Uncategorized

गजब का यह पंचायत ,साढ़े चार साल में चार चार बार सरपंच बनते रहे दो प्रत्याशी

गजब का यह पंचायत ,साढ़े चार साल में चार चार बार सरपंच बनते रहे दो प्रत्याशी

 

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव-पत्थलगांव के तिलडेगा पंचायत में साढ़े चार साल के कार्यकाल में दो उम्मीदवार बार बार सरपंच बनते आ रहे है साढ़े चार साल के कार्यकाल में दोनो चार चार बार सरपंच बन चुके है। बता दे की सरपंच चुनाव में पुनर्गणना के बाद एक नाटकीय घटनाक्रम में रायमुनि लकड़ा पति जोगीराम लकड़ा को हटाकर इंदु बाई सिदार  को प्रभार दे दिया गया था। जिसके एक साल बाद उच्च न्यायालय के आदेश से इंदु बाई सिदार को सरपंच के स्थगन आदेश के बाद रायमुनि लकड़ा को पुनः सरपंच पद का प्रभार सौंपा गया। पुनः न्यायालय के आदेश से इंदु बाई सिदार सरपंच पद पर आसीन हुई एक साल बाद एस डी एम् कार्यालय में हुवे पुनः मतगड़ना में इंदु बाई सिदार को सरपंच बनाया गया था जिसके बाद न्यायायलय के आदेश से रायमुनि लकड़ा सरपंच पद पर फिर से विराजमान , अब एक बार फिर उच्चन्यायालय बिलासपुर के आदेश के  परी पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव ने श्रीमती रायमुनि लकडा ओर श्रीमती इंन्दुमति सिदार के चुनाव याचिका प्रकरण को जारी किया  जिसमें श्रीमती रायमुनि लकडा  की अधिवक्ता वी सी जैन जशपुर एवं राजेश पटेल ओर श्रीमति इन्दुमती सिदार  के अधिवक्ता  नारायण विसाल रायगढ़ एवं एस डी बैरागी ने ममाले की पैरवी की  दोनों पक्ष की साक्ष ग्वाह बयान सबूतों एवं सभी तथ्यों को सुनने जानने समझने के बाद अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा त्रिपाठी ने दिनांक 20 9 2024  को श्रीमति इंन्दुमति  सिदार  क़ो सरपंच पर पद बने रहने का फैसला सुनाया ओर आदेश जारी किया । जनपद पंचायत विकास खंड अधिकारी के आदेशनुसार  ग्राम पंचायत तिलडेगा  सचिव रमेश जयसवाल ने सरपंच पद का पदभार ग्रहण कराया,     इंन्दु मति सरपंच की पक्ष मे फैसला आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने इसे सच्चाई के पक्ष मे फैसला बताया  है इस दौरान  कुलविंदर भाटिया , उपसरपंच पूनम अम्बस्थ गौटिया दखल सिदार श्याम साय सिदार  श्याम नारायण मुन्ना बैगा शम्भू सिह सिदार ठाक्कर सिह  सिदार मनोज सिह राजपूत पप्पू अम्बस्थ देव प्रसाद सिदार मुन्ना मरकाम जगसाय सिदार घसिया भोय   सशील सिदार  अजीर साय  ,जोसेफ लकड़ा ने फिर से सरपंच बनाए जाने पर बधाई दिया है neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!