ChhattisgarhUncategorized

जिले में बहेगी विकास की बयार बागबहार कोतबा मार्ग,तपकरा लवाकेरा मार्ग, जशपुर आस्ता मार्ग के लिए इतने करोड़ रूपये…..

जिले में बहेगी विकास की बयार बागबहार कोतबा मार्ग,तपकरा लवाकेरा मार्ग, जशपुर आस्ता मार्ग के लिए इतने करोड़ रूपये…..

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर- जशपुर जिले की बागबहार कोतबा मार्ग, तपकरा लवाकेरा मार्ग, जशपुर आस्ता मार्ग के लिए सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत लगभग 13 कार्यो लम्बाई 539.50 कि मी 1382.27 करोड़ का प्रस्ताव आपकी ओर स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है,इसके सम्बन्ध में स्वीकृति हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एव राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली से पत्र व्यवहार किया है बता दे की जशपुर जिले के माटी पुत्र विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के बाद जशपुर जिले के साथ साथ प्रदेश में हो रहे विकास को लेकर सभी उत्साहित हैं। ऐसे में पूर्ववर्ती सरकार में मंद पड़ चुके विकास कार्यों के एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जगी है।इस संबध में जिप सदस्य सालिक साय ने बताया की जशपुर जिले के माटीपुत्र लोकप्रिय नेता विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री को प्रदेश के लोगो का जनसेवा की जिम्मेदारी मिली है, साय सरकार में प्रदेश के विकास की रुकी योजनाओं को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है साथ ही नई योजनाएं भी तैयार कर उसे कार्यरूप दिया जा रहा है।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!