शादी समारोह में बदल गया मातम में, तालाब में डूबने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर


जशपुर। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के खारढोढ़ी गांव में एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी समारोह में शामिल होने आई दो रिश्ते की बहनें गांव के तालाब में नहाने के दौरान डूब गईं। हादसे में शिवानिया सिदार (7 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि परी सिदार (10 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज पत्थलगांव सिविल अस्पताल में जारी है।जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चियां खारढोढ़ी गांव में शादी में शामिल होने आई थीं। शादी में आज हल्दी कार्यक्रम चल रहा था, इसी बीच दोनों बच्ची तालाब में नहाने चली गईं और गहरे पानी में डूब गईं।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। दोनों बच्चियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शिवानिया की मौत हो गई।शिवानिया ग्राम करमी टीकरा से अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने आई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।शादी के माहौल में अचानक फैले इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया है।
