कैम्प:ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण
कैम्प:ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक,चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण
पत्थलगांव। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर पत्थलगांव में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पत्थलगांव में जिले की पुलिस ने शिविर लगाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया है इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कैंप में चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। चालकों का स्वास्थय एवं नेत्र जांच किया गया । सहायक नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अजय द्वारा नेत्र जांच में चालकों में नेत्र संबंधित समस्याएं आने पर दवाईयॉ वितरण एवं चश्मा लगाने की सलाह दिया गया।इस दौरान यातायात प्रभारी जोशीक राम कुर्रे ने अपनी टीम के साथ यातायात के प्रति जागरूक करते हुवे एवं सड़क सुरक्षा संबंधी पाम्पलेट वितरण कर वाहन चालकों एवं आम जनों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।