Kota-updete:-देर रात सड़क पर बैठे आवारा-पशुओ के गले में रेडियम पट्टी पहनाया गया कोटा तहसीलदार रहे मौजूद।-
खराब-सड़क व सड़को पर बैठे आवारा पशुओं के बारे में हाईकोर्ट ने आज तल्ख टिप्पणी की थी।
दिनांक:-24/09/2024
मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
करगीरोड-कोटा:-आवारा पशुओं व खराब सड़को को लेकर हाईकोर्ट के आज कड़े रुख व मुख्य सचिव से जवाब तलब के बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी देर रात सड़को पर दिखाई दिए खराब सड़क कब तक बनेंगे इसकी आधिकारिक जानकारी तो प्राप्त नही हुई है। आवारा मवेशियों को लेकर कोटा तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू के नेतृत्व में सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओ के गले में पशु विभाग-नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ कोटवारों की टीम के साथ कोटा नगर सहित आसपास के लगभग 250-आवारा पशुओ के गले में रेडियम बेल्ट पहनाया गया.
..पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगने से पशुओं सहित आमजन भी दुर्घटना का शिकार होने से बच सकेंगे..तहसीलदार कोटा ने बताया की ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।