Bsp-Updete:-ट्रैफिक-व्यवस्था सुधारने जिला-कलेक्टर-एसपी स्वयं सड़को पर उतरे दो घंटे पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा।-
Bsp-Updete:-ट्रैफिक-व्यवस्था सुधारने जिला-कलेक्टर-एसपी स्वयं सड़को पर उतरे दो घंटे पैदल चलकर यातायात व्यवस्था का लिया जायजा।-
*सड़कों से अतिक्रमण हटाने दिए सख्त निर्देश..शनिचरी बाजार से हटेगा डिवाइडर कलेक्टर ने की यातायात नियमों का पालन करने की अपील।*
*दिनांक:-28/02/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़ कोटा।।
*बिलासपुर/कोटा:-जिला-कलेक्टर अवनीश कुमार शरण एवं पुलिस कप्तान रजनेश सिंह द्वारा आज बिलासपुर शहर में यातायात व्यवस्था एवं सड़कों से अतिक्रमण नियंत्रित करने शहर के प्रमुख मार्गों पर करीब दो घंटे पैदल चलकर ट्रैफिक में आ रहे अवरोधों को नजदीकी से देखा, इसके बाद नगर-निगम एवं अन्य अधिकारियों को इन अवरोधों को दूर करने का कार्य जल्द शुुरू करने कहा, उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था-पार्किंग और सड़कों पर ठेलों, गुमटियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए, जिला-कलेक्टर ने शनिचरी-बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने बिलासा चौक से जूना-बिलासपुर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।*
*जिला-कलेक्टर व एसपी यदुनंदननगर चौक, नया एवं पुराना बस स्टैण्ड-अपोलो चौक शनिचरी बाजार, ज्वाली नाला मार्ग, जूना बिलासपुर, गांधी चौक सहित शहर के विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया, जिला-कलेक्टर सबसे पहले निरीक्षण करने यदुनंदननगर चौक पहुंचे, उन्होंने चौक से यदुनंदननगर जाने वाले मार्ग में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने और बेजा कब्जा हटाने के निर्देश दिए, कलेक्टर ने अपोलो चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थापित ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने और बिजली के तारों को अण्डरग्राउण्ड करवाने के निर्देश दिए, साथ ही चौक के आसपास से बेजा कब्जा हटाने कहा।*
*कलेक्टर ने शनिचरी बाजार का भी जायजा लिया, शनिचरी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था-दुरूस्त करने बिलासा-चौक से जूना बिलासपुर जाने वाले मार्ग के डिवाइडर को तत्काल हटाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिए, इसी तरह कलेक्टर ने शनिचरी बाजार से कोतवाली चौक, गांधी चौक होते हुए पुराना हाईकोर्ट मार्ग का पैदल सघन निरीक्षण किया, उन्होंने यहां व्यापारियों के सहयोग से ट्रैफिक का दबाव नियंत्रित करने के निर्देश दिए, श्याम टाकीज चौक से ज्वाली पुल तक सड़क पर लगने वाले जाम से अत्यधिक दिक्कत होती है, कलेक्टर ने इसका भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्वाली नाले पर बनाए सड़क की और ट्रैफिक डायवर्ट करें…उन्होंने व्यापारियों को इसके लिए समझाइश देने कहा इसी प्रकार कलेक्टर ने पुराना बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर सड़क को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए, कलेक्टर अवनीश शरण ने जाम एवं दुर्घटना से बचने शहर के सभी लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, एएसपी राजेन्द्र जायसवाल सहित पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।*