थल के रूप में विकसित हो रहे कोटा में पर्यटको की आवाजाही पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ती जा रही है.. खासकर बरसात के समय वेस्ट-वियर शुरू होने के बाद से काफी संख्या में लोग शहरो से कोटा की तरफ आने लगे है..डैम से लगे इलाको में ढाबों सर्वसुविधा-युक्त रेस्टोरेंट रिजार्ट के खुल जानें से पहले की अपेक्षा पर्यटको की संख्या काफी बढ़ी है।
*असामजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने लगा:-
*पर पिछले कुछ समय से पर्यटन स्थल के रूप में जाने जाना वाला कोटा के डैम-इलाको में पर्यटकों के साथ असामाजिक-तत्वों का जमावड़ा होने लगा है, शराब के नशे में मदहोश बालिग नाबालिग आवारागर्दी करते हुए युवक युवतियां 2-व्हीलर वाहनों 4-व्हीलर वाहनों में फर्राटे मारते हुए सड़को पर दिखाई देते है, नशे में मदहोश लोगो द्वारा कई बार सभ्य परिवारों के लोगो पर आपत्तिजनक शब्दो से टिप्पणी भी कर दी जाती है,जिससे कई बार उन परिवारों को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है..कुछ नाबालिग युवक तो ग्रुपों में शराब के नशे में मदहोश एक दूसरे को मारने-मरने पर उतारू हो जाते हैं।*
*दो-ग्रुपों के बीच चाकूबाजी की घटना घटित:-*
*बीते रविवार को ही शाम के समय 24 केरेट होटल मौहारखार के सामने कुछ युवकों युवतीयो के दो ग्रुपो के बीच किसी बात को लेकर आपस में मामूली नोकझोंक हो गई..अचानक से वो नोकझोंक बड़ी लड़ाई में तब्दील होकर गैंग ऑफ-वासेपुर की तर्ज पर खुलेआम बीच सड़क चाकूबाजी में तब्दील हो गई इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया..?जिसे की कोटा हॉस्पिटल लाया गया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उस युवक को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया पूरे..इस पूरे घटनाक्रम का विवरण सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो की इस समय सोशल-मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है..इस पूरे मामले में आरोपी कौन थे..?कहा के थे..?किस बात को लेकर चाकूबाजी हुई.? मामले में आरोपियों को कोटा-पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है..?या नही..? पुलिस विभाग की तरफ से मीडिया को कोई अब तक कोई जानकार नही दी गई है।*
*नाका-चौंक छोड़ फॉरेस्ट-बेरियर में पुलिस चेकिंग जारी:-
*शनिवार-रविवार वीकेंड के दौरान कोटा-पुलिस की पेट्रोलिंग-गाड़ी डैम के इलाको पर पेट्रोलिंग करती रहती है..और हाल के दिनों में कोटा पुलिस नाका चौंक छोड़कर शाम को 07-बजे के करीब पुलिस-विभाग की पेट्रोलिंग-गाड़ी बेलगहना रोड फारेस्ट विभाग के बेरियर के पास खड़े होकर आने जाने वाले वाहनों की जांच करती दिखाई देती है..साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी कर रही है..बावजूद रविवार को चाकूबाजी की घटना मौहारखार में हो जाती है।*
*ढाबो-रेस्टोरेंट-रिसार्ट पर देर रात तक रसूखदारो की बेचलर पार्टी जारी:-*
*पर्यटन के रूप में विकसित हो रहे कोटा में इन दिनों शनिवार/रविवार को वीकेंड पर सभ्य-परिवार के लोगो के साथ-साथ रसूखदार लोगो के नई जेनरेशन जो की “उनके नशे के गाने की धुन पर नाचते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती है..नशाखोरो/हुक्के के समानों के साथ शराब/शबाब/को लेकर कोटा सहित कोटा से लगे ढाबों/रिसार्ट/रेस्टोरेंट में देर रात तक मौजमस्ती करते नजर आते हैं..देर रात तक चलने वाले इन ढाबों-रेस्टोरेंट रिसार्ट पर पुलिस विभाग की नजर क्यों नही पड़ती.? देर रात तक इन जगहों पर रसूखदार नशाखोर लोगो की पूरी जमात मदहोश रहती है.? बिलासपुर शहर में हुक्का बार बंद होने के बाद से वीकेंड पर नशाखोरो की पूरी जमात आपको कोटा के इलाको में दिखाई देगी।
*वन-विभाग साइन बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त:-
*शनिवार रविवार वीकेंड पर कोरिडेम के हरियाली जंगलों के इलाको में आपको देशी-अंग्रेजी शराब के बोतल पानी के पाउच सहित चखनो के बहुत सारे प्रोडक्ट आपको दिखाई देंगे वन विभाग व उनके अधिकारी कर्मचारी भी बेलगहना रोड के पास कोरिडेम जाने वाले रास्तों पर एक बड़ा सा बोर्ड लगाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो चुके है.. चाकूबाजी की घटना चूंकि बिलासपुर रोड पर हुई है, समय रहते अगर इन इलाको में कड़ाई नही की गई तो इन इलाको में भी कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है, इससे पूर्व कोरिडेम के इस इलाके में सड़ी गली लाशे मिल चुकी है।*
https://youtu.be/duGz9B7_tXI?si=-pooTB0w2K5_m6M1
https://youtu.be/m6Qvvoo26-w?si=mc5owY_s3UkiZN_j