*क्रमोन्नति व वेतन विसंगति का मुद्दा पहुंचा मुख्यमंत्री के पास, फेडरेशन जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वेतन विसंगति व क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग*
जशपुर 25 सितंबर 2024
क्रमोन्नति का मुद्दा छत्तीसगढ़ के शिक्षकों के बीच गरमाया हुआ है। अब ये मुद्दा मुख्यमंत्री के पास भी पहुंच गया है। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने व मोदी की गारंटी के तहत क्रमोन्नत वेतनमान दिये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।
जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वेतन विसंगति व क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की बातों को गंभीरता से सुना और शिक्षक हित में फैसला लेने की बात कही। अजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि क्रमोन्नति और वेतन विसंगति दोनों मुद्दे से शिक्षकों का बड़ा वर्ग प्रभावित हो रहा है। करीब एक लाख शिक्षकों को क्रमोन्नति की मांग से वंचित रखा गया है। पूर्ववर्ती सरकार ने भी उनकी इन मांगों को नजरअंदाज किया।
लेकिन मोदी की गारंटी पर शिक्षकों को भरोसा है। अजय गुप्ता ने बताया कि मोदी की गारंटी में वेतन विसंगति दूर करने या क्रमोन्नत वेतनमान सहित कर्मचारियों-अधिकारियों को 100 दिन के भीतर दूर करने की बात कही गयी थी। भाजपा शासन से शिक्षकों व कर्मचारियों को काफी उम्मीद है। वो अपनी मांग को लेकर कई बार मंत्री व अधिकारियों के पास जा चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया है। अजय गुप्ता की बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने सार्थक संकेत दिये हैं।