जनपद पंचायत का बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद: सरपंच से इसलिए मांगे थे पैसे,वीडियो हुआ वायरल…

MO NO- 9340278996,9406168350
सक्ती जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बाबू वर्मा ग्राम पंचायत बर्रा में विधायक निधि से बने सीसी रोड के चेक जारी करने के बदले पैसे मांगते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वेंकटेश्वर वर्मा सालों से जैजैपुर जनपद पंचायत में कार्यरत हैं और उन पर पहले भी बिना रिश्वत लिए चेक जारी न करने के आरोप लग चुके हैं। उनकी लंबे समय से जनपद पंचायत में मौजूदगी के चलते उनका हौसला बुलंद है
देखे वीडियो