नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़,30 नक्सली मारे जाने की खबर
नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़,30 नक्सली मारे जाने की खबर
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ में 30 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सर्च ऑपरेशन में लगभग 14 नक्सलियों के शव मिले हैं।नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ इलाके में नारायणपुर पुलिस और दंतेवाड़ा पुलिस की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। तलाशी अभियान के बाद यह मुठभेड़ जारी है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक लगभग 30 नक्सली मारे जाने की खबर हैं। मिले शव के पास से बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना सुरक्षबलों को मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। संयुक्त पुलिस पार्टी ने सर्चिंग अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सभी पुलिस जवान सुरक्षित हैं। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान को जारी है।