Author: admin

  • आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार एवं कुपोषण से मुक्ति को लेकर सदन मे विधायक गोमती साय ने उठाए सवाल 

    आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार एवं कुपोषण से मुक्ति को लेकर सदन मे विधायक गोमती साय ने उठाए सवाल 

    आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार एवं कुपोषण से मुक्ति को लेकर सदन मे विधायक गोमती साय ने उठाए सवाल 

     

    प्रदेश में लगातार हो रहे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात शिशुओं की मृत्यु और माताओं को मिलने वाली सुविधाओं में लापरवाही को देखते हुए और आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार एवं कुपोषण से मुक्ति हेतु शासन के प्रयास और योजनाओं को लेकर सदन मे विधायक गोमती साय ने उठाए सवाल

    [महिला एवं बाल विकास]

     

    1. ( *क्र. 407 ) श्रीमती गोमती साय: क्या महिला एवं बाल विकास मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे

     

    कि :- (क) छत्तीसगढ़ प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति में सुधार के लिए शासन की क्या योजनायें हैं एवं क्या प्रयास किये जा रहे हैं? (ख) प्रदेश को कुपोषण से पूर्णतः मुक्त किये जाने हेतु सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं? (ग) आंगनबाड़ी केन्द्रों में बालक-बालिका, गर्भवती-शिशुवती माताओं की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दें?

     

    महिला एवं बाल विकास मंत्री (श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े) (क) प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों की भौतिक

     

    संरचना में सुधार के लिए विभागीय बजट में उपलब्ध मरम्मत मद से, सक्षम आंगनबाड़ी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों का चरणबद्ध उन्नयन तथा स्थानीय स्तर पर डी.एम.एफ. सी. एस. आर. जीति आयोग की निधि से आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति में सुधार की कार्यवाही की जा रही है। हितग्राहियों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्थिति में सुधार के लिए संचालित योजनायें व किये जान रहे प्रयासों की जानकारी संलग्न प्रपत्र ‘अ’ अनुसार है। (ख) कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवाओं तथा संबंधित विभागीय योजनाओं के माध्यम से विविध प्रयास किये जा रहे हैं। इनमें पूरक पोषण आहार का प्रदाय, टीकाकरण, संदर्भ सेवा, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा का लाभ प्रदान किया जाना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, समुदाय आधारित कुपोषित बच्चों का प्रबंधन, पोषण पुनर्वास केन्द्र में संदर्भित करना, सामुदायिक जनजागरण/समुदाय आधारित गतिविधियां, सुपोषण चौपाल एवं जिला स्तर पर

     

    स्थानीय प्रयास प्रमुख है। (ग) अगिनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दर्ज बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्थिति में सुधार हेतु किये जा रहे प्रयास का विवरण संलग्न प्रपत्र-‘ब’ अनुसार है।

     

    विधायक महोदया ने १२/८२०२३ जशपुर जिला मे घटित घटना का वर्णन करते हुए कहा कि मैं एक मां के दर्द को महसूस कर सकती हूं और जानना चाहती हूं जब कोई गर्भवती महिला डिलेवरी के लिए अस्पताल जाती है और गर्भवती महिला वहा शौचालय जाती और वही कबोड़ मे शिशु को जन्म देती है और उसी कबोड़ में शिशु अंतिम सांस लेता है मां वही शौचालय में दो घंटे तक बेहोश रहती हैं जिसकी सुध कोई नही लेता है इसे लापरवहारी बरतने वाले प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले के लिए महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कानून बनाया गया है या नहीं क्योंकि ऐसी घटनाएं बहुत ही निंदनीय है ।

  • रायगढ़ के कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस जारी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा का मामला 

    रायगढ़ के कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस जारी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा का मामला 

    रायगढ़ के कांग्रेस नेता को कारण बताओ नोटिस जारी. राहुल गांधी की न्याय यात्रा का मामला 

    रायगढ़: राहुल गांधी की न्याय यात्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं। वे जहाँ मणिपुर से मुंबई की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में निकले हैं तो वही फिलहाल उनकी यह यात्रा छत्तीसगढ़ में रायगढ़ से रामानुजगंज-बलरामपुर मार्ग पर हैं। वे जगह-जगह पर आम सभाएं कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जान फूंक रहे हैं। जाहिर हैं राहुल गांधी जैसे शीर्ष नेता को अपने बीच पाकर हर कोई उनसे मिलने को उत्सुक हैं। इसी लालसा में उत्साहित कार्यकर्ता अपनी हदों को भी पार कर रहे हैं और उनके सुरक्षाकर्मियों से भी उलझ रहे हैं।ताजा मामला रायगढ़ के रेंगलपाली का हैं जहां रायगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक और दिग्गज नेता प्रकाश नायक को सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और जवानों से हुज्जतबाजी महंगी पड़ गई। उनकी इस हरकत से नाराज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया हैं। नोटिस पर उनसे तीन दिन के भीतर जवाब माँगा गया हैं। पूर्व विधायक जैसे बड़े नेता को जारी नोटिस के बाद जिला संगठन में हड़कंप मचा हुआ हैं। यहाँ पूरी घटना खुद राहुल गांधी, सचिन पायलट और भूपेश बघेल जैसे बड़े नेताओं के बीच घटित हुई लिहाजा इस पर फ़ौरन संज्ञान लिया गया।

  • आज सदन में पेश होगी CAG रिपोर्ट.. गोमती लाएगी ध्यानाकर्षण, जानें बजट सत्र के 7वें दिन की पूरी हलचल

    आज सदन में पेश होगी CAG रिपोर्ट.. गोमती लाएगी ध्यानाकर्षण, जानें बजट सत्र के 7वें दिन की पूरी हलचल

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    रायपुर: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन हैं। पूर्व की तरह आज भी पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर सदन में खींचतांन देखने को मिल सकती हैं।जन्मकारी के मुताबिक सदन में आज प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी कैग की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय मोटरयान कराधान अधिनियम पर पत्र पेश करेंगे। इसके अतिरिक्त विभागों का पूरा लेखा-जोखा का रिपोर्ट सदन में पेश किया जाएगा। भाजपा की सदस्य गोमती साय और कांग्रेस के कुंवर निषाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। कुंवर निषाद का यह ध्यानाकर्षण आपराधिक घटनाओं पर होगा।neeraj,harit,

  • चीफ-जस्टिस हाईकोर्ट माननीय रमेश-सिन्हा ने समस्त जिला-न्यायाधीशों अध्यक्ष-जिला-विधिक-सेवा प्राधिकरणों-फैमिली-कोर्ट-जजों को जारी किए निर्देश।-

    चीफ-जस्टिस हाईकोर्ट माननीय रमेश-सिन्हा ने समस्त जिला-न्यायाधीशों अध्यक्ष-जिला-विधिक-सेवा प्राधिकरणों-फैमिली-कोर्ट-जजों को जारी किए निर्देश।-

    चीफ-जस्टिस हाईकोर्ट माननीय रमेश-सिन्हा ने समस्त जिला-न्यायाधीशों अध्यक्ष-जिला-विधिक-सेवा प्राधिकरणों-फैमिली-कोर्ट-जजों को जारी किए निर्देश।-

    राष्ट्रीय-विधिक-सेवा-प्राधिकरण (नालसा) नई-दिल्ली के निर्देशानुसार 09-मार्च-2024 को नेशनल-लोक-अदालत में सभी सिविल एवं राजस्व-न्यायलयों में नेशनल-लोक-अदालत के आयोजन में अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

    Ad

    *दिनांक:-12/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *बिलासपुर/कोटा:-माननीय न्यायामूर्ति रमेश-सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छ.ग. उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक-राज्य-विधिक-सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार समस्त जिला न्यायाधीशों/अध्यक्ष/जिला विधिक-सेवा प्राधिकरणों एवं फैमिली-कोर्ट-जजों को इस आशय के निर्देश जारी किये गये हैं..कि राजीनामा योग्य पुराने लंबित प्रकरणों, धारा 138 एनआई एक्ट/फैमिली कोर्ट मेटर/मोटर-दुर्घटना दावा/प्रकरण सिविल/आपराधिक प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हांकित किया जावे तथा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष/जिला-विधिक सेवा प्राधिकरण-सचिव सर्व-संबंधित-विभाग के माध्यम से पक्षकारों को नोटिस जारी एवं उसकी तामिली-सुनिश्चित करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों को आगामी नेशनल लोक-अदालत दिनांक 09-3-2024 में निराकृत किये जावें।*

     

    *गौततलब है.कि उक्त अनुक्रम में दिनांक 08-02-2024 को राज्य-विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक-अध्यक्ष माननीय-न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी द्वारा छ.ग.उच्च न्यायालय के एनआईसी से समस्त जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष/सचिव फैमिली-कोर्ट जज/चेयरमेन स्थायी-लोक-अदालत/सीजेएम के साथ विडियो-कान्फे्रसिंग के जरिये बैठक लेकर उन्हें न्यायालयों में 05-वर्ष एवं 10-वर्ष से अधिक अवधि से लंबित प्रकरणों, वरिष्ठजनों से संबंधित लंबित प्रकरणों महिलाओं से संबंधित प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा निराकृत किये जाने का भरसक प्रयास किये जाने साथ ही जिलों द्वारा प्री-लिटिगेशन प्रकरण के रूप में अब तक चिन्हांकित प्रकरणों में बढ़ोत्तरी करते हुए सर्व-संबंधित विभाग/वित्तीय संस्थानों के साथ प्री-सिटिंग सहयोग एवं उनसे संमन्वय स्थापित करने तथा राजस्व के प्रकरणों में भी अधिक से अधिक-प्रकरणों को आगामी नेशनल-लोक-अदालत में रखा जाकर निराकृत किये जाने एवं पक्षकारों को नोटिस की यथोचित समय पूर्व सचिव-सर्वसंबंधित विभाग यथा पुलिस के साथ सहयोग एवं समन्वय कर नोटिस की तामिली सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।*

     

     

    *इसके अलावा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, प्रमुख सचिव-विधि-विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय रायपुर को राजस्व-न्यायालयों के प्रकरणों को भी उक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखा जाकर निराकृत किये जाने हेतु सर्वसंबंधित-विभागों एवं कलेक्टरों को निर्देश प्रसारित करने बाबत् पत्र प्रेषित किया गया है..साथ ही पुलिस महानिदेशक को भी उक्त लोक अदालत में आवश्यक सहयोग तथा पक्षकारों को जारी समंस की तामिली समय पूर्व सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थों को निर्देश प्रसारित करने बाबत् सालसा द्वारा पत्र जारी किया गया है..माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय के अनुमोदन से सालसा द्वारा मैनेंजिंग-डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ राज्य-विद्युत-वितरण कम्पनी मर्यादित, रायपुर को नेशनल लोक-अदालत हेतु विद्युत से संबंधित मामलों में बकाया देय वास्तविक मूल राशि एवं सरचार्ज की राशि का आंकलन कर सरचार्ज की राशि में भुगतान से छूट की सुविधा हेतु प्रोत्साहन योजना बनाकर इसका लाभ लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पक्षकारों तक पहुंचाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।*

     

     

    *इससे पूर्व वर्ष 2023 में आयोजित नेशनल लोक अदालत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों के जिला न्यायाधीश, फैमिली-कोर्ट जजों को सम्मानित करने हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दिनांक 14-10-2023 को समारोह का आयोजन भी किया गया था, जिसमें माननीय-न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, मुख्य न्यायाधीश, छ.ग. उच्च न्यायालय के द्वारा न्यायिक अधिकारियों को ट्राफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन एवं सम्मानित किया गया था।*

     

     

    *उल्लेखनीय है,कि राष्ट्रीय विधिक-सेवा-प्राधिकरण (नालसा) नई-दिल्ली के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति वर्ष 2024 में भी दिनांक 09-03-2024/11-05-202414-09-2024/14-12-2024 को नेशनल लोक-अदालत की तिथि निर्धारित करते हुए सभी सिविल एवं राजस्व-न्यायलयों में नेशनल-लोक-अदालत का आयोजन किया जाकर अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया है..उक्त नेशनल लोक अदालतें उच्च-न्यायालय से लेकर तहसील-न्यायालय तक सभी स्तरों पर आयोजित किया जावेगा जिसमें सिविल एवं राजस्व न्यायालय शामिल हैैं।*

  • छ्ग मे OPS जाऱी रखने की घोषणा के लिए विष्णुदेव सरकार का शालेय शिक्षक संघ ने किया धन्यवाद परन्तु किया मांग कि शिक्षक LB संवर्ग के लिए जब तक प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना नही की जाएगी तब तक पुरानी पेशन दूर की कौड़ी

    छ्ग मे OPS जाऱी रखने की घोषणा के लिए विष्णुदेव सरकार का शालेय शिक्षक संघ ने किया धन्यवाद परन्तु किया मांग कि शिक्षक LB संवर्ग के लिए जब तक प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना नही की जाएगी तब तक पुरानी पेशन दूर की कौड़ी

     छ्ग मे OPS जाऱी रखने की घोषणा के लिए विष्णुदेव सरकार का शालेय शिक्षक संघ ने किया धन्यवाद परन्तु किया मांग कि शिक्षक LB संवर्ग के लिए जब तक प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना नही की जाएगी तब तक पुरानी पेशन दूर की कौड़ी

     

     2018 से सेवा गणना करने से हजारों शिक्षक LB संवर्ग हो रहे पुरानी पेंशन के लाभ से वँचित : मांग- पेंशन मामले मे पुरानी सेवा की गणना और पूर्ण पेंशन हेतु 20 साल की सेवा का नियम लाकर : और केंद्र के बराबर देय तिथि से DA देकर सभी कर्मचारियों का दिल जीत सकती है विश्नुदेव सरकार- वीरेंद्र दुबे

     

    विधानसभा मे आज प्रश्नकाल के समय OPS और NPS से सबंधित बहुत से प्रश्नों के उत्तर वित्तमंत्री ओ पी चौधरी ने देते हुए स्पष्ट किया कि विष्णुदेव सरकार पूर्व सरकार द्वारा घोषित OPS को बंद नही करेगी। सरकार की इस घोषणा का शालेय शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने OPS जारी रखने के निर्णय से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विश्नुदेव सरकार का धन्यवाद किया है परन्तु उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से आग्रह किया है कि शिक्षक LB संवर्ग के लिए कुछ नियमों मे आवश्यक संशोधन की आवश्यकता है, लगभग 2 लाख शिक्षक LB संवर्ग, OPS के लाभ से वँचित हो रहा है क्योंकि उनकी सेवा गणना उनके संविलियन तिथि से की जारी है, इस तरह जब 2018 से यदि सेवाकाल की गणना होगी तो अधिकांश शिक्षक LB संवर्ग या तो पूर्णतः OPS से वँचित हो जाएंगे,उनका कोई पेंशन नही बनेगा, और जिनका पेंशन बनेगा भी तो वह पूर्ण पेंशन से वँचित रहेगा। पूर्ण पेंशन से आशय है अंतिम वेतन का 50% वेतन राशि, वर्तमान नियम अनुसार छ्ग मे पूर्ण पेंशन तभी मिलता है जब कर्मचारी की सेवा अवधि 30 वर्ष का हो। संविलियन से पहले शिक्षाकर्मी के रूप मे प्रदेश के स्कूलों की बागडोर संभाले शिक्षक LB संवर्ग, संविलियन तिथि 2018 से सेवा गणना करने से एक भी शिक्षक LB संवर्ग पूर्ण पेंशन नही पा सकता। अतः पूर्ण पेंशन हेतु इस संवर्ग की पुरानी सेवा गणना इनकी प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना करना और न्यूनतम सेवा का अवधि 30 वर्ष से 20 वर्ष किया जाना चाहिए।

     

    प्रदेश महासचिव धर्मेश शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी समूह शिक्षक LB संवर्ग को OPS और पूर्ण पेंशन का पुरा लाभ मिले इसके लिए छ्ग शासन पुनः पेंशन मामले की समीक्षा कर व्यवहारिक रूप से आ रही दिक्क़तो को दूर करना चाहिए, और सबको पुरानी पेंशन का लाभ मिले ऐसा पहल करना चाहिए। वित्तमंत्री श्री चौधरी जी द्वारा की गई OPS को जारी रखने की घोषणा ने कर्मचारियों को चिंतामुक्त किया है, इसके लिए छ्ग शासन का अभिनंदन। शिक्षक LB संवर्ग की समस्याओ का स्थाई समाधान होना अत्यंत आवश्यक है। उम्मीद है जल्द सकरात्मक परिणाम निकलेगी। DA की लिए कर्मचारियों को और प्रतीक्षा नही करानी चाहिए।

     

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी, सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,सर्वजीत पाठक,उपेंद्र सिंह, मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल, कैलाश रामटेके बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत, द्वारिका भारद्वाज, सुशील शर्मा, विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

     

    *वीरेंद्र दुबे*

    प्रांताध्यक्ष

    *छ्ग शालेय शिक्षक संघ*

  • न​क्सलियों ने 4 मजदूरों को किया अगवा, जल जीवन मिशन का कार्य में लगे जेसीबी को भी ले गए

    न​क्सलियों ने 4 मजदूरों को किया अगवा, जल जीवन मिशन का कार्य में लगे जेसीबी को भी ले गए

    सुकमा: Sukma Naxal News प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं। आए दिन वनांचल क्षेत्र की धरती लाल हो रही है। लगातार ग्रामीण और जवानों को नुकसान पहुंचाने की ताक पर रहते हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि सुकमा के जगरगुंडा इलाके में न​क्सलियों ने 4 मजदूरों को अगवा कर लिया है। साथ ही जल जीवन मिशन कार्य में लगी JCB भी ले गए हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जगरगुंडा इलाक़े में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा था। इस काम में चार मजदूरी भीड़े हुए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने मजदूरों को अगवा कर लिया। इस घटना के बाद मजदूरों के परिवारजनों ने की नक्सलियों से रिहाई की अपील की है। घटना कल शाम की बताई जा रही है। हालंकि इस खबर की आधिका​रिक पुष्टि नहीं है।

     

     

     

     

  • गोंड (आदिवासी) राजा  देवेन्द्र प्रताप सिंह.राज्यसभा के लिए अपने नाम के ऐलान से हैरान हैं. कहा ‘विश्वास नहीं हो रहा’

    गोंड (आदिवासी) राजा देवेन्द्र प्रताप सिंह.राज्यसभा के लिए अपने नाम के ऐलान से हैरान हैं. कहा ‘विश्वास नहीं हो रहा’

    रायगढ़: भाजपा ने छत्तीसगढ़ में खाली हो रहे राज्यसभा की एक सीट के लिए राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। इस निर्णय के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में राज देवेंद्र प्रताप ने कहा कि इस फैसले ने उन्हें ‘आश्चर्य’ में डाल दिया हैं। सिंह ने अपने नामांकन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के अवसर के लिए ‘सौभाग्यशाली’ हैं।

    पूरा हो रहा है सरोज पांडे का कार्यकाल
    बता दें कि छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की सिर्फ एक सीट पर वोटिंग होना है। इसकी वजह है कि यहां की राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय का कार्यकाल अप्रैल महीने में पूरा हो रहा है। इसके चलते राज्यसभा उम्मीदवार चुने जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से बीजेपी ने राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार के तौर पर चुना है।

     

     

     

     

     

     

  • सीएम विष्णु देव साय का बड़ी घोषणा,14 फ़रवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएग

    सीएम विष्णु देव साय का बड़ी घोषणा,14 फ़रवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएग

    जशपुर..छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाएगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कंडोरा में आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में किया हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, माता-पिता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं, इसलिए हम सभी को प्रतिदिन अपने माता-पिता का चरण छूकर आशीर्वाद लेना और उन्हें प्रणाम करना चाहिए। उन्हें खुश रखेंगे, तो जीवन सफल होगा।

  • कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर करेंगे अबकी बार चार सौ पार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,, कांग्रेस की नगर पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

    कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर करेंगे अबकी बार चार सौ पार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,, कांग्रेस की नगर पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

     

    कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर करेंगे अबकी बार चार सौ पार: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय*

    *भाजपा के लोक सभा स्तरीय बैठक मे नगर पंचायत धर्मजयगढ़ की अध्यक्ष सहित 50 लोगो ने थामा भाजपा का दामन*

    *जशपुरनगर* शनिवार को कांसाबेल के सनातन धर्मशाला मे

    प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का लोकसभा प्रबंध समिति बैठक का आयोजन किया गया. 

            बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आसन्न लोक सभा चुनाव मे अबकी बार 4 सौ पार का लक्ष्य हम सबको दिया है. सशक्त भारत और देश को विश्व गुरु बनाने के लिए इस लक्ष्य को प्राप्त करना हम सबका की जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यकर्ताओ से चुनावी तैयारी मे जुटने की अपिल करते हुए है कहा कि कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर मतदाताओ के बीच जाए. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट की सभी ऒर प्रशंसा हो रही है.इस बजट मे हमने प्रदेश के सभी क्षेत्र और वर्ग का ध्यान रखा है. बजट का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को साधना है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है. यहाँ सभी कार्यकर्ताओ को समान अवसर मिलता है. परिवार वाद के लिए कोई स्थान नहीं है. विधान सभा चुनाव मे मिली जीत, पार्टी कार्यकर्ताओ कि जीत है और लोक सभा चुनाव मे भी कार्यकर्ताओ के दम पर, हम सब मिलकर 4 सौ से अधिक सीट पर जीत हासिल कर, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनाएंगे.

          बैठक में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने रायगढ़ लोकसभा के तीनों जिले जशपुर, सारंगढ़ एवं रायगढ़ के भाजपा पदाधिकारियों से मण्डलों में चल रहे दीवार लेखन, गांव चलो अभियान एवं मातृ शक्तिवन्दन जैसे कार्यों की समीक्षा की और बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव हेतु चुनाव संचालन समिति और बूथों की ग्रेडिंग करने के निर्देश दिए।

         उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम, क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय , रामसेवक पैकरा,पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव , रायगढ़ लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज, विधायक एवं लोकसभा संयोजक गोमती साय, जशपुर जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यानन्द राठिया सारंगढ़ जिलाध्यक्ष सुभाष जालान, जिला महामंत्री द्वय जशपुर भरत सिंह, मुकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, रायगढ़ जिला महामंत्री अरूंधर दीवान, प्रदेश कार्य. सदस्य नरेश नंदे, सत्येन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, डीडीसी गेंदबिहारी सिंह, डीडीसी सालिक साय, यशप्रताप सिंह जूदेव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जगन्नाथ पाणिग्रही , रवि भगत, शकील अहमद, शंकर गुप्ता, ठाकुर पुरषोत्तम सिंह, लालदेव भगत, रीना बरला, सुषमा खलखो, राजू गुप्ता, रूपेश सोनी, संतोष सिंह, शरद चौरसिया, विजय सहाय, गणेश जैन, अनिल मित्तल, संतोष सहाय, श्रीनायक मिश्रा, कपिल साय, कपिल सिंह, शारदा प्रधान, रजनी प्रधान, पप्पू ओझा, सुरेश राम भगत, चरित्र बाबा, राजकुमार गुप्ता, अमन शर्मा, अंकित बंसल, अवधेश गुप्ता, सहित तीनो जिले के पदाधिकारी, मण्डल के अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    कांग्रेस की नगर पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

      कांसाबेल मे लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक मे कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा, ज़ब रायगढ़ जिले के नगर पंचायत धर्मजयगढ़ की अध्यक्ष तरुणा साहू ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया. पार्टी के जिला मिडिया प्रभारी फैजान खान ने बताया कि उनके साथ पूर्व पार्षद श्याम साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता दुकालू यादव, सुनीता साहू और दिनेश यादव सहित 50 लोगो ने भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की. कांसाबेल मे सनातन धर्मशाला मे आयोजित पार्टी की बैठक मे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ने पार्टी का गमछा भेंट कर सभी को भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण कराई.

error: Content is protected !!