श्री महाराजा अग्रसेन जयंती,मीठा बनाओ स्पर्धा ,निधि सिंघल,अंशु और पद्मिनी विजयी

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती से हफ्ते भर पहले से समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसमे समाज के लोगों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया जाता है। आज गुरुवार को अग्रसेन भवन में भव्य आरती के पश्चात कार्यक्रमों का आगाज किया गया। जिसमे इस सत्र की प्रथम प्रतियोगिता (मीठा बनाओ) रखी गई थी।
इस प्रतियोगिता में करीब दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं एक से बढ़कर एक मिठाइयों को अपने हाथों से बनाया।
जिसमे इस वर्ष के पहले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि सिंघल पिता नरेश सिंघल(कातु), द्वितीय स्थान अंशु अग्रवाल पति राकेश अग्रवाल, तृतीय स्थान पद्मिनी मित्तल पति सचिन मित्तल(ठेकेदार )ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लोगों के परिजन एवं समाज के लोग भारी उत्साहित दिखे।अग्रवाल नवयुवक समिति के सचिव वेदांत मित्तल ने कहा कि भगवान अग्रसेन जी जयंती इस वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है।
जहां अग्रसेन जी के एकता व भाईचारे के संदेश को चरितार्थ करते हुए समाज के लोग अपनी हिस्सेदारी निभा रहे है। उन्होंने कहा हम सभी को प्रतियोगिताओं में सद्दभावनापूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए एवं समाज के सभी वर्ग के लोगों द्वारा इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक समाज के लोगों की उपस्थिति देकर कार्यक्रमों को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाए।