छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पुस्तक मेले में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय

जशपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत NES कॉलेज जशपुर में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


इस अवसर पर अपने संबोधन में सालिक साय ने कहा कि शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन स्वर्णिम काल होता है, जिसमें उन्हें अत्यंत सजग रहते हुए करियर की दिशा तय करनी चाहिए। उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों का उल्लेख करते हुए छात्रों को पुस्तक पठन की ओर आकर्षित होने का आवाहन किया।

सालिक साय ने कहा आज शासन की तमाम सुविधाएं आपको मिल रही हैं, योग्य प्राध्यापक एवं शिक्षक आपको बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे समय में छात्रों को पढ़ाई में अधिक से अधिक समय देना चाहिए और पुस्तकों को अपना सबसे बड़ा साथी बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. मृगेन्द्र (श्री पाद कल्याण आश्रम), कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमरेन्द्र, डॉ. विजय रक्षित, डॉ. राजीव रंजन तिग्गा, डॉ. मिथलेश पाठक, राजेंद्र प्रेमी, भाजपा जिला मंत्री संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, समाजसेवी नरेश गुप्ता, विजय सहाय, मजदूर संघ महासचिव राहुल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक, देवतुल्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

पुस्तक मेले में छात्रों ने विभिन्न पुस्तक स्टॉल्स का अवलोकन किया और साहित्य, ज्ञान-विज्ञान एवं करियर उन्मुख पुस्तकों में गहरी रुचि दिखाई। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *