Chhattisgarh

बागबहार में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारी प्रारंभ 23 अक्टूबर से प्रारंभ होगा खेल का आयोजन

बागबहार में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर तैयारी प्रारंभ

 

23 अक्टूबर से प्रारंभ होगा खेल का आयोजन

 

प्रथम पुरस्कार 71 000 व द्वितीय पुरस्कार 41000 किया गया निर्धारित

बागबहार। विगत 28 वर्षों के खेल परंपरा को कायम रखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागबहार में राज्य स्तरीय ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है ,इस हेतु इस वर्ष नये समिति के साथ नए उत्साहपूर्ण कार्यक्रम किया जाना है इस हेतु आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।जहां फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु समिति का गठन तथा तिथि व इनाम की राशि का निर्धारण किया गया ।इस वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता में भव्यता लाने व सफल संचालन हेतु सर्वसम्मति से अध्यक्ष रवि परहा को बनाया गया ,वहीं उपाध्यक्ष के पद पर आनंद शर्मा चंद्रचुर्ण बंजारा, कोषाध्यक्ष कमलजीत सिंह ,सह कोषाध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल, सचिव कलम साय विश्वकर्मा, सहसचिव पंकज ठाकुर, मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा ,शिवानंद सोनी ,आशुतोष गुप्ता ,खेल प्रभारी नवीन पैकरा, जैनुराम भगत, मुकुंद, मनबोध ,अमर भगत, अमोद भगत व कार्यकारी सदस्य अनूप गुप्ता, फूलचंद यादव, देवेंद्र बंजारा, डोलेश्वर पैकरा, देवेंद्र ठाकुर, राकेश अग्रवाल, सुभाष जायसवाल, संतोष सोनी, जितेंद्र दास को दायित्व सौपा गया है। इसी कड़ी में आज फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर बैठक में खेल आयोजन हेतु इनाम व तिथि भी निर्धारित की गई है जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष 2500 रु प्रवेश शुल्क के साथ विजेता टीम को 71000 व उपविजेता टीम को 41000 एवं कप देने हेतु समिति निर्णय लिया ,साथ ही खेल आयोजन हेतु तिथि निर्धारित की गई जहां 23 अक्टूबर को मैच का शुभारंभ करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया ।आपको बता दें की बागबहार खेल के प्रति अपना एक अलग पहचान बन चुका है तथा खेल के नाम से विख्यात इस नगर में इस वर्ष खेल आयोजन में एक नया इतिहास जुड़ने वाला है इस हेतु इसके सफल संचालन हेतु समिति द्वारा पुरजोर प्रयास किया जा रहा है ,बागबहार में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के इस बैठक में भाजपा नेता रवि परहा,जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष कमलजीत सिंह, मंडल महामंत्री चंद्रचूड़ बंजारा, नवीन पैकरा, जैनुराम भगत, भूपेंद्र जायसवाल, सुभम गुप्ता, अखिलेश शर्मा ,कलम विश्वकर्मा, शिवानंद सोनी, पंकज ठाकुर, सहित युवा वर्ग व ग्रामवासी शामिल थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!