मुख्यमंत्री दंतेवाड़ा में 167.21 करोड़ के विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 04 अक्टूबर को दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले में 167 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत वाले 48 विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिसमें 59 करोड़ 57 लाख रूपए के 10 कार्याें का लोकार्पण तथा 107 करोड़ 63 लाख रूपए के 38 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जिन नये निर्माण कार्याें का लोकार्पण करेंगे, उनमें मुख्य रूप से कुआकोण्डा में शासकीय उपाधि महाविद्यालय में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य की लागत राशि 2.72 करोड़ रूपए, दंतेवाड़ा में 32 नग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स लागत राशि 99 लाख रूपए तथा 100 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण कार्य 1.60 करोड़ रूपए, बारसूर में बुढ़ा तालाब में सौंदर्यीकरण लागत राशि 4.53 करोड़ रूपए, डंकनी-शंकनी नदी के तट पर घाट निर्माण एवं अन्य कार्य 36.59 करोड़ रूपए, 500 सीटर आवासीय विद्यालय कारली के भवन निर्माण कार्य राशि 4.87 करोड़ रूपए, डुमाम नदी पर एनीकट निर्माण 3.50 करोड़ रूपए, दुगेली एनीकट निर्माण कार्य लागत राशि 3.72 करोड़ रूपए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिंदनार का निर्माण कार्य लागत राशि 75 लाख रूपए, गीदम विकासखण्ड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र हिडपाल का निर्माण लागत राशि 28 लाख रूपए का लोकार्पण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय इस अवसर पर 107.63 करोड़ रूपए की लागत वाले 38 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिसमें कुआकोण्डा में आस्था विद्या मंदिर किरन्दुल हेतु भवन निर्माण, कर्मचारी हेतु आवास, छात्रावास भवन, सड़क नाली बाऊड्री निर्माण आदि अन्य आवश्यक निर्माण के लिए 42.19 करोड़ रूपए, दंतेवाड़ा के रानीबाग में भक्त निवास निर्माण कार्य के लिए लागत राशि 3.26 करोड़ रूपए शामिल है।
इसी प्रकार मड़कामीरास में 50 सीटर आदिवासी प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास, जंगमपाल एंव मारजूम में 50 सीटर कन्या आश्रम, बड़ेगुडरा एवं पालनार में 100 सीटर आदिवासी प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास निर्माण, बोदली, समेली, नहाड़ी, धुरगुम, पोटाली, कौरगांव मुस्तलनार एवं गुमलनार में आदिवासी बालक आश्रम, गीदम में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एवं आदिवासी नवीन पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, समेली में 100 सीटर आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, कासोली एवं दंतेवाड़ा में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, कुआकोण्डा, कासोली एवं दंतेवाड़ा में आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास निर्माण कार्य का भूमिपूजन होगा।
इसके अलावा कार्यक्रम में ग्राम जांवगा में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य हेतु 2.21 करोड़ रूपए, कैडियापारा एनीकट निर्माण झोड़ियाबाड़म नदी पर एनीकट निर्माण, फरसपाल जलाशय योजना का जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य हेतु 2.55 करोड़ रूपए, डंकनी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य के लिए 4.45 करोड़ रूपए एवं ग्राम मुलेर में 3.45 करोड़ रूपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य भूमिपूजन होगा।