एक पेड़ मां के नाम पर बागबहार धान खरीदी केन्द्र में किया गया वृक्षारोपणजनप्रतिनिधि किसान व अधिकारी हुए शामिल

बागबहार– प्रकृति संरक्षण व जलवायु को संतुलित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शासकीय अर्ध शासकीय तथा निजी वर्ग इस अभियान में शामिल होकर एक पेड़ मां के नाम पर लगाकर उसे संरक्षित रखने का संकल्प ले रहे हैं ।इसी कड़ी में आज बागबहार के धान खरीदी केंद्र में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां शाखा प्रबंधक भगत राम चौहान के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बागबहार के अध्यक्ष काशी प्रसाद पैकरा तथा विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रचुर्ण बंजारा ,उप सरपंच भूपेंद्र जायसवाल अखिलेश शर्मा ,पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नारायण सोनी शामिल हुए।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां धान खरीदी केंद्र में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार वृक्ष लगाते हुए उसे संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर किसानों को प्रेरित करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी कृपासिंधु पैंकरा ने वृक्षारोपण के फायदा को बताते हुए आम जन से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु अपील किया पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने हेतु किसानो का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर वनरक्षक संजय पैकरा, गौरीशंकर यादव, अमित पैकरा,अनुनय श्रीवास्तव विकेश भगत ,दिगंबर सहित किसान शामिल थे ।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *