

तमता। ग्रामीणों की लंबे समय से लंबित मांग आखिरकार पूरी हो गई। तमता बथानपारा में महेश यादव जी के घर से मुख्य मार्ग तक सी.सी. सड़क का निर्माण कराया जाएगा।यह संभव हो पाया है लुड़ेग तमता मंडल अध्यक्ष श्री विशाल कुमार अग्रवाल जी के सतत प्रयास और संवेदनशील नेतृत्व के कारण। उनके आवेदन पर जशपुर जिला के प्रभारी मंत्री माननीय ओ.पी. चौधरी जी ने 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है।
यह सड़क पिछले 15 वर्षों से ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। स्वीकृति मिलते ही पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अब न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि क्षेत्र का विकास भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।ग्रामीणों ने मंत्री जी के प्रति आभार जताते हुए विशेष धन्यवाद मंडल अध्यक्ष श्री विशाल अग्रवाल जी को दिया, जिनकी दूरदर्शिता और संवेदनशीलता से यह कार्य संभव हो पाया।लुड़ेग तमता मंडल के महामंत्री लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा मैं स्वयं इसी मोहल्ले का निवासी हूँ। पिछले एक दशक से यह मांग अधूरी थी। लेकिन विष्णु के सुशासन और मंडल अध्यक्ष जी की अगुवाई में यह कार्य तत्काल संभव हो सका, जिसके लिए हम सभी मोहल्लेवासी हृदय की गहराई से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।”
