Entertainment

प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों को समर्थ और सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है -सालिक साय

कांसाबेल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान उत्सव दिवस अंतर्गत पूरे देश के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 16 वां किस्त का हस्तांतरण किया गया, जिसका कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में लाइव टेलीकास्ट किया गया। पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम के तहत आज जशपुर जिले के 65668 किसानों के बैंक खाते में 16 करोड़ 67 लाख रुपए हस्तांतरित किया गया। कार्यक्रम में  सालिक साय सभापति कृषि स्थायी समिति जशपुर, ने किसानों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, पीएम किसान समान निधि में छूटे किसानों को पंजीयन कराने के साथ में किसी प्रकार का त्रुटि के कारण किसी किसान का पीएम किसान का किस्त नहीं आ रही है तो संबंधित कृषि विभाग के आरईओ या कृषि विभाग से सम्पर्क करके सुधवाने की बात कहीं, वहीं भारत सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों को योजना का लाभ किसान ले पाए इसके लिए विभाग के लोगों को किसानों के सम्पर्क में रहने और फील्ड में रहने की बात कहीं।सालिक ने कहा कि भारत सरकार किसानों को समर्थ और सशक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों की आय दोगुनी करने में उन्‍हें सक्षम बनाने के उद्देश्‍य से किसानों को सभी आवश्‍यक संसाधन उपलब्‍ध कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार कार्यरत है।इस अवसर पर संजय गर्ग, एम आर भगत उपसंचालक कृषि, शिव कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ, श्रीमती अनिता लकड़ा विषय वस्तु विशेषज्ञ, आर के पैंकरा अनुविभागीय अधिकारी, राजेंद्र सिंह SADO, मिथुन चौधरी ADO, मनोज नारंगे, एवम् किसान कृष्णा पैंकरा मोती बंजारा सहित जिलेभर के 92 कृषक बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!