Kota-updete:-या-देवी-सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता:नमस्तस्यै नमस्तस्यै-नमस्तस्यै-नमो नम:।-*
*Kota-updete:-या-देवी-सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता:नमस्तस्यै नमस्तस्यै-नमस्तस्यै-नमो नम:।-
*पंडालो में विराजी मातारानी-पंडालो की आकर्षक साज-सज्जा लाइट-डेकोरेशन से नगर-रौशन हुआ।-
गांधी बाग की मातारानी-पंडाल का आकर्षण..दर्शनार्थियों की लगी भीड़।
मां-आदिशक्ति मां जगत-जननी मां-कामख्या मां-शीतलेश्वर दुर्गोस्तव समिति के पंडालो में आकर्षक साज-सज्जा।
ग्रामीण-क्षेत्रों के पंडालो में विराजमान दुर्गा जी की फोटो समिति “हरित छत्तीसगढ” को भेजे।*
*नवरात्रि-पर्व पर शाम 06-बजे से रात 12- बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करे स्थानीय प्रशासन।*
*दिनांक:-04/10/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
करगीरोड-कोटा:-शारदीय नवरात्रि-पर्व पर कोटा नगर के दुर्गा-पंडालो में विराजी मातारानी नगर में दुर्गोत्सव-समितियों के पंडालो की आकर्षक साज-सज्जा-लाइट डेकोरेशन से पूरा कोटा नगर हुआ रौशन मां आदिशक्ति-दुर्गोत्सव समिति बस स्टेंड का लगातार ये 40-वा वर्ष है वही पर मां-जगत जननी-दुर्गोत्सव समिति एसबीआई बैंक अपने 35-वे वर्ष में प्रवेश कर रही है..मां-कामख्या दुर्गोत्सव समिति रेलवे-स्टेशन रोड का ये शानदार 29-वा वर्ष है..वही पर मां-शीतलेश्वर दुर्गोस्तव पुरानी हटरी चौंक समिति का ये 16-वा वर्ष है आकर्षक सजावट और हर बार अपने पंडाल में कुछ नया करने वाली दुर्गोत्सव-समिति में शामिल गांधी सभा भवन में विराजमान गांधी बाग की मातरानी का ये शानदार आठवां वर्ष है..इसके अलावा कोटा-नगर में और भी पुरानी दुर्गोत्सव समितिया मौजूद है, “हरितछत्तीसगढ” अपने अगले अंक में इन समितियों के पंडाल में विराजमान दुर्गा जी की तस्वीरे प्रकाशित करेगा।
नगर के बीचो-बीच भारी वाहनों का गुजरना जारी है:—
नवरात्री-पर्व को देखते हुए कोटा-नगर के बीच से भारी-वाहनों का गुजरना जारी है..शाम होते ही कोटा सहित कोटा से लगे ग्रामीण-इलाकों के दर्शनार्थियो का आगमन नगर में शुरू होता है..कोटा नगर की सड़के वैसे ही जर्जर हालत में है..नवरात्री पर्व को देखते हुए विभाग द्वारा भले ही गड्ढों पर पैबंद लगा दिया गया है..पर इतना काफी नहीं है..सामने दशहरा पर्व भी है, कोटा का दशहरा पर्व आसपास इलाको में काफी प्रसिद्ध है देर रात तक दुर्गा पंडालो में भक्तों की भीड़ सहित सड़को पर झांकियो का प्रदर्शन देर रात तक जारी रहता है..पुलिस व राजस्व विभाग के उच्च- अधिकारियों को चाहिए कि भारी-वाहनों का शाम 06 बजे से रात 12-बजे तक कोटा-नगर में प्रवेश वर्जित करे इसके आलावा रिफर केंद्र में तब्दील कोटा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की व्यवस्था की मॉनिटरिंग सहित व्यवस्था में सुधार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी विशेष ध्यान देवे खासकर रात्रिकालीन चिकित्सा व्यवस्था में।