मनोरा कालेज के एनएसएस स्वंयसेवकों ने स्वच्छता सेवा रैली निकाली
मनोरा कालेज के एनएसएस स्वंयसेवकों ने स्वच्छता सेवा रैली निकाली*
–———
(मनोरा,29सितंबर,रविवार)
छग शासन उच्च शिक्षा मंत्रालय के द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित स्वच्छता ही सेवा थीम “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता ” अभियान के तहत आज दिनांक 29/09/24 रविवार को प्रात:9 बजे से शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वंयसेवकों के द्वारा”स्वच्छता ही सेवा अभियान” कार्यक्रम के जरिए स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवक अनुशासनबध्द होकर स्वच्छता पोस्टर और बैनर के साथ “हम सबने ठाना है,भारत को स्वच्छ बनाना है” “मेरा गांव साफ हो ,इसमें मेरा हाथ हो” “ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी,ऐसी हो हमारी ड्रीम सिटी”आदि नारे लगाते हुए मनोरा के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड,मुख्यचौक,बाजारडांढ़,कुम्हारटोली,क्रीड़ा मैदान,ब्लाक कालोनी,हाइस्कूल,कन्या छात्रावास,समता कालोनी आदि से गुजरते हुए पेट्रोलपंप से मुड़कर,बीइओ कार्यालय और पुराना कालेज भवन के परिसर पहुंचे.जहां स्वच्छता सभा के रुप में रैली समाप्त हुई.प्रत्येक चौक और बसाहट वाले मुहल्ले में स्वच्छता संदेश दिया गया.यह कार्यक्रम महाविद्यालय के एन एस एस अधिकारी श्री अलेख केरकेट्टा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया। स्वंयसेवकों ने जोश, नारे और पोस्टर के साथ स्वच्छता और जागरुकता का संदेश दिया.स्वच्छता सभा में सहायक प्राध्यापक वि.कु.लकड़ा ने सभी से स्वच्छता को स्वभाव बना लेने हेतु प्रेरित किया.रैली और कार्यक्रम में अर्चना,अनिमा,मेरीरोश,नेहा,काजल,अस्सिता,अस्मिता,नंदनी,प्रतीक,सुरेंद्र,आशीष, कुलदीप सहित बड़ी संख्या में स्वंयसेवकों ने भाग लिया।