Author: admin

  • सड़क पर पड़ा तड़प रहा था युवक, कोई नहीं दे रहा था मदद तो पुलिस अधिकारियो ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाकर बचा ली जान, गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार प्रसार जरुरी

    सड़क पर पड़ा तड़प रहा था युवक, कोई नहीं दे रहा था मदद तो पुलिस अधिकारियो ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाकर बचा ली जान, गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार प्रसार जरुरी

    सड़क पर पड़ा तड़प रहा था युवक, कोई नहीं दे रहा था मदद तो पुलिस अधिकारियो ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाकर बचा ली जान, गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार प्रसार जरुरी

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- संवेदनहीनता के इस दौर में पत्थलगांव एसडीओपी डा धुर्वेश जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पांडे एव सहायक लोक अभियोजक सौरभ समैया जैन ने संवेदनशीलता और मानवीयता की नई मिसाल पेश की। रात को इंसानियत और दरियादिली का उदाहरण पेश करते हुए उन्होंने सड़क हादसे में घायल युवक की मदद कर उसकी जान बचा ली। उन्होंने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचा ​दिया जहां समय पर इलाज मिल जाने से युवक बच गया।neeraj,harit,बता दे की रविवार रात को रायगढ़ मार्ग में वाहन दुर्घटना में घायल एक युवक को सड़क पर पड़े तड़पता देख वे तुरंत अपनी गाड़ी रोककर मदद के लिए दौड़े। दरअसल घायल को एक अज्ञात वाहन दुर्घटना कर फरार हो गया था सड़क में घायल युवक की वजह से वहा जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जाम में फंसे वाहन चालक घायल को तडपता देख के भी कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। वही एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच रही थी घायल की स्थिति काफी नाजुक होते जा रही थी अधिकारियो ने मौके की गंभीरता को भांपते हुवे बुरी तरह घायल युवक को तुरंत अपनी ही गाड़ी से सिविल अस्पताल भी पहुंचाया। समय पर इलाज मिल जाने से युवक की जान बच गई। अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है। इधर अधिकारियो की मानवीयता की परिजनों समेत सभी लोग सराहना कर रहे हैं।neeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार प्रसार जरुरी

    विदित हो की सड़क हादसा होने के बाद एक घंटे के अंदर मरीज को सही इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचने की उम्मीद सबसे अधिक हो जाती है। इसीलिए हादसे के बाद के पहले एक घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता है। सड़क हादसों में घायलों की तत्काल मदद के उद्देश्य से आमजन को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने गुड सेमेरिटन योजना शुरू की है, neeraj,harit,लेकिन नेशनल हाईवे 43 सड़क किनारे बसे पत्थलगांव शहर में हो रहे रोजाना सड़क हादसे में आज भी लोग घायल को अस्पताल पहुंचना तो दूर घायल की तरफ देखते तक नहीं है ।ताजा मामले में बीती रत सड़क पर घायल तडपता रहा,सड़क जाम लग गई ,वहा जाम में फंसे लोग प्रशासन को कोसते रहे लेकिन घायल को इलाज के लिए कोई आगे नहीं आया,पुलिस अधिकारियो ने जिस तत्परता के साथ घायल को समय पर इलाज मुहैया करवाया वह कार्य वहा आधे घंटे से खड़े मूकदर्शक नागरिक को कर देना था बता दे की गुड सेमेरिटन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं होने से राहगीर समेत नागरिको के मध्य यह योजना गति नहीं पकड़ पा रही है।neeraj,harit,neera ad neeraj,harit,

  • छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फिल्म जिसके कमाई के पैसे से खुलेगा हॉस्पिटल     डोली लेके आजा ..का ट्रेलर हुआ लॉन्च

    छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फिल्म जिसके कमाई के पैसे से खुलेगा हॉस्पिटल डोली लेके आजा ..का ट्रेलर हुआ लॉन्च

    छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फिल्म जिसके कमाई के पैसे से खुलेगा हॉस्पिटल

     

    डोली लेके आजा ..का ट्रेलर हुआ लॉन्च

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक ऐसा फिल्म जिसके कमाई के पैसे से हॉस्पिटल खुलेगा, जिसमें हर गरीब परिवारों का इलाज वो भी आधे पैसे में होगा । सामाजिक सेवा भाव से बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा ..का 5 जनवरी 2025 को ट्रेलर लॉन्च हुआ । वहीं 17 जनवरी को फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता समाजसेवी महेन्द्र महेश्वर द्वारा चटुआपुरी धाम में बोरवेल एवं पानी टंकी का दान किया है। महेन्द्र महेश्वर के करकमलों से दान का पुण्य अर्जित कार्य राजश्री म्यूजिक के बैनर तले सीजी का बहुचर्चित सांग दबा बल्लू…फेम किशन सेन के गांव में किया है। महेन्द्र महेश्वर जनसेवा और समाज कल्याण के कार्यों के प्रति उनके रूझान किसी परिचय का मोहताज नहीं। राजश्री म्यूजिक और महेन्द्र फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म डोली लेके आजा का ट्रेलर लॉन्च हुआ साथ ही निर्माता के रूप महेन्द्र महेश्वर का सपना है कि इस फिल्म से होने वाली इनकम से वे गरीबों को लिये ऐसा अस्पताल बनवाये, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ईलाज कराने की सुविधा उपलब्ध हो। दबा बल्लू…फेम किशन सेन के गांव में महेन्द्र महेश्वर द्वारा बाेरवेल एव पानी टंकी के दान करने का सभी ने प्रशंसा की है। फिल्म डोली लेके आजा के लेखक और डायरेक्टर अरविन्द कुर्रें ने कहा कि महेन्द्र महेश्वर के दान पुण्य करने की उनके इच्छा उनके बड़े दिल की पहचान है और उससे भी बड़ा उनके दान करने का पुण्य कर्म है, जिसकी जितनी तारीफ की जाये कम है। किशन सेन भी महेन्द्र महेश्वर द्वारा बोरवेल एवं पानी की टंकी दान किए जाने पर आभार जताते हुए कहा कि महेन्द्र महेश्वर के दान पुण्य की सीख हम सभी लेना चाहिए, क्योंकि यह इससे जरूरतमंदों मदद मिलता है और सबसे बड़ा नेक काम है।neeraj,harit,

  • जशपुर SP शशिमोहन सिंह ने किया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र रेन्चुआ घाट का निरीक्षण, रेडियम और संकेत बोड लगाने के दिए निर्देश, अब जिले में दुर्घटनाओं को कमी लाने के लिए पुलिस करेंगी काम 

    जशपुर SP शशिमोहन सिंह ने किया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र रेन्चुआ घाट का निरीक्षण, रेडियम और संकेत बोड लगाने के दिए निर्देश, अब जिले में दुर्घटनाओं को कमी लाने के लिए पुलिस करेंगी काम 

    जशपुर SP शशिमोहन सिंह ने किया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र रेन्चुआ घाट का निरीक्षण, रेडियम और संकेत बोड लगाने के दिए निर्देश, अब जिले में दुर्घटनाओं को कमी लाने के लिए पुलिस करेंगी काम 

     

     

    neeraj,harit,गोल्डी साहू, संवाददाता कोतबा )

    कोतबा । जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने रविवार को सड़क दुर्घटनाओं को रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु दुर्घटनाजन्य स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने कोतबा के रेन्चुआ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने रेन्चुआ घाट में तीखा मोड़ में ब्रेकर, सांकेतक बोर्ड, रेडियम पट्टी सहित आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर मानक अनुसार रोड सेफ्टी साइन बोर्ड लगाने, मार्ग में पर्याप्त संख्या में संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने, रोड मार्किंग करने का निर्देश दिए। बता दें कि रेचुआ घाट में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एसपी ने निरीक्षण किया । बीते वर्ष 2024 में दिसम्बर माह में चार से अधिक दुर्घटनाए हुई है।जिसमें 2 से अधिक लोगों की मौते हुई है । साथ ही आधा दर्जन लोग घायल हुए है। दुर्घटना में इजाफा को देखते हुए एसपी ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक मानकों को लगाने के निर्देश दिए गए है।neeraj,harit,

  • धूमधाम से मनाया जोगपाल स्कूल का एनुअल फंक्शन

    धूमधाम से मनाया जोगपाल स्कूल का एनुअल फंक्शन

    धूमधाम से मनाया जोगपाल स्कूल का एनुअल फंक्शन

    पत्थलगांव।जोगपाल पब्लिक स्कूल में एनुअल फंक्शन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर डीएस नेगी रिटायर प्रिंसिपल आत्मानन्द स्कूल पाली, डॉक्टर श्रीमति सीमा नेगी जोगपाल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शरनजीत सिंह भाटिया, कुलवंत सिंह भाटिया जनपद उपाध्यक्ष कांसाबेल ,एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया ने शिरकत की।विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को बेच लगाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टूडेंट्स ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। स्कूल के वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी,जिसमें लोकनृत्य, देश भक्ति गीत, कविता, शिक्षाप्रद, नाटक आदि के माध्यम से उपस्थित मेहमानों तथा अभिभावकों का दिल जीत लिया गयी। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्रिंसिपल डीएस नेगी रिटायर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल प्रिसिपल ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया। वही डायरेक्टर शरणजीत सिंग भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पत्रकार राजेश अग्रवाल, जितेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र चेतवानी, दीपक अग्रवाल, मंजीत सिंह भाटिया, परमजीत सिंह भाटिया सहित स्कूल स्टाफ एवं काफी संख्या में पालक मौजूद रहे। neeraj,harit,

  • बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर अलग अलग लोगो से लाखों रुपया लेकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

    बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर अलग अलग लोगो से लाखों रुपया लेकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

    बैंक में पैसा जमा करने के नाम पर अलग अलग लोगो से लाखों रुपया लेकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की कार्यवाही

    ⏺️आरोपी मुख्तार अली पिता बाहर अली निवासी अमोदा थाना नवागढ़ हाल मुकाम रायपुर

    ⏺️ आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03/52 धारा 420, 34 भादवी तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

    बीते दिनों  कमलेश देवांगन निवासी अमोदा थाना नवागढ़ के द्वारा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुख्तार अली व उसका पुत्र गांव में किराना दुकान व ऑनलाइन लेन-देन का काम करवाते थे कुछ दिनों के बाद मुख्तार अली व उसका पुत्र ने खुद का बैंक होना बताया कि उनके बैंक में पैसा जमा करने पर हर माह एक से दो प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा इनकी बात पर ग्रामीणों ने विश्वास करके उनके पास पैसा जमा करने लगे पीड़ितों के द्वारा किश्त किश्त के रूप में पैसा जमा करते थे , प्रार्थी कमलेश देवांगन के द्वारा भी दिनांक 22/ 6/2017 से 1/6/2020 तक कुल 24 किस्तों में 23 लाख 30000 रुपए जमा किया है इसके अलावा गांव के अन्य 20-25 लोग भी लाखों रुपए पैसा जमा किए हैं पैसा जमा करते समय मुख्तार अली के द्वारा सभी लोगों को एक छोटी-छोटी डायरी को पास बुक जैसा बनकर मुख्तार अली किराना पोस्ट अमोदा चांपा 495668 एवं AEREOLD TECHNOLOGY PRIVATE LIMITED AMODA का सील लगा कर अपना हस्ताक्षर करके पावती देता था , प्रार्थी एवं अन्य लोगों के द्वारा घरेलू काम हेतु पैसा की जरूरत पड़ने पर मुख्तार अली व उसके पुत्र से पैसा मांगने पर आज देंगे कल देंगे कह कर बोलते थे, इस प्रकार सेआरोपियों के द्वारा लगभग 50 से 60 लाख रुपए का ठगी किया गया है 2 से 3 वर्ष पूर्व मुख्तार अली व उसका पुत्र गांव अमोदा छोड़कर परिवार सहित रायपुर चला गया तब प्रार्थी और अन्य ग्रामीणों को शंका हुआ कि मुख्तार अली और उसके पुत्र के द्वारा सभी के साथ पैसा लेकर धोखाधड़ी किया है पैसा लेकर फरार हो गया है पैसा वापस मिलने के इंतजार में पीड़ित रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे थे परन्तु जब पैसा मिलने की उम्मीद खत्म हो जाने से थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 03/25 धारा 420,34 ipc कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी मुख्तार अली निवासी हाल रायपुर को सकुनत से पकड़ा जिसको पूछताछ कर करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

    ⏩उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा, महिला प्रधान स्वाती गिरोलकर ,आरक्षक बलराम यादव, कुलदीप खूंटे, टुकेश्वर डनसेना एवम अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

  • घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला अजित कुमार यादव महेशपुर को बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार,

    घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला अजित कुमार यादव महेशपुर को बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार,

     नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,* 

    *⏺️ घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला अजित कुमार यादव को बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल,*

    *⏺️ आरोपी के कब्जे से 07 नग गांजा पौधा 12.380 किलोग्राम कीमती 60 हजार रू. का जप्त,*

    *⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना बागबहार में अप.क्र. 02/2025 धारा 20 (ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।*

    आरोपी का नाम:- अजीत कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा थाना बागबहार।      

    ——-000——

                           

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    थाना बागबहार को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर सलिहापारा का रहने वाला अजीत कुमार यादव अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है, इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बागबहार द्वारा टीम एवं गवाहों के साथ आरोपी के खेत में रेड कार्यवाही करने पर उक्त आरोपी के घर स्थित बाड़ी में 07 नग गांजा का पौधा कुल वजन 12 किलो 380 ग्राम कीमती रू. 60,000 /- मिलने पर पुलिस ने जप्त किया। पुलिस द्वारा उक्त गांजा को उखड़वाकर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी अजित कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अजित कुमार यादव द्वारा अपने घर बाड़ी में उक्त गांजा पौधा को अपने अधिपत्य में रखकर खेती करना स्वीकार किया है। आरोपी अजित कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा का कृत्य धारा 20(ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर उसे दिनांक 04.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।    

                                     ➡️उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में एसडीओपी पत्थलगांव, निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. 475 फ्रांसिस बेक, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 628 घनष्याम प्रजापति, आर. 28 आकाष कुजूर, म.आर. 212 सरोजनी खलखो का सराहनीय योगदान रहा। neeraj,harit,

    ——-000——

  • छत्तीसगढ़ में भाजपा के जिला अध्यक्षों का ऐलान,देखें लिस्ट

    छत्तीसगढ़ में भाजपा के जिला अध्यक्षों का ऐलान,देखें लिस्ट

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ भाजपा ने रायपुर ग्रामीण में बीजेपी जिलाध्‍यक्ष श्याम नारंग , रायगढ़ जिला से  अरुणधर दीवान , दुर्ग जिला अध्यक्ष पुरुषोत्‍तम देवांगन ,मुरली मनोहर सोनी को सूरजपुर, कांकेर जिले से महेश जैन  , बिजापुर जिले से घासीराम नाग एव कोरबा से मनोज शर्मा, दीनानाथ केशवानी को  मुंगेली का  जिलाध्यक्ष बनाया है। वही सीएम विष्णु देव साय के गृह जिला जशपुर से अनुभवी नेता भरत सिंह को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। बता दे की भरत सिंह भाजपा के जिला महामंत्री हैं.  विधानसभा-लोकसभा चुनाव में भरत सिंह ने अहम भूमिका निभाई है। भरत सिंह को बीजेपी में लंबा अनुभव है। इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए उन्‍हें ये जिम्‍मेदारी दी गई है।neeraj,harit,

  • आयोजन : कोतबा गायत्री महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु,विराट प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र,समयदान,श्रमदान से भक्तिमय हुआ वातावरण,गायत्रीमय हुआ कोतबा नगर,दीप महायज्ञ आज।

    आयोजन : कोतबा गायत्री महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु,विराट प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र,समयदान,श्रमदान से भक्तिमय हुआ वातावरण,गायत्रीमय हुआ कोतबा नगर,दीप महायज्ञ आज।

    आयोजन : कोतबा गायत्री महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु,विराट प्रदर्शनी बना आकर्षण का केंद्र,समयदान,श्रमदान से भक्तिमय हुआ वातावरण,गायत्रीमय हुआ कोतबा नगर,दीप महायज्ञ आज।

    जशपुर/कोतबा,05 जनवरी 2024

    कोतबा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा परम पूज्य गुरुदेव के जीवन दर्शन से जुड़ी विराट प्रदर्शनी लगाई गई है।जो श्रद्धालुओं के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यज्ञशाला के ठीक सामने गुरुसत्ता के प्रतीक स्वरुप सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।आज सायं दीप महायज्ञ के माध्यम से कोतबा नगरी ज्ञान के प्रकाश से आलोकित होगी।

    प्रदर्शनी समेत,साज सज्जा,दीवारों में सद्वाक्य लेखन का कार्य गायत्री परिजनों द्वारा किया जा रहा है।जिसमें मध्यप्रदेश से आए गायत्री परिजन मेवालाल जी के साथ रामकुमार थवाईत की टीम सतत कार्यक्रम स्थल की भव्यता बढ़ाने के कार्य में लगी हुई है।3 जनवरी से प्रारंभ हुए यज्ञीय आयोजन में जशपुर, रायगढ़,पत्थलगांव, बगीचा,तपकरा,कांसाबेल, कुनकुरी, दुलदुला समेत उड़ीसा के साथ अन्य राज्यों से गायत्री परिजन पहुंचे हुए हैं।

    उक्त बड़े यज्ञीय आयोजन में अनोखी प्रतिभा देखने को मिल रही है। जहां पूरे समर्पण के साथ स्वयंसेवी परिजन श्रमदान, समयदान करते हुए सतत यज्ञीय कार्य में लगे हुए हैं।कार्यक्रम स्थल को स्वर्ग जैसा सुंदर और पवित्र बनाने में गायत्री परिजनों ने पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया है।

    युवा प्रकोष्ठ के सुपर 100 सजल श्रद्धा युवा मंडल के सैकड़ों युवक सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं।जिनके द्वारा मंच,यज्ञशाला,प्रदर्शनी,भोजनालय,पार्किंग समेत समूचे कार्यक्रम स्थल की चौबीस घंटे सुरक्षा की जा रही है।108 यज्ञकुण्डों में लगभग 80 उपाचार्य माताएं बहनें सतत कार्यरत हैं जो यज्ञ हवन की शुरुआत से लेकर पूर्णाहुति तक यज्ञशाला की समुचित व्यवस्था देख रही हैं।यज्ञशाला में सप्त ऋषियों की स्थापना के साथ वेदमाता गायत्री, महाकाल समेत सर्वतोभद्र स्थापित किए गए हैं।

    क्षेत्र से आए परिजनों की टीम माता अन्नपूर्णा भोजनालय में सतत कार्य कर रही है।सभी आगंतुकों के लिए माता अन्नपूर्णा भोजनालय में भोजन प्रसाद की व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा की गई है।इसके अलावा आगंतुकों के लिए आवास की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

    कोतबा नगरवासियों का उक्त यज्ञीय कार्यक्रम में भरपूर सहयोग मिल रहा है।शांतिकुंज हरिद्वार का नजारा कोतबा में आयोजित गायत्री महायज्ञ में देखने को मिल रहा है।गायत्री परिवार के अनुशासित, संगीतमय,वैदिक कार्यक्रम से हर कोई प्रभावित होकर इसकी सराहना कर रहे हैं।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-नगर पंचायत-परिषद का कार्यकाल समाप्त कोटा- तहसीलदार अश्वनी कंवर प्रशासक-नियुक्त।-*

    Kota-Updete:-नगर पंचायत-परिषद का कार्यकाल समाप्त कोटा- तहसीलदार अश्वनी कंवर प्रशासक-नियुक्त।-*

    *Kota-Updete:-नगर पंचायत-परिषद का कार्यकाल समाप्त कोटा- तहसीलदार अश्वनी कंवर प्रशासक-नियुक्त।-*

    *नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षदों-प्रतिनिधियों को शाल-श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर विदा किया।*

    *पूरे कार्यकाल के दौरान परिषद में कभी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ..आपसी तालमेल से विकास कार्य हुए:–अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा।*

    *05-वर्षों की मानदेय की पूरी राशि कोटा नगर के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदान किया गया:-अमृता प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष कोटा।

    *दिनांक:-05/01/2025*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर पंचायत परिषद के सदस्यों का 05-वर्षो का कार्यकाल 04-जनवरी को समाप्त हो गया..अब से कोटा नगर पंचायत के नए प्रशासक कोटा तहसीलदार अश्वनी कंवर होंगे..नगर पंचायत कोटा में परिषद के सदस्य गण जिसमें कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड पार्षद गण एल्डरमैन विधायक प्रतिनिधियों के विदाई कार्यक्रम में एक नई परंपरा के साथ शाल श्रीफल स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जो कि लोकतंत्र के दोनों पक्षों के लिए अच्छा संकेत है।*

     

    *विदाई कार्यक्रम के दौरान बीते पंचवर्षीय कार्यकाल में परिषद के सदस्यों में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक उपाध्यक्ष, अजय अग्रवाल वार्डो के सभी पार्षद गण एल्डरमैन, सांसद-विधायक प्रतिनिधि सहित नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए नगर पंचायत कोटा के अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा परिषद के सदस्यों को शाल श्रीफल स्मृति-चिन्ह देकर सम्मान पूर्वक विदा किया।*

    *नगर पंचायत परिषद के अपने इस पूरे कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने कहा कि बीते 05-वर्षों के कार्यकाल के दौरान 02-वर्ष का कोविड काल का भयानक मंजर भी गुजरा जिसमें कोटा नगर के आमजनों ने अपनों को खोया..इस दौरान नगर के लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया..बीते 05-वर्षों में अध्यक्ष के मानदेय की पूरी राशि कोटा नगर के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदान किया गया पूरे कार्यकाल के दौरान परिषद में कभी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ..सभी सदस्यों के आपसी तालमेल से कोटा नगर पंचायत के वार्डो में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए मौजूदा समय में 07-करोड़ से अधिक की राशियों के विकास कार्य जारी है..जिसमें की तालाब सौंदरीकरण फिरंगीपारा मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण मिनी-स्टेडियम-सीसीरोड सहित अन्य विकास कार्य वार्डों में जारी है।neeraj,harit,

  • आदिवासी से गैर आदिवासी होकर डायवर्टेड जमीन पर बने पक्के मकान को 35 साल बाद आदिवासी के वारिसों ने जेसीबी से ढ़हाया, मकान तोड़ कर जबरन कब्जा

    आदिवासी से गैर आदिवासी होकर डायवर्टेड जमीन पर बने पक्के मकान को 35 साल बाद आदिवासी के वारिसों ने जेसीबी से ढ़हाया, मकान तोड़ कर जबरन कब्जा

    आदिवासी से गैर आदिवासी होकर डायवर्टेड जमीन पर बने पक्के मकान को 35 साल बाद आदिवासी के वारिसों ने जेसीबी से ढ़हाया, मकान तोड़ कर जबरन कब्जाneeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। लगभग 35 वर्ष पूर्व पत्थलगांव अंबिकापुर रोड में स्थित एक आदिवासी जमीन को गैर आदिवासी को बेचने उपरांत उस जमीन पर गैर आदिवासी ने मकान निर्मित कर शासन से डायवर्टेड करवा लिया। अब 35 साल पश्चात विक्रेता आदिवासी के वारिसों द्वारा भू माफियाओं से सांठ गांठ कर दंबगई दिखाते हुए पक्का मकान को जेसीबी से तोड़कर जमीन को अपने कब्जे में करते नजर आ रहे हैं इस मामले में बेबस व लाचार गैर आदिवासी मकान स्वामी अपनी जमीन बचाने और मकान तोड़ने से हुए नुकसान पर कारवाई कराने दर-दर की गुहार लगाते नजर आ रहा है। पीड़ित गैर आदिवासी इस मामले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समझ भी गुहार लगाई है। neeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    मिली जानकारी के मुताबिक  वर्ष 1990 में स्व. हीरालाल डनसेना के द्वारा स्व शनिराम उंराव से पत्थलगांव अम्बिकापुर रोड स्थित भूमि ख.न. 110/1 रकबा 2180 वर्गफुट जमीन क्रय कर पक्का मकान निर्माण कराकर निवास किया जा रहा था।  उक्त भूमि पर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव राजस्व प्रकरण क्रमांक 662/अ2/92-93 पक्षकार शासन बनाम हीरालाल बंधियाखार के प्रकरण मे दिनांक 30/8/1993 को उक्त भुमि को गैर कृषि कार्य मे परिवर्तवन का आदेष पारित किया जा चुका है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि विक्रेता शनिराम उंराव के पुत्र अजय एवं अन्य के द्वारा हम आदिवासियों की जमीन है खाली कर दो नही तो पैसा दो कहकर उनसे अनेको बार कभी पांच हजार तो कभी दो हजार कहते हुए लाखों रूपए भी ले चुके है। 22 दिसंबरको जब वे लोग अपने पेत्रिक ग्राम सुरेशपुर आवश्यक कार्य से गए हुए थे तब दबंगों द्वारा बलात पूर्वक जेसीबी लगाकर उनके पक्के मकान को ध्वस्त कर समतल मैदान बना दिया गया।  स्व हीरालाल डनसेना के नाम से वर्ष 1993 मे व्यवपरिवर्तित हो चुके जमीन में स्थित पक्का मकान को तोड़े जाने एंव कब्जा किए जाने के संबंध में अपना शिकायत दर्ज करने में ऑफिस ऑफिस भटकने को मजबूर है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।neeraj,harit,

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव में आदिवासी से गैर आदिवासी नामंतार्ण के सैकड़ो मामले 

    बता दे की पत्थलगांव शहरी क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो मामले है जिनमे आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी के नामांतरण कर बड़े बड़े व्यवसायिक परिसर का निर्माण हो गया है इस तरह का मामला सामने आने के बाद जहा मूल भूमि स्वामी आदिवासी के वारिसानो द्वारा अपनी पैत्रिक जमीन पर अपना हक जताया  जा सकने की मंशा से ही कब्जेधारी गैर आदिवासी सहम से गए हैneeraj,harit, ad neera

error: Content is protected !!