Author: admin

  • महिला टीचर ले रही थी महतारी वंदन योजना का लाभ, पंचायत सचिव और शिक्षिका पर हुई कार्रवाई

    महिला टीचर ले रही थी महतारी वंदन योजना का लाभ, पंचायत सचिव और शिक्षिका पर हुई कार्रवाई

    महिला टीचर ले रही थी महतारी वंदन योजना का लाभ, पंचायत सचिव और शिक्षिका पर हुई कार्रवाई

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    महासमुन्द। छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर गड़बड़ी लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में बस्तर के बाद महासमुंद जिले मे भी महतारी वंदन योजना मे फर्जीवाड़ा सामने आई है । जहां ग्राम पंचायत सचिव ने गलत जानकारी देकर अपनी शिक्षिका पत्नी के नाम पिछले दस माह से महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहा है ।

    मामला उजागर होने पर जहां कांग्रेस भाजपा के इस योजना पर प्रश्नचिह्न लगा रही है। वहीं प्रशासन ने आनन फानन मे सचिव पति व शिक्षिका दोनो को निलंबित कर कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर महतारी वंदन योजना का अनुचित लाभ ले रही शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने सोमवार की रात उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी द्वारा अपनी पत्नी नीलम गोस्वामी जो की शिक्षक है के नाम पर महतारी वंदन योजना का फार्म गलत जानकारी देकर भरा गया एवं अनैतिक तरीके से उनकी पत्नि जो कि ग्राम केशवा में पदस्थ है के खाते में राशि प्राप्त किया गया है। किसी भी शासकीय सेवक को गलत जानकारी देकर अनुचित लाभ प्राप्त करना शासकीय नियमों के विपरीत है।

    कलेक्टर लंगेह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है, पात्र हितग्राहियों के अलावा जो भी इसका अनुचित तरीके से लाभ लेने का प्रयास करेंगे उन पर सख्त का रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पात्र हितग्राही है उसे ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो, जो भी अनुचित तरीके से लाभ ले रहे है उन पर सख्त कारवाई की जाएगी

    ज्ञात है कि कल जिला पंचायत सी ई ओ द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव रमाकांत गोस्वामी के उक्त कृत्य के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में गोस्वामी का मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद रहेगा। गोस्वामी को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते पात्रता होगी।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।neeraj,harit,

  • नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा के ये दिग्गज लड़ सकते है पार्षद चुनाव 

    नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा के ये दिग्गज लड़ सकते है पार्षद चुनाव 

    नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा के ये दिग्गज लड़ सकते है पार्षद चुनाव 

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव.निकाय चुनाव को लेकर पत्थलगांव में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य की सत्तारूढ़ दल भाजपा ने अक्टूबर में हुवे अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से चुनाव के लिए अपनी तैयारियों का श्रीगणेश कर दिया है। वही माना जा रहा है कि  भाजपा पुनः वार्डों में पार्सद एवं अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम एकत्रित करने के लिए बैठक आयोजित कर अपनी तैयारियों को गति देना प्रारंभ कर दी है।neeraj,harit,

    इस वर्ष निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा एव कांग्रेस दोनों ही मे जहां प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है वहीं कई वार्डों में पार्षद के लिए दो से अधिक दावेदार होने के कारण पार्टी को भी प्रत्याशी चयन के मामले में काफी सोच समझ कर निर्णय लेना पडे़गा। वर्तमान में देखा जाए तो राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी चयन को लेकर तैयारियों में जुटी है लेकिन पत्थलगांव नगरपंचायत अध्यक्ष का पद आरक्षित होने के कारण लोगों में उम्मीदवारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रमुख राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीय के रुप में भी कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा सकते हैं। चुनाव को लेकर वार्डों में भी पार्षद पद के उम्मीदवार भी टिकट मिलने की आस में अपने बड़े बड़े होर्डिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगा रहे हैं। प्रमुख राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं के पास इन दिनों दिनभर उम्मीदवार अपने बायोडाटा लेकर अपने समर्थकों के साथ पहुंच रहे हैं।  आचार संहिता शीघ्र लगने की संभावनाओं को देखते हुए वार्डों के जनप्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए जी जान लगाए हुए हैं।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बता दे की कांग्रेस और भाजपा पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपनी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इसी कड़ी में दोनों ही दल द्वारा पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्डो के आरक्षण के बाद वार्डों में समिति का गठन कर जित दर्ज करने वाले प्रत्याशी की तलाश में जुट गए है इसके लिए बनाये गए समिति वार्डों मे जाकर नए परिसीमन के अनुसार वार्ड स्तरीय बैठक लेंगे एवं नये बूथवार कार्यकताओं को जानकारी देंगे, साथ ही वार्ड में योग्य उम्मीद्वार की तालाश करेंगे। देखिये सम्भावित सूची

     

    ?????????????????????????????????????????????????????????

    neeraj,harit,

  • क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सालिक साय

    क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सालिक साय

    क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सालिक साय

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांसाबेल – कांसाबेल  के खूंटी टोली मे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जिला पंचायत सदस्य सालिक साय पहुंचे और विधिवत तौर पर फीता काटकर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की। बता दे प्रत्येक वर्ष खूंटीटोली पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है , इस दौरान फाइनल मैच में रायडर चैंप बंदरचुआ वर्सेस बंदर चुवा के बीच खेला गया जिसमें रायडर चैंप पहले बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों का टारगेट रखा जिसका पीछा करते हुए बंदर चुवा की टीम 70 बनाकर ऑल आउट हो गई रायडर चैंप ने मैच जीत दर्ज किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सालिक साय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए टुर्नामेंट का आयोजन बेहतर मंच है। खिलाड़ी इस मंच से अपना बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए वे हमेशा खिलाड़ियों का हर संभव सहयोग करते रहे हैं और भविष्य में भी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अनुशासित तरीके से खेल कर आगे बढ़ने की बात कही। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर साय, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, अजजा मोर्चा अध्यक्ष सूरज साय, पवन चौहान, महामंत्री रामविलास राम, अटल,दिलबंधु साय, मनीष साय, जगकीशोर गंझू, आनंद साय, अजय साय, नख़लेश साय, राजेश्वर से, सरपंच मामलिश पैंकरा, उप सरपंच सातवन राम चौहान दीनदयाल, दिगंबर, जहर साय समेत अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

    जननेता को अपने बीच पाकर गदगद हुए खिलाड़ी

    इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सालिक ने खिलाडियों से निजी बातचीत भी की। सालिक ने खिलाडियों से उनके जीवन की कठिनाइयों और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को लेकर बात की। सालिक साय को अपने बीच देखकर ही नहीं, बल्कि सालिक के उनके साथ बात व अपने पन से फोटो खिचाने पर वह काफी खुश दिखे। उन्हें लगा कि आखिर उनकी कोई तो सुध लेने आया है।neeraj,harit,

     

  • जशपुर पुलिस की नववर्ष हेतु अपील …..पत्थलगांव एसडीओपी ने नववर्ष- 2025 के अवसर पर जारी किए निर्देश सभी से आग्रह किया है कि :

    जशपुर पुलिस की नववर्ष हेतु अपील …..पत्थलगांव एसडीओपी ने नववर्ष- 2025 के अवसर पर जारी किए निर्देश सभी से आग्रह किया है कि :

    जशपुर पुलिस की नववर्ष हेतु अपील …..पत्थलगांव एसडीओपी ने नववर्ष- 2025 के अवसर पर जारी किए निर्देश सभी से आग्रह किया है कि :

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।जशपुर पुलिस की नववर्ष हेतु अपील किया है। पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल ने नववर्ष- 2025 के अवसर पर सभी से आग्रह किया है कि नौ वर्ष के दौरान उन्माद में आकर उपद्रव न मचाए,शराब पीकर वाहन न चलायें ऐसा करते पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए न देंवे, अन्यथा वाहन चालक के साथ – साथ वाहन मालिक के विरूद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।गौरतलब है कि नव वर्ष के लिए मनाई जाने वाली पार्टी और जश्न में कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिलती हैं, जिसमें खासतौर से युवा वर्ग नशे में अपना वाहन चलाते हुए और एक दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हुए आसानी से नजर आ जाते हैं, जिसको लेकर पुलिस के द्वारा अपील जारी की गई है और लोगों से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की जा रही है।

    देखे वीडियो

     

    neeraj,harit,

  • कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी, रायपुर में दीपक, श्रीकुमार और सुबोध का नाम आगे,जशपुर से ……..

    कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी, रायपुर में दीपक, श्रीकुमार और सुबोध का नाम आगे,जशपुर से ……..

    कांग्रेस जिलाध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी,

    रायपुर में दीपक, श्रीकुमार और सुबोध का नाम आगे

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    raipur- दीपक बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की की सूची को लेकर कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इसको ​हरी झंडी दे दी है। पार्टी के प्रति समर्पित रहने वालों को मौका दे रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी।जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर जिलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, युवाओं को तरजीह दी जाएगी. कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादातर तय नाम हो चुके हैं. रायपुर में दीपक मिश्रा, श्रीकुमार मेनन और सुबोध हरितवाल ,जशपुर से गौ सेवा आयोग पूर्व सदस्य शेखर त्रिपाठी, पूर्व विधायक विनय भगत के विश्वसनीय एवं सक्रिय कार्यकर्ता शहस्त्रांशु पाठक ,महेंद्र अग्रवाल, कुलविंदर भाटिया,रवी शर्मा रेस में सबसे आगे हैं. बिलासपुर में आशीष सिंह के अध्यक्ष बनने की संभावना है. बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री रेस में आगे हैं.

    कांग्रेस में बागियों का विरोध
    इधर, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस में बागियों की घर वापसी का विरोध किया है. जुनेजा ने सीधे तौर से अजीत कुकरेजा और आनंद कुकरेजा का विरोध करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर बागियों की वापसी का विरोध किया. पत्र में कहा कि हमारी पार्टी ने सदैव हमें एकता का पाठ पढ़ाया और सूत्र में बांधे रखा है, लेकिन कुछ विघ्न संतोषी लोग पैसे के दंभ पर पार्टी को खरीदने का काम करते हैं, ऐसे ही कुछ लोग में आनंद कुकरेजा अजीत कुकरेजा का परिवार है.neeraj,harit,

  • आशीष अग्रवाल (आशु ) व प्रतीक अग्रवाल (मोनू) को विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण गोमती साय ने श्रद्धांजलि।

    आशीष अग्रवाल (आशु ) व प्रतीक अग्रवाल (मोनू) को विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण गोमती साय ने श्रद्धांजलि।

    आशीष अग्रवाल (आशु ) व प्रतीक अग्रवाल (मोनू) को विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण गोमती साय ने श्रद्धांजलि।

    पत्थलगांव। विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय ने सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता जीतेन्द्र अग्रवाल के भतीजे आशीष अग्रवाल (आशु ) व पत्थलगांव के प्रतिष्ठित नागरिक सुशील अग्रवाल के सुपुत्र प्रतीक अग्रवाल (मोनू) की अल्पायु में आकस्मिक निधन होने पर उनके निवास पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। एवं भगवान से प्रार्थना की, कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।neeraj,harit,

  • बहनाटांगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन

    बहनाटांगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन

    बहनाटांगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव के ग्राम बहना टांगर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता’ का शानदार समापन 30 दिसंबर को हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरजीत सिंग भाटिया ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से किया है। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं के बीच टीम भावना और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। यहां के युवाओं को इस आयोजन के लिए ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनाएं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर ग्रामीण मंडल पत्थलगांव नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत बंजारा ,महामंत्री प्रकाश चौहान ,मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण यादव, बहानाटांगर सरपंच सेलेषनटीना एक्का,मुडेकेला सरपंच जोरसाय,सुसडेगा सरपंच हंसलाल सिदार,केराकछार सरपंच महेश , सुरेशपुर सरपंच बाबूलाल,जनपद पंचायत सदस्य बिंदीया भगत ,जनपद पंचायत सदस्य नीता कुर्रे, प्रयाग सिदार, देवेंद्र सिदार समेत ग्रामीण उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • 10 जनवरी तक लग सकती है आचार संहिता, फरवरी में निकाय-पंचायत चुनाव के संकेत

    10 जनवरी तक लग सकती है आचार संहिता, फरवरी में निकाय-पंचायत चुनाव के संकेत

    10 जनवरी तक लग सकती है आचार संहिता, फरवरी में निकाय-पंचायत चुनाव के संकेत

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर। राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। आरक्षण प्रक्रिया की तारीखें भी घोषित हो चुकी है, जिसमें निकायों के लिए 7 जनवरी और पंचायत के लिए 11 जनवरी तय है। इस बीच आचार संहिता के साथ-साथ चुनाव की तिथि को लेकर संशय बना हुआ है। लेकिन सूत्रों के अनुसार 10 जनवरी तक प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है। वहीं, फरवरी माह के दूसरे सप्ताह तक बैलेट पेपर से चुनाव संपन्न होने और 20 फरवरी तक परिणामों की घोषणाएं होने के संकेत है।चुनावी गलियारों में निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर अलग-अलग समीकरण लगाए जा रहे थे, जिसमें यह चर्चा थी कि पहले निकाय चुनाव होंगे और स्कूल की परीक्षाओं के चलते पंचायत चुनाव बाद में होंगे। पहले निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 27 दिसंबर को तय थी लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 7 जनवरी कर दिया गया। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया 28-29 दिसंबर तक पूरी होने वाली थी लेकिन इसमें बदलाव हुआ और अब 11 जनवरी को प्रक्रिया पूरी होगी।

    कैबिनेट विस्तार के बाद चुनाव
    राजनीतिक विशेषज्ञ कहते हैं कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट में अभी पूरे मंत्री नहीं है। मंत्रियों के चयन को लेकर भी काफी मंथन किया गया है और आखिरकार इस वर्ष के अंदर ही कैबिनेट को नए मंत्री मिलने वाले थे। मंत्रियों का शपथ समारोह चुनाव से पहले होना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के चलते शपथ समारोह कार्यक्रम को आगे बढ़ाना पड़ा और चुनाव की तारीखें भी आगे बढ़ गई। हालांकि, जल्द ही कैबिनेट में नए मंत्री शामिल होंगे और उसके बाद चुनाव शुरू होगा।neeraj,harit,

  • संगठन के अल्टीमेटम व आंदोलन की घोषणा के बाद मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी ….. जाकेश साहू ने कहा शीघ्र काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी हो…..

    संगठन के अल्टीमेटम व आंदोलन की घोषणा के बाद मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी …..

    जाकेश साहू ने कहा शीघ्र काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी हो…..

    रायपुर //- 

           छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच द्वारा संभाग आयुक्त कार्यालय दुर्ग का घेराव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम की चेतावनी के बाद मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है।

         संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि विगत कई दिनों से दुर्ग संभाग में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति के लिए प्रक्रिया लगातार चल रहा था। परंतु सूची जारी नहीं हो रही थी। 

            पदोन्नति योग्य लगभग 600 शिक्षकों के द्वारा इस मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच संगठन में की गई थी। मंच ने संबंधित मामले को संज्ञान लेते हुए जेडी कार्यालय दुर्ग जाकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिला तथा लिखित रूप में यह अल्टीमेटम संभाग कार्यालय को दी गई थी कि यदि अतिशीघ्र ही सूची जारी नहीं की गई तो कार्यालय का घेराव एवं चक्का जाम किया जाएगा।

           संगठन के अल्टीमेट एवं चेतावनी के बाद संभाग आयुक्त कार्यालय हरकत में आया और युद्ध स्तर पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

          अब पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है। पदोन्नति सूची जारी करने के लिए प्रधान पाठक मंच ने कार्यालय संभाग आयुक्त का संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा संघ ने मांग की है कि सभी पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना शीघ्र की जाए।

             संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा…..

             …….यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि सभी ने पदोन्नति प्राप्त सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही संभाग आयुक्त एवं सभी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

  • दो बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर, सभी गभीर रूप से घायल ।

    दो बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर, सभी गभीर रूप से घायल ।

    दो बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर, सभी गभीर रूप से घायल ।

    कोतबा – तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंजियाडीही स्थित बेहद सकरी पुलिया में सोमवार दोपहर 2 बजे दो बाईक की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई । टक्कर में दोनों बाइक चालक के साथ पीछे बैठे लोगों को भी गभीर छोटे आई है । इस भयानक टक्कर के बाद स्थानीय लोगो द्वारा निजी वाहन से घायलों को नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा भेजा गया । जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!