Author: admin

  • धर्म नगरी कोतबा भी राम भक्ति से है सराबोर, मुख्य मार्ग को झंडा तोरण प्रवेश द्वार एवं फ्लैक्स से सजाया गया है

    धर्म नगरी कोतबा भी राम भक्ति से है सराबोर, मुख्य मार्ग को झंडा तोरण प्रवेश द्वार एवं फ्लैक्स से सजाया गया है

    धर्म नगरी कोतबा भी राम भक्ति से है सराबोर, मुख्य मार्ग को झंडा तोरण प्रवेश द्वार एवं फ्लैक्स से सजाया गया है

    कोतबा गोल्डी साहू ! 

     

    *ऐतिहासिक छड़ को यादगार बनाने हजारों की संख्या में सड़क के दोनों ओर दीप उत्सव की भी तैयारी कर ली गई है। मनाया जायेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव। कोतबा में भगवान श्री राम चंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं प्रातः 9:00 बजे से ही पूजन भजन कीर्तन प्रारंभ होगी 11:00 बजे से 1:00 बजे तक अयोध्या से प्रोजेक्टर के माध्यम से जुड़कर के पूजा पाठ होगी अखंड राम कीर्तन भी होगी तत्पश्चाप भव्य झांकी नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जिसमें आसपास से एवं दूरस्थ क्षेत्र के बाजा गाजा के साथ तथा संत गहिरा गुरु संत समाज के भक्तजनों के द्वारा राम चरित मानस के चौपाइयों के साथ अखंड कीर्तन पाठ जयघोष के साथ होगी। राम लखन जानकी एवं हनुमान जी के प्रतीकात्मक स्वरूप में नन्हे बाल कलाकार नगर भ्रमण के लिए तैयार हैं और सायंकाल हजारों की संख्या में दीप उत्सव का कार्यक्रम दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर कोतबा में रखा गया है तथा विशाल भंडारा प्रसाद नगर वासियों के लिए क्षेत्र वासियों के लिए प्रसाद स्वरूप रखा गया है भक्ती मय कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए नगर के जनप्रतिनिधि एवं दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्य , बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, महिला बहनें, एवं दुर्गा वाहिनी की सदस्य गण दिन रात मेहनत कर रहे हैं । विजय शर्मा ने बताया की कोतबा धर्म नगरी है और इतने बड़े महोत्सव दिवस को कोतबा में नहीं मनाया जाए ऐसा हो नहीं सकता ,कोतबा के सभी मंदिरों में दीप उत्सव हवन पूजन ,भजन, अखंड रामायण, राम नाम मंत्र जाप कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं पूरा नगर राममय हो गया है समस्त राम भक्तों को नगर वासियों को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई के साथ मंगलमय शुभकामनाएं देते हैं। समूचा नगर को सजाया जा रहा है इसी भव्यता एवं दिव्यता के साथ आनंद व हर्षोल्लास से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।*neeraj,harit,

  • शिक्षक अजय गुप्ता की पहल ने दिखाया रंग,अपनी प्राथमिक शाला का कर दिया कायाकल्प,बच्चो को मिला स्मार्ट टीवी और खेल सामग्री कलेक्टर का जताया आभार

    शिक्षक अजय गुप्ता की पहल ने दिखाया रंग,अपनी प्राथमिक शाला का कर दिया कायाकल्प,बच्चो को मिला स्मार्ट टीवी और खेल सामग्री कलेक्टर का जताया आभार

    शिक्षक अजय गुप्ता की पहल ने दिखाया रंग,अपनी प्राथमिक शाला का कर दिया कायाकल्प,बच्चो को मिला स्मार्ट टीवी और खेल सामग्री कलेक्टर का जताया आभार

    जशपुर 20 जनवरी 2023। “इच्छाशक्ति हो, तो प्रयास को सफलता मिलती ही है” ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता ने। फरसाबहार के प्राथमिक शाला फिटिंगपारा गझियाडीह में पदस्थ अजय कुमार गुप्ता के प्रयास से स्कूल का कायाकल्प हो गया है। बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट टीवी मिल गया है, तो खोलने के लिए झूला और फिसलपट्टी भी भी स्कूल में लग गया है।

     

    दरअसल अजय गुप्ता प्राथमिक शाला में लंबे समय से पदस्थ हैं। वो खुद भी अपने व स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर बच्चों को कुछ ना कुछ सहायता उपलब्ध कराते रहते हैं। स्कूल बैग-किताब के अलावे समय-समय पर गर्म कपड़ों का वितरण भी स्कूलों में होता रहता है। इस बार अजय गुप्ता ने प्रशासनिक स्तर पर अनुरोध कर स्कूल में निजी स्कूल की तरह खेलने और पढ़ने के लिए व्यवस्थाएं करायी है।

    शिक्षक अजय गुप्ता ने कुछ दिन पहले ही कलेक्टर रवि मित्तल से अनुरोध किया था, कि वो स्कूली बच्चों की पढ़ाई और खेल गतिविधियों के लिए कुछ व्यवस्थाएं करायें। कलेक्टर ने शिक्षक अजय गुप्ता के अनुरोध पर स्कूल में एक स्मार्ट टीवी, झूला व फिसल पट्टी उपलब्ध कराया है। कलेक्टर रवि मित्तल के इस पहल पर स्कूल परिवार की तरफ से प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता व बच्चों ने आभार जताया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा के प्रति भी अजय गुप्ता ने आभार जताया है।

  • धरमजयगढ़ के चर्चित राजेश हत्याकांड में रायगढ़ पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत चार को किया गिरफ्तार

    धरमजयगढ़ के चर्चित राजेश हत्याकांड में रायगढ़ पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत चार को किया गिरफ्तार

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    Raigarh। धरमजयगढ़ में महिला ने अपने पति की एनेस्थीसिया के ओवरडोज इंजेक्शन से हत्या करा दी। महिला ने रायपुर के निजी चिकित्सालय में मेल नर्स के रुप में कार्यरत पुरुष मित्र से यह हत्या तब कराई जबकि पति शराब के नशे में गहरी नींद में था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पत्नी प्रिया विश्वास उसके पुरुष मित्र फिरीज यादव, सहेली पायल विश्वास और पायल के पुरुष मित्र शेख़ मुईन को गिरफ़्तार कर लिया है। बता दे की धरमजयगढ़ निवासी राजेश विश्वास को लीवर संबंधी समस्या थी जिसके उपचार के लिए उसे रायपुर ले ज़ाया गया था। राजेश के साथ उसकी पत्नी प्रिया भी थी। राजेश को क़रीब एक महीने तक भर्ती करा कर उपचार कराया गया था। निजी अस्पताल में चले इसी उपचार के दौरान प्रिया की मुलाक़ात अस्पताल में पदस्थ मेल नर्स फिरीज यादव उर्फ़ कृष से हुई। ये मुलाक़ातें दोस्ती में तब्दील हो गईं। कथित रुप से जब भी राजेश शराब पीकर प्रिया को प्रताड़ित करता था तो प्रिया यह बातें फिरीज को बताती थी। प्रिया के ज़रिए ही बातचीत प्रिया की सहेली पायल भी फिरीज से करती थी। पुलिस का दावा है कि इस बातचीत के कई लंबे सिलसिले के दौरान ही राजेश की हत्या की योजना बनी।पुलिस के अनुसार राजेश की हत्या के लिए फिरीज यादव धरमजयगढ़ आया, उसके रुकने की व्यवस्था के लिए पायल ने मुईन को जवाबदेही दी और पैसे भी दिए। 14 जनवरी की रात फिरीज धरमजयगढ़ पहुँचा। 15 जनवरी की रात जब राजेश शराब पीकर सो गया तब प्रिया और पायल ने मुईन और फिरीज यादव को खबर दी।मुईन फिरीज यादव को बाईक पर लेकर राजेश विश्वास के घर पहुँचा। शराब के नशे में गहरी नींद में सोए राजेश के पाँव को प्रिया ने जबकि मुईन ने हाथों को पकड़ा और फिरीज यादव ने राजेश के सीने में एनेस्थीसिया के तीन डोज़ सीने में लगा दिया। कुछ देर बाद फिरीज ने राजेश के सीने में दुबारा तीन डोज़ इंजेक्ट कर दिया। इसके बाद राजेश का शरीर शिथिल पड़ गया। पंद्रह मिनट के बाद फिरीज ने ही नब्ज चेक की और राजेश के मरने की पुष्टि कर के चला गया।धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया है कि, हत्या के इस मामले में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे।परिजनों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई थी, लेकिन पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक के सीने में 6 बारीक निशान पाए गए थे।पीएम में डॉक्टर ने आशंका जताई कि हार्ट को चोट पहुँचाने के कारण आंतरिक रक्तस्राव हुआ जिससे मृत्यु हुई।

  • विधायक गोमती साय को जमीन दान दने के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आरोप के बाद दानदाता दिलमोहन मरावी ने सामने आकर पूर्व विधायक रामपुकार सिंह के लिए कह दी बड़ी बात कांग्रेस के सारे आरोप का दिया खुलकर जवाब

    विधायक गोमती साय को जमीन दान दने के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आरोप के बाद दानदाता दिलमोहन मरावी ने सामने आकर पूर्व विधायक रामपुकार सिंह के लिए कह दी बड़ी बात कांग्रेस के सारे आरोप का दिया खुलकर जवाब

    देखे वीडियो

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    विधायक गोमती साय को जमीन दान दने के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आरोप के बाद दानदाता दिलमोहन मरावी ने सामने आकर पूर्व विधायक रामपुकार सिंह के लिए कह दी बड़ी बात कांग्रेस के सारे आरोप का दिया खुलकर जवाब

    देखे वीडियो

     

     

     

  • तमिलनाडु बोरिंग मशीन में काम करने वाले मजदुर की मौत के बाद विधायक गोमती साय ने निभायी अहम् भूमिका परिजनों ने जताया आभार देखे वीडियो

    तमिलनाडु बोरिंग मशीन में काम करने वाले मजदुर की मौत के बाद विधायक गोमती साय ने निभायी अहम् भूमिका परिजनों ने जताया आभार देखे वीडियो

    देखे वीडियो

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    तमिलनाडु बोरिंग मशीन में काम करने वाले मजदुर की मौत के बाद विधायक गोमती साय ने निभायी अहम् भूमिका परिजनों ने जताया आभार देखे वीडियो

     

  • जोगपाल में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलीला का उत्सव मनाया गया

    जोगपाल में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलीला का उत्सव मनाया गया

    जोगपाल में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलीला का उत्सव मनाया गया

     

    आज दिनांक 19/1/2024 दिन शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले जोगपाल पब्लिक स्कूल में रामलीला का कार्यक्रम मनाया गया । जहां पूरा देश राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो चुका है, सब इसकी तैयारी में जुटे है, वही जोगपाल पब्लिक स्कूल के सभी कक्षाओं के बच्चे इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाए। राम ,सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई।सभी रूप बहुत सुंदर लग रहे थे।लड़कियों ने श्रीराम आएंगे पर डांस किया हनुमान चालीसा का पाठ के साथ जय श्री राम का जयकारा हुआ । इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेटर शिक्षक शिक्षिकाए बच्चे शामिल हुए। इस तरह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

  • गोमती साय के निवास को लेकर किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं, पत्थलगांव विधानसभा स्थित सभी भंडार गोमती के लिए -राजा रणविजय सिंह जूदेव

    गोमती साय के निवास को लेकर किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं, पत्थलगांव विधानसभा स्थित सभी भंडार गोमती के लिए -राजा रणविजय सिंह जूदेव

     

    पत्थलगांव विधायक गोमती साय को बाहरी बोलने वाले और उन्हें दान पर दिए जा रहे जमीन के मामले पर मुखरता से विरोध करने वाले के मामले में पूर्व राज्य सभा सांसद जशपुर महाराजा राजा रणविजय सिंह जूदेव ने कहा की पत्थलगांव विधायक गोमती साय का मायका पत्थलगांव विधानसभा है इसलिए यहा उनके निवास के लिये कोई परेशानी नहीं है,

    RanVijay JuDev,MP(former)CG (@ranvijayjudev) / X श्री जूदेव का कहना था की पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से जशपुर पैलेस का गहरा लगाव है मेरा स्वयं का दोकड़ा ,महादेव डांड, बटईकेला जैसे चार पांच जगह भंडार और मकान मौजूद है ये सभी गोमती साय के लिए भी है इसलिए किसी को भी गोमती साय के निवास को लेकर कोई मुद्दा बनाने की जरुरत नहीं है, बता दे की पत्थलगांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गोमती साय विधायक बनी है जिनका मायका पत्थलगांव विधानसभा के कोकियाखार पंचायत में है विधानसभा चुनाव के दौरान गोमती साय को बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा बनाया गया था परन्तु पत्थलगांव की जनता ने इसे नकारते हुवे गोमती से को जिताया है अब गोमती साय के विधायक बनने के पश्चात उनका निवास पत्थलगांव में होने की बात लेकर लोग आशान्वित है ताकि क्षेत्र के विकास के साथ साथ विधानसभा के लोगो से विधायक का मुलाकात सुलभ हो सके इसी को देखते हुवे बीते दिनों भाजपा के एक कार्यकर्त्ता ने विधायक गोमती को 5 डिसमिल जमीं दान देने की घोषणा की थी जिसे कुछ लोग फर्जी बताकर लगातार निशाना बनाते नजर आ रहे है इसी बिच राजा रणविजय सिंह जूदेव ने पत्थलगांव विधानसभा के अनेको पंचायत में स्थित भंडार और मकान को गोमती साय का बताकर सभी विरोधियो के मुह पर ताला तो जड़ ही दिया है

  • कांग्रेस का आरोप जिसने विधायक को जमीन दान दिया उसके नाम की कोई जमीन नहीं ,,विधायक गोमती साय ने कहा है की मै आप सबकी बहन और बेटी हु मायके से सौ भार उठाना मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है आप जमीं दान देते तब भी यही रहती नहीं देते तब भी पत्थलगांव ही रहूंगी

    कांग्रेस का आरोप जिसने विधायक को जमीन दान दिया उसके नाम की कोई जमीन नहीं ,,विधायक गोमती साय ने कहा है की मै आप सबकी बहन और बेटी हु मायके से सौ भार उठाना मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है आप जमीं दान देते तब भी यही रहती नहीं देते तब भी पत्थलगांव ही रहूंगी

    देखे वीडियो

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    कांग्रेस का आरोप जिसने विधायक को जमीन दान दिया उसके नाम की कोई जमीन नहीं ,,विधायक गोमती साय ने कहा है की मै आप सबकी बहन और बेटी हु मायके से सौ भार उठाना मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है आप जमीं दान देते तब भी यही रहती नहीं देते तब भी पत्थलगांव ही रहूंगी

    देखे वीडियो

  • आलोक मिश्रा बने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव

    आलोक मिश्रा बने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव

    छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक श्री अनिल शुक्ला जी के द्वारा श्री आलोक मिश्रा प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ का प्रांतीय महासचिव नियुक्त किया गया । इससे कर्मचारियो में हर्ष व्याप्त हो गया है।

     छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव आलोक मिश्रा जी ने कहा की वह कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा से ही कार्य करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।।

  • Kota-Updete:-वेलकम-डिस्टलरी के अपशिष्ट-पदार्थ की दुर्गध से किसान सहित ग्रामीण हलाकान-परेशान जनपद-सदस्य सहित सरपंच ने खोला मोर्चा।-

    Kota-Updete:-वेलकम-डिस्टलरी के अपशिष्ट-पदार्थ की दुर्गध से किसान सहित ग्रामीण हलाकान-परेशान जनपद-सदस्य सहित सरपंच ने खोला मोर्चा।-

    Kota-Updete:-वेलकम-डिस्टलरी के अपशिष्ट-पदार्थ की दुर्गध से किसान सहित ग्रामीण हलाकान-परेशान जनपद-सदस्य सहित सरपंच ने खोला मोर्चा।-

     

    लगातार पर्यावरण प्रदूषित कर रहा वेलकम-प्रबंधन एनजीटी सहित पर्यावरण संरक्षण की धज्जियां उड़ाता प्रबंधन।

     

    *बीते कई सालों सीएसआर-मद का उपयोग कहा-हुआ दस्तावेज खंगालने की तैयारी में सामाजिक-कार्यकर्ता।*

    Ad

     

    *बिलासपुर-हाईकोर्ट सहित एनजीटी राष्ट्रिय-पर्यावरण संरक्षण मंडल में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी।*

     

     

    *दिनांक:-18/01/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-पर्यावरण संरक्षण मंडल सहित एनजीटी के नियमो का खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाला वेलकम प्रबंधन अब छेरकाबाँधा सहित आसपास के ग्रामीण-इलाकों में पर्यावरण प्रदूषित करने पर तुला हुआ है, वेलकम-डिस्टलरी से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों से इससे पूर्व पीपरपारा-स्कूल के नौनिहालों का स्वास्थ खराब हुआ, किसानों की खड़ी फसल खराब हुई, जिसकी लिखित शिकायत एसडीएम कोटा सहित शिक्षा विभाग को की गई, जांच के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर दी गई, इसके बाद वेलकम-प्रबंधन के खिलाफ आगे क्या जांच की गई-? क्या कार्यवाही की गई-? या जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई, विभाग द्वारा कुछ भी जानकारी मीडिया से साझा नही की गई, संबंधित विभाग व विभागीय-अधिकारी भी वेलकम प्रबंधन की हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है।*

     

    जनपद सदस्य सहित अमने सरपंच ने वेलकम प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा:—-

     *इसी कड़ी में कोटा-जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले अमाली ग्राम पंचायत के धान मंडी-सोसायटी के पास वेलकम-डिस्टलरी से निकलने वाले अपशिष्ट-पदार्थ को डंप करने से किसानों सहित पंचायतवासी अपशिष्ट पदार्थों के बदबू से हलाकान-परेशान है, इससे पूर्व में पंचायत द्वारा विरोध भी किया जा चुका है, इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सदस्य ललीता धर्मेंद्र देवांगन ने एसडीएम-कोटा से लिखित शिकायत करते हुए वेलकम-डिस्टलरी से निकाले जाने वाले अपशिष्ट पदार्थ को अमाली धान मंडी के सामने डंप करने से त्वरित रोके जाने व उचित कार्यवाही करने की बात कही गई है,कार्यवाही नही होने की स्थिति में 19-जनवरी को एसडीएम कार्यालय घेराव करने की बात कही गई है, वेलकम शराब फेक्ट्री से निकलने वाले बदबूदार पदार्थों से किसानो-ग्रामीणों सहित पूरे क्षेत्र का पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है, इसी प्रकार से अमने ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वनी कुमार ने भी वेलकम डिस्टलरी से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ को ग्राम पंचायत अमने में डंप से होने वाले दुर्गंध से पंचायत सहित आसपास के आश्रित ग्राम हलाकान है,19-दिसंबर को होने वाले घेराव में एसडीएम कार्यालय को वेलकम डिस्टलरी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करने की बात अमने सरपंच द्वारा हरित छत्तीसगढ़ से कही गई।*

     

    सीएसआर-मद का उपयोग कहा कर रहा है…वेलकम डिस्टलरी दस्तावेज खंगालने की तैयारी:—

     

    *छेरकाबांधा-स्थित वेलकम-डिस्टलरी द्वारा पूरे इलाके में पर्यावरण-प्रदूषित करने का काम लगातार किया जा रहा है, इसको लेकर बीच-बीच मे स्थानिय जनप्रतिनिधियों-सामाजिक-कार्यकर्ताओ द्वारा आंदोलन भी किया जाता रहा है, पर अचानक से सबकुछ बंद हो जाता है, ये भी एक बड़ा सवाल है-? व्यवस्था सुधारने की बात पर वेलकम-प्रबंधन के वर्तमान सीईओ का ये कहना कि वेलकम-प्रबंधन द्वारा व्यवस्था सुधारने का कार्य जारी है, पुरानी व्यवस्था व पुराने मातहतों को दरकिनार करते हुए नई व्यवस्था बनाने में प्रबंधन प्रयासरत है, सीएसआर-फंड से वेलकम-प्रबंधन जब स्थानिय ग्राम-पंचायत में विकास कार्य करने की बात कहती है, प्रबंधन जब उसी गांव में अपना सीएसआर-फंड का बजट खर्च करती है, तो फिर उसे दुसरे ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट-पदार्थ डंप करने का कोई अधिकार ही नहीं रह जाता, स्थानिय-ग्राम पंचायत के अलावा वेलकम प्रबंधन द्वारा सीएसआर मद से अगर कोई दूसरे ग्राम पंचायत सहित कोटा नगर पंचायत में कार्य किया गया हो बताए-?*

     

     

    वेलकम-डिस्टलरी के खिलाफ हाईकोर्ट-एनजीटी में लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी:—-

     

    *वेलकम-प्रबंधन द्वारा इलाके में फैलाए जा रहे प्रदुषण और दुषित करते पर्यावरण की कई बार लिखित शिकायत उच्च- अधिकारियों से की जा चुकी है,परंतु विभागीय-अधिकारियों द्वारा सिर्फ खानापूर्ति के लिए नोटिस देकर औपचारिकता पूरी की जा रही है, सवाल ये भी उठता है, कि पर्यावरण-विभाग शराब फैक्ट्री से जुड़े नियमों की अनदेखी क्यों कर रहा है-? सुत्रों की माने तो एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बिलासपुर-हाईकोर्ट के अधिवक्ता के माध्यम से अलग-अलग बिंदु पर बिलासपुर हाईकोर्ट सहित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल-राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल छत्तीसगढ़ अबकारी आयुक्त को लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।neeraj,harit,

error: Content is protected !!