ChhattisgarhUncategorized

मुसीबत में प्लेसमेंट कर्मी, ठेकेदार को मिली मियाद ख़तम, नगर पंचायत करने वाली है ये बड़ी कार्रवाई

मुसीबत में प्लेसमेंट कर्मी, नगर पंचायत करने वाली है ये बड़ी कार्रवाई

Neeraj neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- पत्थलगांव नगर पंचायत में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन दो महीने से अप्राप्त रहने से कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी की संकट आ गयी है, कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों को हर माह की एक तारीख को वेतन मिल जाता है। लेकिन उन्हे डेढ़ माह से दो माह में वेतन दिया जाता है। वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों का आरोप है की हर बार उन्हें वेतन देने में जानबूझकर देरी की जाती है ताकि उनके वेतन की राशि का अच्छा ख़ासा ब्याज सम्बन्धित ठेकेदार को मिल जाता है।

     इस मामले में पत्थलगांव नगर पंचायत के सक्रीय पार्षद वार्ड क्रमांक 10 के अजय बंसल एव वार्ड क्रमांक 11 के सुनील अग्रवाल ने बताया की परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है की नगर पंचायत में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा तीन दिवस के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो सम्बन्धित ठेकेदार पर ब्लेक लिस्टेड की कारवाई की जायेगी जिसकी मियाद कल समाप्त हो चुकी है परिषद् इस मामले में कड़ा रुख अपनने की ओर अग्रसर है दोनों पार्षदों ने बताया की नगर पंचायत का 80 फीसदी काम प्लेसमेंट कर्मचारी ही करते हैं। प्लेसमेंट कर्मचारीयो को लगभग दो महीने से भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों के हड़ताल में जाने की स्थिति निर्मित हो गयी है यदि वे हड़ताल में चले गये तो शहर की व्यवस्था चरमरा जायेगी। उन्हें नियमानुसार हर माह 5 तारीख को पेमेंट मिल जाना चाहिए , लेकिन यह कभी नहीं होता है समय पर वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की क्या हालत हो रही है हम जानते है कम पैसे एव उधार  के पैसे में वे कैसे घर चला रहे हैं।पार्षद अजय बंसल ने बताया की बार प्लसमेंट कर्मचारियों को वेतन के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। हर बार ये ही दिक्कत आती है। अधिकारियों को ठेकेदार से बात करके इसका स्थाई समाधान करना चाहिए। पार्षद सुनील अग्रवाल ने बताया की प्लेसमेंट के कर्मचारियों के साथ प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती से काम तो पूरा लिया जा रहा है मगर उन्हें समय पर वेतन नहीं दिला पा रहा है। ऐसे में कर्मचारी बिना वेतन के ही काम कर रहे हैं।

neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!