जनपद पंचायत परिसर पर अतिक्रमण, शौचालय तोड़कर होटल का निर्माण जारी

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में अतिक्रमण का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद पंचायत परिसर में दुकानदारों द्वारा शासकीय ज़मीन पर पक्का निर्माण करने की होड़ मच गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि परिसर में बने शौचालय को तोड़कर वहां होटल की रसोई बना दी गई और अब पंचायत की ज़मीन पर भी लगातार निर्माण कार्य जारी है।

हालांकि तहसील कार्यालय ने इस पर रोक आदेश जारी किया है, लेकिन विडंबना यह है कि जिस जगह रोक का आदेश लागू है उसके बगल में ही पक्का अतिक्रमण बदस्तूर जारी है।हालांकि तहसील कार्यालय ने इस पर रोक आदेश जारी किया, लेकिन आरोप यह भी है कि स्टे उसी जगह लगना था जहाँ अवैध निर्माण हो रहा है, जबकि प्रशासन ने उसे छोड़कर किसी और स्थान पर स्टे ऑर्डर दे दिया।जनपद परिसर में निर्माण कर रहे व्यवसाई का दावा है कि उसने जनपद भूमि का पट्टा हासिल कर लिया है।

अब राजस्व अमला अपने ही बनाए पट्टे की आड़ में रकबे की कमी पूरी करने के लिए पंचायत भवन और शौचालय को तोड़कर कब्जा देने पर आमादा है।विशेषज्ञों का कहना है कि यह गंभीर सवाल है—पहली गलती राजस्व अमले ने पट्टा देते समय की, जब वास्तविक कब्जे से अधिक रकबा दर्शा दिया गया।दूसरी गलती अब यह है कि सरकारी भवन को तोड़कर कब्जा देने की कोशिश की जा रही है।जनपद की जमीन पर इस तरह से किए जा रहे निर्माण और राजस्व अमले की भूमिका पर अब सवाल उठने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *