देखे वीडियो
इसने विधायक गोमती साय को पत्थलगांव में निवास बनाने दान दिया अपना जमीन ,,पहले कांग्रेस का कार्यकर्ता था अब गोमती साय के लिए सब कुछ करने को तैयार ,,अब पत्थलगांव में निवास बनाएगी गोमती
देखे वीडियो
देखे वीडियो
इसने विधायक गोमती साय को पत्थलगांव में निवास बनाने दान दिया अपना जमीन ,,पहले कांग्रेस का कार्यकर्ता था अब गोमती साय के लिए सब कुछ करने को तैयार ,,अब पत्थलगांव में निवास बनाएगी गोमती
देखे वीडियो
पत्थलगांव को इकोनोमी हब बनाना मेरा लक्ष्य, 2 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का बजट इस बार के बजट में जुडवा चुकी हु पत्थलगांव का विकास कोई नहीं रोक सकता – गोमती साय
ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं ने फल से तौला विधायक को
पत्थलगांव विधायक बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर गोमती साय का पत्थलगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान पत्थलगांव भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया सर्वप्रथम बीटी आई चौक पर होली क्रॉस के बच्चों के साथ मिलकर मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गोमती साय को फलों से तौला,विधायक निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम आगमन पर मिशनरी संस्थान की सिस्टरो ने भी बधाई दी। इसके पश्चात विधायक का काफिला किला मंदिर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी कपिल दास एवं अन्य सदस्यों ने आत्मीय स्वागत कर विधायक निर्वाचित होने की बधाई दी इस दौरान श्रीमती गोमती साय ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली को लेकर प्रार्थना भी की। इस दौरान विधायक ने मंदिर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही वहां लगे भंडारा में अपने हाथों से भंडारा वितरण भी किया। विधायक एवं उनके कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का भी कार्य किया। इसके पश्चात विधायक का काफिला पत्थलगांव वार्ड से सटे ग्राम आमकानी में गिरधारी यादव के निवास के समीप स्थित मंच पर पहुंचा तो वहां विधायक का आतिशबाजी एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। यहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि विधायक निर्वाचित होते ही इस क्षेत्र से इतना अपनापन मिल रहा है इसकी तुलना नही कर सकती। मिल रहे प्रेम से मन बहुत आनंदित हो रहा है। हर इंसान से छोटी मोटी भूल चूक हो सकती है यदि मुझसे गलती से हो जाए तो मुझे समय समय में मार्ग दर्शन और अहसास कराते रहिएगा, मैं हरसंभव सभी कमियों को दूर करते हुवे क्षेत्र का विकास करने का प्रयास करूंगी, श्रीमती साय ने कहा की हमारे पत्थलगांव विधानसभा का बेटा माननीय विष्णु देव साय प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है यकीनन जशपुर जिले के साथ साथ पत्थलगांव का भी विशेष विकास होगा ,श्रीमती साय ने कहा की पूरे जिले में पत्थलगांव आर्थिक दृष्टि से बहुत बड़ा क्षेत्र है इसे हम सभी को इकोनोमी हब बनाना है।दूर दराज तक हमारे पत्थलगांव का नाम हो इसको मूर्त रूप देना है यहां मूलभूत सुविधा के साथ साथ अनेकों कार्य करने की आवश्यकता है मैने प्रदेश सरकार के साथ निजी रुचि लेकर राज्य के बजट में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों को जुड़वा चुकी है मेरा प्रयास है की अधिक अधिक हमारे क्षेत्र को बजट में हिस्सा मिले। इस दौरान हरजीत सिंग भाटिया, चमर साय, श्याम नारायण गुप्ता, अवधेश गुप्ता,अंकित बंसल,जोगी राम, भुनेश्वरी बेहरा, कुंदन शर्मा,धीरज शर्मा, प्रवीण बंसल, हिमांशु शर्मा, दामोदर शर्मा, मरावी ,सुरेश साहू, जय प्रताप राजपूत, वीरेंद्र सिंग, रामनिवास जिंदल, रेणु विश्वास, काजल मधु, रेवा धीवर,चंद्र चुंड सिंह बाग बहार , अरुण यादव ,प्रकाश चौहान, प्रेमशिला, गीता सिंह,कमलेश यादव, नरेश यादव ,खेल कुंवर चौहान,बछराज चौहान,मधु अग्रवाल, विकास गर्ग, प्रवीण गर्ग,हेमंत बंजारा, मुकेश कुमार यादव देवेंद्र चौहान मीरा पोर्ते, आमकानी में गिरधारी व नोमोती रमेश सिदार ,चंद्रिका दास ,देवेंद्र ठाकुर, संपत सिदार रामेश्वर, कीर्तन यादव ,गुडिया यादव, भारती शर्मा ,मोहन यादव वरिष्ठ अधिवक्ता ,गणेश यादव,संतोष भोले नाथ फर्नीचर , नित्यानंद यादव पुष्पराज भोई,गिरधारी लाल यादव सुमित सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित थे।
बता दे की 30 जून को रिटायर हो चुके अशोक जुनेजा को सेवावृद्धि दिया गया था वे छत्तीसगढ़ पुलिस मुखिया के तौर पर काम कर रहे है अब जबकि प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार विधमान है एसे में एक बार फिर से डीजीपी बदले जाने की चर्चा तेज हो गई है बता दे की सेवावृद्धि पश्चात अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 सितंबर 2024 तक का हो गया है छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके डीजीपी अशोक जुनेजा (दो साल का कार्यकाल कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया है) को हटाने की चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में डीजीपी की दौड़ में कई लोगो का नाम सामने आ रहा है।वही हाल ही में छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर स्वागत दास के केंद्र सरकार ने रिलीव कर दिया है वे छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उनके छग आने के बाद छग पुलिस के नए मुखिया के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. स्वागत दास को किस पद की जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं चर्चा है की स्वागत दास भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार में नये डीजीपी बनाये जा सकते है
किलकिला मांड नदी पर अतिक्रमण शुरू, मिटटी से पाट नदी की धार को सिकोड़ने की कोशिश शुरू
देखे वीडियो नीचे
पत्थलगांव। वैसे तो पत्थलगांव में शासकीय जमीन पर कब्जा किया जाना कोई नई बात नहीं है। श्मशान से लेकर देव स्थल, स्कूल मैदान, वन भूमि पर कब्जा लंबे समय से चल रहा है लेकिन अब पत्थलगांव से सटी किलिकिला मांड नदी के किनारे भी अतिक्रमण आरंभ कर इस नदी की धार को सिकोड़ने की कोशिश शुरू हो गई है
देखे वीडियो
सड़क दुर्घटना मे घायल अंकित को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से मिली सहायता
व्ही वाई अस्पताल रायपुर मे निशुल्क मे इलाज के बाद लौटे घर
*जशपुरनगर।* सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अंकित राम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर निश्शुल्क चिकित्सा की सुविधा मिली। नीजि चिकित्सालय में उपचार के बाद,अंकीत अपने घर वापस लौट आया है। उसके जल्द ही स्वस्थ्य हो जाने की आशा है। दरअसल,जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लाक के लोधमा निवासी अंकित पिता जागेश्वर राम कक्षा 10 वीं का छात्र है। बीते 24 नवंबर को अंकीत एक बाइक दुर्घटना में घायल हो गया था। स्वजनों के अनुसार,कुनकुरी थाना क्षेत्र के सलियाटोली के पास,अज्ञात भारी वाहन ने अंकीत की बाइक को ठोकर मार कर,उसके पैरों को कुचल दिया था।इस दुर्घटना अंकित के दोनों पैंरों में गंभीर चोट आई थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया था कि अंकीत का दाहिने पैर की हड्डी 8 स्थानों पर फ्रेक्चर हो गई थी और बाया पैर की हड्डी टूट कर दो टुकड़े हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद,चोट को गंभीर बताते हुए,चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी थी। लेकिन,सीमित आर्थिक संसाधन होने के कारण,अंकित का परिवार,संकट में फंस गया। इस पर अंकीत के पिता जागेश्वर राम ने बेटे के उपचार में सहायता के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अनुरोध किया था। उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर डा रवि मित्तल को अंकीत के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। निर्देश पर,कलेक्टर डा मित्तल ने 108 संजीवनी एंबुलेंस से इलाज के लिए रायपुर के एक नीजि व्ही वाई अस्पताल में भेजा था। यहां,पूरी तरह से निश्शुल्क उपचार के बाद,अंकीत,अपने घर वापस आ गया है। अंकीत का एक पैर स्वस्थ हो चुका है। दूसरा पैर भी तेजी से ठीक हो रहा है। बेटे की इलाज की व्यवस्था करने के लिए,छात्र अंकीत और उनके पिता जागेश्वर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया है।
महाविद्यालय में भवन निर्माण के लिए सरपंच व महाविद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री मुलाकात कर बताइए समस्या ।
बागबहार – वर्ष 2018 में नवीन महाविद्यालय उद्घाटन के बाद से भवन नहीं मिलने से अब तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडी के पुराने व जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है । इस संबंध में महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सरपंच रवि पेड़ा को अवगत कराया ।सरपंच जी ने समस्त महाविद्यालय परिवार को लेकर मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी से नवीन भवन की मांग की जिमसें भवन निर्माण , छात्रावास ग्रंथालय, चारदीवारी जैसे मूल सुविधाओं के लिए माग किया गया । साथ ही महाविद्यालय भवन हेतु राजस्व विभाग द्वारा भूमि भी आबंटित कर नामातंरण करा दिया गया है । आदिवासी बाहुल्य होने के कारण व अधिक दूरी होने से लोगो को आने जाने में भी काफी परेशानी होता है छात्रावास खुलने से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकता है। साथ ही उच्च शिक्षा के साथ साथ लोगो को सुविधा भी मिले गा।
कोतबा के वरिष्ठ नेता उमा शकर भगत ने मुख्यमंत्री से कोतबा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराया ।
गोल्डी साहू कोतबा – कवर धाम पंमशाला में चल रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी का जशपुर द्वारा कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्यमंत्री जी के गृह ग्राम बगिया में कोतबा मंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर भगत धरम साहू धरम बंजारा ने मुख्यमंत्री को कोतबा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया साथी माननीय मुख्यमंत्री जी ने उन सभी कार्यों को बहुत जल्द पूर्ण होने व क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया ।
स्वामी आत्मानंद स्कूल समस्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाक़ात ।
जशपुर – शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए जहां हर कदम उठा रही सरकार के पास स्वामी आत्मानंद के शिक्षकों ने की सौजन्य मुलाकात । कुंवर सम्मेलन में आए मुख्यमंत्री जी को स्वामी आत्मानंद स्कूल के जिला अध्यक्ष दुर्योधन यादव संयुक्त सचिव मनीष कृष्ण शास्त्री व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री गृह ग्राम बगिया में सौजन्य मुलाकात की साथ ही धन्यवाद व्यक्त किया । व भविष्य को ध्यान मे रखते हुवे शिक्षा विभाग में सवलियन करने के लिये आवेदन भी दिया ।
बिलासपुर में पुलिस के अवैध वसूली के खिलाफ आज लोगों का आक्रोश भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे में चक्का जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारी हाइवे में तिफरा सब्जी मंडी के पास सड़क में उतर गए और पुलिस के अवैध वसूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम से बिलासपुर रायपुर हाईवे में लंबा जाम लग गया। सड़क में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।दरअसल, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है। पुलिस अवैध वसूली कर रही है। वैध दस्तावेज होने के बाद भी वाहन मालिकों व चालकों से पैसा वसूली की जा रही है। इस दौरान पुलिसकर्मी कार्रवाई का धौंस दिखाकर अवैध वसूली व दुर्व्यवहार कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने अवैध वसूली बंद नहीं होने पर आगे और उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
जशपुरनगर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15 जनवरी को जशपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिले विकास खंड बागीचा और फरसाबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड, रायपुर से प्रात 9.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 11. 15 बजे स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान हेलीपेड बगीचा पहुंचेंगे।मुख्यमंत्री 11.20 बजे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान’ (पीएम-जनमन) कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल में पहुंच कर पीवीटीडी समुदाय के हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे। स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान हेलीपेड बगीचा से 1.00 बजे प्रस्थान कर 1.20 बजे ग्राम- पमशाला (पगुराबहार), वि. खं. फरसाबहार पहुंचेंगे और 1.30 बजे अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम- पमशाला (पगुराबहार) से 3.40 बजे प्रस्थान कर 4.00 बजे ग्राम बगिया के लिए पहुंचेंगे। इसके पश्चात जनदर्शन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।