कोतबा मंडल के बूत 265 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वी जयंती मनाई गई ।
कोतबा- पंडित दीनदयाल की 108 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में तेज तर्रार मण्डल अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल की अध्यक्षता में प. दीनदयाल प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण उनके जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही वर्तमान में चल रहे सदस्यता अभियान में 105 लोगो को सदस्यता दिलाई गई। वही महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शकीला कवर ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन में लोगो के प्रति सहयोग की भावना के साथ साथ पार्टी के प्रति लगाव से सभी को सीखना चाहिए साथ ही देश के प्रति समर्पित का भाव उनकी एक अगल पहचान थी । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष साँवरिया अग्रवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष शकीला कंवर कोतबा शक्ती केन्द्र प्रभारी सुदर्शन पटेल बुथ अध्यक्ष पुन्नो दयाल बुथ महिला शक्ति हुलासो,तितू दयाल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।