Author: admin

  • परिवहन पुलिस की अनोखी पहल…पत्थलगांव में लगेगा लर्निंग लाइसेंस शिविर; जानें टाइमिंग और प्रोसेस

    परिवहन पुलिस की अनोखी पहल…पत्थलगांव में लगेगा लर्निंग लाइसेंस शिविर; जानें टाइमिंग और प्रोसेस

    परिवहन पुलिस की अनोखी पहल…पत्थलगांव में लगेगा लर्निंग लाइसेंस शिविर; जानें टाइमिंग और प्रोसेस

    पत्थलगांव।पत्थलगांव में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कॉलेज के छात्र/छात्राओं व आम जनता में सड़क सुरक्षा जागरूकता लाने के प्रयास से दिनांक 09.02.2024 दिन शुकवार को लर्निंग लायसेंस शिविर (कैंप) का आयोजन ठाकूर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय परिसर पत्थलगांव में किया गया है। उक्त दिनांक 09.02.2024 दिन शुकवार को जिला परिवहन कार्यालय जशपुर पूर्ण रूप से बंद रहेगी। किसी भी प्रकार का शासकीय कार्यों का सम्पादन नहीं किया जायेगा। अतः इच्छुक व्यक्ति किसी भी लोकसेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है अथवा परिवहन विभाग की वेबसाईट – parivahan.gov.in से स्वयं भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं एवं दिनांक 09.02.2024 का स्लॉट (एपॉईन्टमेंट) लेकर ठाकूर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय परिसर पत्थलगांव मे दिनांक 09.02.2024 को अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ ले सकते हैं।

     

     

  • मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर,आग से झूलस कर दिव्यांग हुई सुकांति का डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाज

    मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर,आग से झूलस कर दिव्यांग हुई सुकांति का डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाज

    *आग से झूलस कर दिव्यांग हुई सुकांति का डीकेएस अस्पताल रायपुर में होगा इलाज, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर, एंबुलेंस से रायपुर पहुंचा कर अस्पताल में किया गया भर्ती, जिले में अब तक 70 मरीजों के इलाज के लिए की गई है व्यवस्था…………neeraj,harit,*

    विष्णुदेव साय की पहल पर बीमार मरीजों को लगातार सहायता पहुंचाया जा रहा

     

    यह भी पढ़े

    महतारी वंदन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा.. पड़ जायेंगे लेने के देने..

     

    मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय घोषित,बगिया स्थित सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों को,लगातार राहत मिल रही

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर।* मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर,भोजन पकाने के दौरान,आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हुई महिला सुकांति बाई का निश्शुल्क उपचार रायपुर के मेडिकल कालेज में किया जाएगा। पीड़ित महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से जशपुर से रायपुर ले जा कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय घोषित,बगिया स्थित सीएम निवास में आयोजित जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे लोगों को,लगातार राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर,यहां आने वाले प्रार्थियों के आवेदनों पर शासन प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनदर्शन में उपचार में सहायता के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची सुकांती बाई ने बताया था कि वर्ष 2019 में उसके साथ यह दुर्घटना हुई थी। स्थानीय अस्पताल में इलाज से उसकी जान तो बच गई थी। लेकिन,इसके बाद से वह चलने फिरने में असमर्थ हो गई है। चिकित्सकों ने उंचे चिकित्सकीय संस्थान में उपचार कराने की सलाह दी है। लेकिन,आर्थिक संकट के कारण,वह बड़े अस्पताल में अब तक इलाज नहीं करा पाई है। neeraj,harit,सुकांति बाई की सहायता के लिए पहल करते हुए,सीएम निवास ने रायपुर में इलाज की व्यवस्था की है। इसी तरह,पैर के गलन की गंभीर अज्ञात बीमारी से जुझ रहे कुनकुरी निवासी,रामचरित्र गुप्ता के इलाज की व्यवस्था मेकाहारा में और बेने निवासी पद्मावती बाई (दस वर्ष) के इलाज की व्यवस्था डीकेएस अस्पताल,रायपुर में की गई है। पद्मावती के आंख में खेलने के दौरान चोट लग गई थी। इलाज के बाद,चोट तो ठीक हो गई,लेकिन,इसके बाद से मासूम पद्मावती सिरदर्द से परेशान रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बीमार मरीजों को लगातार सहायता पहुंचाया जा रहा है। सीएम निवास बगिया की पहल पर अब तक 70 जरूरतमंद मरीजों को निश्शुल्क उपचार की व्यवस्था की जा चुकी है। इसके साथ ही,जशपुर सहित पूरे प्रदेश में व्यवस्था को सुधारने और मरीजों को सस्ती जेनरिक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं।   

  • महतारी वंदन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा..  पड़ जायेंगे लेने के देने..

    महतारी वंदन के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा.. पड़ जायेंगे लेने के देने..

    रायपुर: राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 01 मार्च 2024 से लागू की गई है। महतारी वंदन योजना के लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाइट,ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना से जुड़ी फेक वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो के माध्यम से वायरल की जा रही है।

    ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply के रूप में दर्शित लिंक फेंक व फर्जी है। इस फेक वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म अपलोड ना करें। महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।

  • कृषक उन्नति योजना में किसानों को मिलेगी अंतर राशि, विधानसभा में पेश हुआ तीसरा अनुपूरक बजट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

    कृषक उन्नति योजना में किसानों को मिलेगी अंतर राशि, विधानसभा में पेश हुआ तीसरा अनुपूरक बजट, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

    कृषक उन्नति योजना में किसानों को मिलेगी अंतर राशि,

    विधानसभा में पेश हुआ तीसरा अनुपूरक बजट,

    वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ सोमवार को शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

    तृतीय अनुपूरक बजट में करीब 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.जिसके अंतर्गत कृषक उन्नति योजना में किसानों को अंतर की राशि मिलेगी.

    भाजपा ने किसानों से वादा किया है की छत्तीसगढ़ का चुनाव जीतते ही और सरकार बनाते ही किसानों से धान की खरीद उचित दामों पर करेंगे।

    वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी

    इस कृषक उन्नति योजना  के बारे में छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी. विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर किसान से धान खरीदी की घोषणा की थी.

    बता दें धान की खरीदी फिलहाल समर्थन मूल्य पर हो रही है. इसी योजना के तहत किसानों को समर्थन मूल्य से 3100 रुपये के बीच के अंतर की राशि मिलेगी. धान किसानों को करीब 900 रुपये प्रति क्विंटल अंतर की राशि मिलनी है.

  • आधीरात IPS के तबादले कई ज़िलों के SP बदले…शशि मोहन सिंह, होंगे जशपुर के नये एसपी,रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल भी हटे ,संजीव बिलासपुर IG

    आधीरात IPS के तबादले कई ज़िलों के SP बदले…शशि मोहन सिंह, होंगे जशपुर के नये एसपी,रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल भी हटे ,संजीव बिलासपुर IG

    आधीरात IPS के तबादले कई ज़िलों के SP बदले…शशि मोहन सिंह, होंगे जशपुर के नये एसपी,रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल भी हटे ,संजीव बिलासपुर IG

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    देर रात राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आईजी और SP के तबादले किए हैं। रायपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा सहित कई जिलों के एसपी को राज्य सरकार ने बदल दिया है। प्रतिनियुक्ति से लौटे अमरेश कुमार को रायपुर का नया आईजी बनाया गया है। वही संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के नए आईजी होंगे। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को भी हटा दिया गया है।neeraj,harit,

  • मुनि श्री 108 जैन मुनि प्रमाण सागर को प्रदेश सरकार ने घोषित किया राजकीय अतिथि

    मुनि श्री 108 जैन मुनि प्रमाण सागर को प्रदेश सरकार ने घोषित किया राजकीय अतिथि

    मुनि श्री 108 जैन मुनि प्रमाण सागर को प्रदेश सरकार ने घोषित किया राजकीय अतिथि

    जैन समाज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कृष्ण कुमार राय का जताया आभार

    जशपुरनगर। मुनि श्री 108 जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर, छत्तीसगढ़ सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित कर दिया है. सरकार की इस निर्णय से उत्साहित जैन समाज ने मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय का आभार जताया है. उल्लेखनीय है कि 4 फ़रवरी को पद विहार करते हुए जशपुर पहुंच रहे मुनि प्रमाण महाराज को राजकीय अतिथि का दर्जा देने का अनुरोध, खंडेलवाल जैन समाज ने, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय के माध्यम से, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया था. कृष्ण कुमार राय की पहल पर, मुख्यमंत्री साय ने राज्य अतिथि अधिकारी ने मुनि प्रमाण सागर को राजकीय अतिथि घोषित करते हुए, जिला प्रशासन को मुनि प्रमाण सागर की सुरक्षा सहित सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जानकारी के लिए बता दे कि प्रमाण सागर महाराज ने 30 मार्च 1988 को दीक्षा प्राप्त की थी. शिखर जी मे इनके द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. मुनि प्रमाण सागर जी महाराज, अपने गुरु विद्यासागर जी महाराज का दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ जा रहे हैँ. इसी सिलसिले मे उनका जशपुर आगमन हो रहा है.

  • कैम्प:ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

    कैम्प:ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

    कैम्प:ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

    पत्थलगांव। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर पत्थलगांव में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पत्थलगांव में जिले की पुलिस ने शिविर लगाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया है इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कैंप में चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। चालकों का स्वास्थय एवं नेत्र जांच किया गया । सहायक नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अजय द्वारा नेत्र जांच में चालकों में नेत्र संबंधित समस्याएं आने पर दवाईयॉ वितरण एवं चश्मा लगाने की सलाह दिया गया।इस दौरान यातायात प्रभारी जोशीक राम कुर्रे ने अपनी टीम के साथ यातायात के प्रति जागरूक करते हुवे एवं सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।

  • दीवानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया गांव चलो अभियान

    दीवानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया गांव चलो अभियान

    दीवानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया गांव चलो अभियान

     पत्थलगांव : भाजपा ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के ग्राम पंचायत दीवानपुर बूथ क्रमांक 202 और 203 में आज गांव चलो अभियान आयोजित किया गया था। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय गांव चलो अभियान के संयोजक महेश गुप्ता सहसंयोजक अरुण यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है. इसमें प्रवासी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में गरीब कल्याण, महिला सशक्तीकरण, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया. इस दौरान मंडल के सभी बूथों पर एक कार्यकर्ता को 24 घंटे का समय क्षेत्र की जनता के साथ बिताना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता भीमोरम यादव, तोताराम यादव ,चंद्रशेखर यादव ,जयमल एक्का ,सुदर्शन यादव, डमरूधर यादव, रामेश्वर यादव एवं ,बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय पेंटर खगेश्वर यादव मकु राम,धनवंती, रेवती सुखलाल,उपस्थित थे।

     

  • अवैध-रूप से संचालित खनिज-उद्योगों पर गिरी कार्यवाही की गाज..08-क्रेशर सील 4-कोल-डिपो को नोटिस।-*

    अवैध-रूप से संचालित खनिज-उद्योगों पर गिरी कार्यवाही की गाज..08-क्रेशर सील 4-कोल-डिपो को नोटिस।-*

    *अवैध-रूप से संचालित खनिज-उद्योगों पर गिरी कार्यवाही की गाज..08-क्रेशर सील 4-कोल-डिपो को नोटिस।-*

     

     

    *केंद्रीय-फ्लाइंग-स्क्वॉड व जिला-स्तरीय टीम द्वारा 34 वाहनों पर कार्रवाई*

     

    Ad

    *दिनांक:-03/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *बिलासपुर/कोटा:-जिला कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज अमला बिलासपुर राजस्व-अमला मस्तूरी-बिल्हा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दिनांक 03 फरवरी 2024 को मस्तूरी एवं बिल्हा के क्रशरों, कोयला एवं डोलामाईट अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तियों पर जांच कर पाये गये अनिय-मितताओं के आधार पर कड़ी कार्यवाही की गई।*

     

    *बिलासपुर जिले के अंतर्गत मस्तूरी तहसील में ग्राम मस्तूरी, मोहतरा, एवं जयरामनगर में 7 निम्न श्रेणी चूनापत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालको दौलत राम विधानी, कौशल सिंह संजय अग्रवाल, अरूण जायसवाल, श्रीमति सुरईया बानो सांई स्टोन क्रशर प्रो. कपिल खनुजा एवं जय नहरिया बाबा क्रशर प्रो.दीपक अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के द्वारा मांगे जाने पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया..इसके अतिरिक्त बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम हिरीं स्थित डोलोमाईट के अस्थाई भण्डारण में स्थापित क्रशर-संचालक बिलासपुर माईनिंग इंडिया प्रो.नरेश कुमार अग्रवाल द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण सील किया गया।*

     

    *पर्यावरण-शर्तों का पालन नहीं करने पर 5 को नोटिस:—–*

     

    *बिल्हा तहसील अंतर्गत ग्राम धौराभांटा एवं हिरी में स्वीकृत 4 कोयला अस्थायी भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी क्रमशः खालसा कोल ट्रेडिंग कंपनी, राधा-स्वामी कोल कंपनी, जेआरआर मिनरल्स प्रा.लिमि. एवं मेसर्स रायल-एनर्जी तथा 1 डोलोमाईट अस्थायी-भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी गुप्ता स्टोन माईन्स के द्वारा पर्यावरण शर्तो का पालन नहीं करने तथा भू-राजस्व जमा नहीं करने के कारण पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के द्वारा कारवाई कर नोटिस थमाया गया।*

     

    *बिना-तारपोलिंग ढके परिवहन करने वाले 17 वाहनों पर कार्यवाही:—*

     

    *कच्चे माल एवं उत्पाद यथा कोल, गिट्टी एवं फ्लाईएश, स्लैग आदि का परिवहन बिना तारपोलिंग से ढके वाहनों के परिवहन की जांच पर्यावरण विभाग, राजस्व, खनिज, परिवहन, पुलिस विभागों के कर्मचारीयों के द्वारा पेन्ड्रीडीह बाईपास से कोनी एवं मस्तूरी बाईपास पर की गईं, जिसमें 70 ट्रकों की जांच की गई, उक्त जांच में 17 ट्रकों के द्वारा बिना तारपोलिंग एवं ग्रीननेट के परिवहन करना पाए जाने पर 7 ट्रकों को परिवहन विभाग, 8 ट्रकों को कोनी थाना एवं 2 ट्रकों को चकरभाटा थाने में जप्ती बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।*

     

     

    *राज्य-स्तरीय-खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा बिना रायल्टी-परिवहन पर 17 मामले दर्ज किए गए*

     

    *जिले में केन्द्रीय-खनिज उड़नदस्ता दलों द्वारा भी जिले अंतर्गत मस्तूरी, लाल खदान-मंगला-कोनी-सेंदरी लोफन्दी-कछार एवं रतनपुर क्षेत्रों का आकस्मिक-निरीक्षण 02 एवं 03 फरवरी 2024 को किया गया..जिसमें की निम्न श्रेणी-चूनापत्थर के 6 हाईवा खनिज रेत के 7 हाईवा, ईट परिवहन करते 3 माजदा एवं 1 ट्रेक्टर जप्त कर थाना कोनी थाना सरकंडा-थाना सकरी एवं खनिज जांच चौकी लावर में अभिरक्षा में रखा गया है, जांच में सभी वाहनों में बिना विधि सम्मत अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने के कारण अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है।*

  • जिला-कलेक्टर के निर्देश के बाद अवैध-खनिज के विरुद्ध खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।-*

    जिला-कलेक्टर के निर्देश के बाद अवैध-खनिज के विरुद्ध खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।-*

    *जिला-कलेक्टर के निर्देश के बाद अवैध-खनिज के विरुद्ध खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।-*

     

     

    *खनिज विभाग की केंद्रीय-उड़नदस्ता की टीम ने पकड़े 17 वाहन-मामला दर्ज।*

     

    Ad

    *दिनांक:-03/02/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *बिलासपुर/कोटा:-जिला- कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर दूसरे दिन भी खनिजों के अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता स्क्वॉड व जिले की टीम ने मिलकर अवैध परिवहन करते हुए 17-वाहन पकड़े..उप संचालक खनिज प्रशासन दिनेश मिश्रा ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण का आकस्मिक जाँच करने हेतु केन्द्रीय उड़नदस्ता दलों द्वारा जिले अन्तर्गत मरतुरी, लालखदान, मंगला, कोनी, सेन्दरी, लोखण्डी, कछार एवं रतनपुर इत्यादि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण 2-व-3 फरवरी को किया गया..जिसमें की अलग-अलग क्षेत्रों से विगत दो दिवस के दौरान जिले अन्तर्गत तथा समीपस्थ जिले से आने वाले वाहनों पर कुल 17-खनिज-मय वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई। जिसमें खनिज निम्नश्रेणी चूनापत्थर के 6 हाईवा, खनिज रेत के 7 हाईवा, खनिज मिट्टी ईंट के 3 मास्दा एवं 1 ट्रेक्टर को जप्त कर कारवाई की गई है।*

     

    *उक्त जप्त वाहनों को थाना कोनी सरकण्डा-सकरी एवं खनिज जांच चौकी लावर पुलिस-अभिरक्षा में रखा गया है..जांच के दौरान सभी वाहनों में बिना विधि-सम्मत अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करने के कारण प्रकरण दर्ज किया गया है, सभी वाहनों के वाहन चालकों एवं वाहन-मालिकों के खिलाफ छ.ग. गौण-खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन-अधिनियम 1957 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।*

error: Content is protected !!