Author: admin

  • सीएम कैंप बगिया बना आशा का केन्द्र

    सीएम कैंप बगिया बना आशा का केन्द्र

    सीतापुर के घायल जय कुमार को मिली एम्बुलेंस की सुविधा

    रायपुर के एम्स मे घायल का इलाज जारी
    रायपुर

    Raipur: CM Camp Bagiya becomes center of hope

    जशपुर जिला के कांसाबेल ब्लॉक में स्थित सीएम कैम्प बगिया अब पूरे छत्तीसगढ़ के जरूरतमंदों की आशा का केंद्र बन गया है। मुसीबत के समय, सहायता प्राप्त करने के लिए लोग, यहाँ फोन करते हैं और उन्हें सहायता मिलती भी है।
    ऐसा ही कुछ हुआ सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी  जय कुमार (20 वर्ष) के साथ दरअसल, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के खड़गाँव निवासी जयकुमार बारीक पिता सूरज बारीक, बाईक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस दुर्घटना में जय कुमार के पैर और कमर में गंभीर चोट आई थी। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर मे भर्ती किया था। मेडिकल कॉलेज से जय कुमार को रायपुर के एम्स के लिए रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज से रेफर होने के बाद, जय कुमार के स्वजनों के सामने, घायल जय को लेकर रायपुर तक पहुंचने की समस्या खड़ी हो गई। काफी प्रयास के बाद भी उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में जय कुमार के पिता सूरज बारीक ने सहायता के बगिया के सीएम कैम्प में फोन लगाकर अपनी समस्या बताई। मदद के लिए पहल करते हुए, सीएम कैम्प ने सरगुजा के कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपन को जय कुमार को एम्स रायपुर तक पहुंचाने के लिए तत्काल एम्बुलेंस व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जय कुमार के लिए निःशुल्क निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था कर, घायल को एम्स रायपुर पहुंचाया। जहाँ, घायल जय कुमार के उपचार की व्यवस्था की सीएम कैम्प द्वारा की गई है।
    सीएम कैम्प बना आशा का केंद्र
    उल्लेखनीय है कि सीएम कैम्प बगिया की पहल पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य समस्या और मांगों को लेकर लोग फोन से सम्पर्क कर रहे हैं। यहाँ हर दिन आयोजित होने वाले जनदर्शन में भी लोग पहुंच रहे हैं। इन सभी जरूरतमंदो को तत्काल सहायता पहुंचाई जा रही है। सीएम कैम्प की पहल से अब तक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े 125 जरूरतमंदो को सहायता पहुंचाई जा चुकी है।
    स्वास्थ्य सेवा को लेकर सीएम संवेदनशील
    जानकारी के लिए बता दें स्वास्थ्य सेवा मे सुधार और लोगों को गुणवत्तायुक्त सस्ती स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शपथ ग्रहण करने के बाद से ही संवेदनशीलता दिखाई है। श्री साय ने मुख्यमंत्री पद की कमान सम्हालने के तत्काल बाद, प्रदेश में एम्बुलेंस व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था। कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में जेनरिक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सख्त आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था। अपने पहले बजट में मुख्यमंत्री ने जनजातिय बाहुल्य जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए कुनकुरी में 200 बिस्तर की क्षमता वाली आधुनिक संसाधनों से लैस सर्वसुविधा युक्त अस्पताल निर्माण, 6 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित करने जैसे कई महत्वपूर्ण घोषणा की है।

  • राज्यपाल श्री हरिचंदन ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया

    राज्यपाल श्री हरिचंदन ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया

    रायपुर

    राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नालाॅजी रायपुर के चेयरमेन श्री निशांत त्रिपाठी एवं विद्यार्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। संस्थान के विद्यार्थियों ने 36 घंटे के कोडिंग टूर्नामेंट (स्मार्ट इंडिया हैकथाॅन) में प्रथम स्थान प्राप्त कर 1 लाख रूपए का पुरस्कार जीता है। उन्होंने इस उपलब्धि की जानकारी राज्यपाल को दी। श्री हरिचंदन ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका उत्साह वर्धन किया।

  • मुख्यमंत्री श्री साय से सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत व चंद्रहास ने की मुलाकात

    मुख्यमंत्री श्री साय से सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत व चंद्रहास ने की मुलाकात

    मुख्यमंत्री ने बेहतर प्रदर्शन के लिए दी बधाई, आगे की स्पर्धाओं के लिए दी शुभकामनाएं

    जूनियर सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही

    रायपुर

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज विधानसभा परिसर में  सॉफ्ट बाल खिलाड़ी साकेत बंजारे और चंद्रहास यादव ने मुलाकात की। साकेत ने पटना- बिहार में आयोजित जूनियर सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम उपविजेता रही थी। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री साकेत एवं  श्री यादव की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि आपके टीम की अच्छे प्रदर्शन ने छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया है। इससे बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने उन्हें आगे की स्पर्धाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
    41 वें जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पटना-बिहार में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक हुआ था। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की लड़कों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचने तक अजेय रही। छत्तीसगढ़ के टीम ने  दिल्ली,  गुजरात, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, पंजाब, केरल, और आंध्र प्रदेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की एनआईए से जांच कराने की घोषणा की

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कवर्धा के साधराम यादव हत्याकांड की एनआईए से जांच कराने की घोषणा की

    रायपुर 

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कवर्धा के साधराम हत्याकांड की आज एनआईए से जांच कराने की घोषणा की।

    मुख्यमंत्री श्री साय ने  कहा कि पिछले दिनों श्री साधराम यादव की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है। साधराम जी के परिजन आज न्याय मांगने के लिए आए हैं। प्रकरण में दोषियों की गिरफ्तारी हो गई है। साधराम जी के परिजनों की मांग है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषियों को मिले।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस घटना की जांच को एनआईए को सौपेंगे, ताकि घटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच हो सके। इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा उपस्थित थे।

  • हिड़मा के गांव के लोगों को मुख्यमंत्री ने दिखाया लोकतंत्र का मंदिर

    हिड़मा के गांव के लोगों को मुख्यमंत्री ने दिखाया लोकतंत्र का मंदिर

    टेकलगुड़ा, पुवर्ती और सिलेगर गांव के लोगों ने विधानसभा का किया भ्रमण

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा नियद नेल्लानार के माध्यम से विकास की रौशनी में जगमगायेगा आपका गांव

    रायपुर

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    टाप नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती के लोगों ने जिनकी आवाज अब तक नक्सली बंदूकों के साये में चुप करा दी जाती थी, उन्होंने पहली बार विधानसभा में जनता की आवाज को जनता के प्रतिनिधियों के माध्यम से लोकतंत्र के मंदिर में गूंजते सुना। सुकमा जिले के पुवर्ती के साथ ही टेकलगुडेम और सिलेगर के ग्रामीणों ने विधानसभा में देखा कि किस तरह लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष मुद्दों पर सहमति-असमहति के बावजूद चर्चा कर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचते हैं और जनकल्याण की दिशा में आगे बढ़ते हैं। वे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री से देर तक अपने गांव के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल आतंकवाद की वजह से बरसों आपके इलाकों में विकास प्रभावित रहा। बस्तर के विकास के बगैर और आप लोगों तक विकास पहुंचाये बगैर छत्तीसगढ़ का विकास संभव नहीं। हमने इसके लिए नियद नेल्लानार योजना आरंभ की है। न केवल हम आप लोगों को सुरक्षा प्रदान करने वहां नये कैंप लगा रहे हैं अपितु कैंप के 5 किमी के दायरे में इस योजना के अंतर्गत 25 तरह की मूलभूत सुविधाएं 32 तरह की व्यक्तिमूलक योजनाओं के माध्यम से दे रहे हैं।
    मोदी जी का निर्देश है आप लोगों को सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए- चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से बस्तर के विकास का ध्यान रखते हैं। उन्होंने हमें निर्देश दिये कि संवेदनशील इलाकों में सारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसलिए हमने नियद नेल्लानार आपका अच्छा गांव योजना आरंभ कराई। इन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपकी पहल से हमारे गांव तक बिजली पहुंच गई है। अन्य सुविधाओं का रास्ता भी खुल गया है। अब घर में बिजली आ गई है अब खेतों में बिजली चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को भटकना नहीं है। अपने प्रदेश और देश के विकास के लिए अपनी ऊर्जा लगानी है। आपके गांव के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं। हम सभी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।
    उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी इस अवसर पर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र में विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नियद नेल्लनार योजना के माध्यम से आपके गांव में तेजी से विकास करने हम कृतसंकल्पित हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में हम आपके लिए सारी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।
    मुख्यमंत्री श्री साय के साथ ही उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वन मंत्री श्री केदार कश्यप एवं वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी एवं अन्य विधायकों की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ समूह तस्वीर भी ली गई।
    ग्रामीण इस यात्रा से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार आज प्रदेश की विधानसभा देखी। बहुत अच्छा और यादगार अनुभव रहा। मुख्यमंत्री जी ने हमें स्वयं विस्तार से विधानसभा के कार्यों के बारे में बताया, हम सब बहुत खुश हैं।
    गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा बतौर गृहमंत्री माओवाद प्रभावित इलाकों में शांति स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्होंने माओवाद प्रभावित इलाकों के युवाओं से  संवाद के लिए यह पहल की है। इन इलाकों के लिए विशेष रूप से कार्ययोजना तैयार कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है।
    अस्पताल और स्कूल की मांग रखी- दोनों ही गांवों के निवासियों ने मुख्यमंत्री से स्कूल और अस्पताल की माँग रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियद नेल्लानार के माध्यम से हम इन्हीं कार्यों के लिए आगे बढ़ेंगे। इन गांवों की नई पीढ़ी विकास का उजाला देखेगी। हम सब मिलकर नियद नेल्लनार के माध्यम से अच्छा गांव तैयार करेंगे।
    आप फोन कर बता सकते हैं समस्या- मुख्यमंत्री ने इन ग्रामीणों को कहा कि हम आपकी सभी समस्याओं का हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं स्वयं और मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी इस दिशा में कार्य करेंगे। इस उद्देश्य से एक फोन नंबर की व्यवस्था भी की जाएगी जो केवल आप लोगों के फीडबैक के लिए होगा। आप इससे सीधे संवाद कर सकेंगे। मैं आपके सुखदुख में हमेशा साझा करूंगा।
    राजिम कुंभ का दर्शन करेंगे ग्रामीण, कृषि महाविद्यालय में उन्नत खेती देखेंगे- ग्रामीण दो दिनों के राजधानी प्रवास पर हैं। आज वे पुरखौती मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र, विमानतल, डीकेएस हास्पिटल, अंबुजा माल के साथ ही रायपुर शहर का भ्रमण करेंगे। कल ग्रामीण राजिम कुंभ का दर्शन करेंगे।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल: बेलतरा क्षेत्र के 12 गांवों को अब मिलेगा सिंचाई का पानी

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल: बेलतरा क्षेत्र के 12 गांवों को अब मिलेगा सिंचाई का पानी

    खारंग जलाशय के समीप के 12 गांवों को पानी देने बजट में लिफ्ट एरिगेशन का प्रावधान

    किसानों ने विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया

    सिंचाई सुविधा की वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी

    2500 एकड़ में किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा

    रायपुर

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र के 12 गांवों की खेती-किसानी अब बिलकुल बदल जाएगी, यह पूरा क्षेत्र लहलहा उठेगा। यहां खेतों में सिंचाई लिफ्ट इरीग्रेशन सिस्टम से की जाएगी। इस सिस्टम से खारंग जलाशय से 2500 एकड़ में सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के पहले बजट में बेलतरा क्षेत्र के खारंग जलाशय के नजदीक के 12 गांवों को लिफ्ट एरिगेशन योजना के जरिए सिंचाई का पानी देने के लिए किए गए बजट प्रावधान से इन ग्रामीणों में वर्षों पुरानी अपनी मांग के पूरा होने का विश्वास जगा है। इन उत्साहित ग्रामीणों ने राजधानी रायपुर में विधानसभा पहुंचकर आज बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री साय से मुलाकात की और बजट प्रावधान करने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।

    गौरतलब है कि बेलतरा क्षेत्र के नेवसा, गिधौरी, कर्रा, जाली, टेकर, गढ़वट, अकलतरी, बाम्हू, बेलतरा, कड़री, सलखा, लिम्हा (लिम्हा जलाशय) खारंग जलाशय के नजदीक हैं, वर्षों से यहां के किसान खेतों में पानी पहुंचाने की मांग करते रहे, लेकिन इन्हें सिंचाई की सुविधा नहीं मिली। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा बजट में प्रावधान करने के बाद इन गांवों में पानी पहुंचाने के लिए नेवसा उद्वहन सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा इससे इन गांवों की 2500 एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी। अधिकारियों ने बताया कि उद्वहन सिंचाई योजना में लगभग 45 करोड़ रूपए की लागत आयेगी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री अजय चन्द्रकार, श्री भैइयालाल राजवाड़े, श्रीमती गोमती साय, श्री अनुज शर्मा, श्री गजेन्द्र यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इन ग्रामीणों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से नई सरकार बनी है। यह किसानों की हितैषी सरकार है। हमारा देश कृषि प्रधान है। अधिकांश लोग खेती से जुड़े हैं। सिंचाई सुविधा मिलने से आप लोग और बेहतर तरीके से खेती कर सकेंगे। राज्य सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी कर रही है, 3100 रूपए प्रति क्विंटल दाम भी देंगे। अभी किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान किया गया है। अंतर की राशि भी एकमुश्त जल्द ही दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी की सरकार में किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ हुई। किसानों को बिना किसी ब्याज पर ऋण की सुविधा मिली। पहले महाजनों से कर्ज लेना पड़ता था और मूलधन का डेढ़ गुना चुकाना पड़ता था। किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को सुविधा हुई। फसल बीमा योजना का सरलीकरण भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर कृषक कल्याण मंत्रालय कर दिया गया है। आधुनिक खेती की जानकारी देने के लिए किसान चैनल प्रारंभ किया गया है। पीएम सिंचाई योजना शुरू की गई। पशुपालन एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

    जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। 12 गांवों को सिंचाई सुविधा मिलने से दो फसल ले सकेंगे। किसानों की आय बढ़ेगी।

  • Bsp-Updete:-ट्रैफिक-व्यवस्था सुधारने जिला-कलेक्टर-एसपी स्वयं सड़को पर उतरे दो घंटे पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा।-

    Bsp-Updete:-ट्रैफिक-व्यवस्था सुधारने जिला-कलेक्टर-एसपी स्वयं सड़को पर उतरे दो घंटे पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा।-

    Bsp-Updete:-ट्रैफिक-व्यवस्था सुधारने जिला-कलेक्टर-एसपी स्वयं सड़को पर उतरे दो घंटे पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा।-

     

    *सड़कों से अतिक्रमण हटाने दिए सख्त निर्देश..शनिचरी बाजार से हटेगा डिवाइडर कलेक्टर ने की यातायात नियमों का पालन करने की अपील।*

    Ad

    *दिनांक:-28/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़ कोटा।।

    *बिलासपुर/कोटा:-जिला-कलेक्टर अवनीश कुमार शरण एवं पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा आज बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था एवं सड़कों से अतिक्रमण नियंत्रित करने शहर के प्रमुख मार्गों पर करीब दो घंटे पैदल चलकर ट्रैफिक में आ रहे अवरोधों को नजदीकी से देखा, इसके बाद नगर-निगम एवं अन्य अधिकारियों को इन अवरोधों को दूर करने का कार्य जल्द शुुरू करने कहा, उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था-पार्किंग और सड़कों पर ठेलों, गुमटियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए, जिला-कलेक्टर ने शनिचरी-बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने बिलासा चौक से जूना-बिलासपुर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।*

     

    *जिला-कलेक्टर व एसपी यदुनंदननगर चौक, नया एवं पुराना बस स्टैण्ड-अपोलो चौक शनिचरी बाजार, ज्वाली नाला मार्ग, जूना बिलासपुर, गांधी चौक सहित शहर के विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, जिला-कलेक्टर सबसे पहले निरीक्षण करने यदुनंदननगर चौक पहुंचे, उन्होंने चौक से यदुनंदननगर जाने वाले मार्ग में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने और बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने अपोलो चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थापित ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने और बिजली के तारों को अण्डरग्राउण्ड करवाने के निर्देश दिए, साथ ही चौक के आसपास से बेजा कब्जा हटाने कहा।*

     

    *कलेक्टर ने शनिचरी बाजार का भी जायजा लिया, शनिचरी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था-दुरूस्त करने बिलासा-चौक से जूना बिलासपुर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिए, इसी तरह कलेक्टर ने शनिचरी बाजार से कोतवाली चौक, गांधी चौक होते हुए पुराना हाईकोर्ट मार्ग का पैदल सघन निरीक्षण किया, उन्होंने यहां व्यापारियों के सहयोग से ट्रैफिक का दबाव नियंत्रित करने के निर्देश दिए, श्याम टाकीज चौक से ज्वाली पुल तक सड़क पर लगने वाले जाम से अत्यधिक दिक्कत होती है, कलेक्टर ने इसका भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्वाली नाले पर बनाए सड़क की और ट्रैफिक डायवर्ट करें…उन्होंने व्यापारियों को इसके लिए समझाइश देने कहा इसी प्रकार कलेक्टर ने पुराना बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर सड़क को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए, कलेक्टर अवनीश शरण ने जाम एवं दुर्घटना से बचने शहर के सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल सहित पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।*

  • पत्थलगांव नगर पंचायत में पांच स्वछता के ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए

    पत्थलगांव नगर पंचायत में पांच स्वछता के ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए

    पत्थलगांव

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शहरी विकास अभिकरण नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत पत्थलगांव नगर पंचायत में पांच स्वछता के ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए

    भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 टूलकिट में सिटीजन एंगेजमेंट के तहत, नगर पंचायत पत्थलगांव में ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया जाना था नगर पंचायत पत्थलगांव क्षेत्रान्तर्गत 05 ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है, जिनका विवरण निम्नानुसार है।

    पहले ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। डॉ. जेम्स मिंज जो पत्थलगांव सिविल अस्पताल में ब्लाक मेडिकल ऑफीसर है जिन्होंने वर्षो से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य को लेकर अपनी बेहतर सेवा प्रदान किया है। दूसरे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। पत्रकार और शोषल वर्कर जितेन्द्र गुप्ता जो वर्तमान में अनेक समाजिक दायित्वों को निभाते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर रहे है। तीसरे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। संतोष पाढ़ी जो वर्षो से स्कूली छात्रों को शिक्षा देते आ रहे है। चौथे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। अनिल श्रीवास्तव जिन्होंने स्कूली छात्रों को सभी खेल में जिले से लेकर राज्य स्तरीय खेलो में छात्रों की प्रतिभा के अनुरूप उन्हें स्थान दिलवाने में खुभ मेहनत किया है। पांचवे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। श्री मति प्रतिमा गुप्ता जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती है। 

    पत्थलगांव नगरपंचायत के सीएमओ प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि स्वछता के लिए शहर में पांच ब्रांड अम्बेसडर बनाये गए है जो अपने अपने क्षेत्र में जाने माने नाम है। जिन्होंने स्वास्थ्य, पत्रकारीता, शिक्षा, शोषल वर्कर, एवं प्रतिभावो को पहचान कर उन्हें आगे बढाया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा निर्देश के अनुरूप बांड एम्बेस्डर का चयन एवं स्वच्छता में इन सभी की सहभागिता जनजागृति हेतु शहर स्तर पर विभिन्न स्वच्छता संबंधी सभी गतिविधियों के आयोजन का ये हिस्सा होंगे।

  • प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों को समर्थ और सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है -सालिक साय

    प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों को समर्थ और सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है -सालिक साय

    कांसाबेल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान उत्सव दिवस अंतर्गत पूरे देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 16 वां किस्त का हस्तांतरण किया गया, जिसका कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में लाइव टेलीकास्ट किया गया। पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम के तहत आज जशपुर जिले के 65668 किसानों के बैंक खाते में 16 करोड़ 67 लाख रुपए हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम में  सालिक साय सभापति कृषि स्थायी समिति जशपुर, ने किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, पीएम किसान समान निधि में छूटे किसानों को पंजीयन कराने के साथ में किसी प्रकार का त्रुटि के कारण किसी किसान का पीएम किसान का किस्त नहीं आ रही है तो संबंधित कृषि विभाग के आरईओ या कृषि विभाग से सम्पर्क करके सुधवाने की बात कहीं, वहीं भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों को योजना का लाभ किसान ले पाए इसके लिए विभाग के लोगों को किसानों के सम्पर्क में रहने और फील्ड में रहने की बात कहीं।सालिक ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की आय दोगुनी करने में उन्‍हें सक्षम बनाने के उद्देश्‍य से किसानों को सभी आवश्‍यक संसाधन उपलब्‍ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कार्यरत है।इस अवसर पर संजय गर्ग, एम आर भगत उपसंचालक कृषि, शिव कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्रीमती अनिता लकड़ा विषय वस्तु विशेषज्ञ, आर के पैंकरा अनुविभागीय अधिकारी, राजेंद्र सिंह SADO, मिथुन चौधरी ADO, मनोज नारंगे, एवम् किसान कृष्णा पैंकरा मोती बंजारा सहित जिलेभर के 92 कृषक बंधु उपस्थित रहे।

  • जीएसटी टीम ने बगीचा मारा छापा, जीएसटी चोरी की मिल रही थी शिकायत

    जीएसटी टीम ने बगीचा मारा छापा, जीएसटी चोरी की मिल रही थी शिकायत

    जीएसटी टीम ने बगीचा मारा छापा, जीएसटी चोरी की मिल रही थी शिकायत

    जशपुर जिले के बगीचा में जीएसटी ने दो व्यापारियों के यहां छापेमारी की है। तकरीबन 3 घंटे से जीएसटी की छापेमारी जारी है। जीएसटी की टीमों को जीएसटी चोरी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दो अलग अलग टीमों ने छापा मारा।पहली टीम मुकेश अग्रवाल की बालाजी स्टील और फर्नीचर के फर्म में दुकान की सभी शटर को गिराकर टीम अंदर कार्यवाही कर रही है, वहीं दूसरी टीम मनोज अग्रवाल के ओमदर्शना नाम के फर्म में घुसी है, जहां उनके कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है। 2 अलग अलग टीम द्वारा इस कारवाई को अंजाम दिया जा रहा है। neeraj,harit,

error: Content is protected !!