पत्थलगांव को इकोनोमी हब बनाना मेरा लक्ष्य, 2 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का बजट इस बार के बजट में जुडवा चुकी हु पत्थलगांव का विकास कोई नहीं रोक सकता – गोमती साय
पत्थलगांव को इकोनोमी हब बनाना मेरा लक्ष्य, 2 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का बजट इस बार के बजट में जुडवा चुकी हु पत्थलगांव का विकास कोई नहीं रोक सकता – गोमती साय
ग्रामीण मंडल कार्यकर्ताओं ने फल से तौला विधायक को
पत्थलगांव विधायक बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर गोमती साय का पत्थलगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान पत्थलगांव भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया सर्वप्रथम बीटी आई चौक पर होली क्रॉस के बच्चों के साथ मिलकर मंडल के कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गोमती साय को फलों से तौला,विधायक निर्वाचित होने के पश्चात प्रथम आगमन पर मिशनरी संस्थान की सिस्टरो ने भी बधाई दी। इसके पश्चात विधायक का काफिला किला मंदिर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी कपिल दास एवं अन्य सदस्यों ने आत्मीय स्वागत कर विधायक निर्वाचित होने की बधाई दी इस दौरान श्रीमती गोमती साय ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों की खुशहाली को लेकर प्रार्थना भी की। इस दौरान विधायक ने मंदिर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही वहां लगे भंडारा में अपने हाथों से भंडारा वितरण भी किया। विधायक एवं उनके कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान का भी कार्य किया। इसके पश्चात विधायक का काफिला पत्थलगांव वार्ड से सटे ग्राम आमकानी में गिरधारी यादव के निवास के समीप स्थित मंच पर पहुंचा तो वहां विधायक का आतिशबाजी एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। यहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि विधायक निर्वाचित होते ही इस क्षेत्र से इतना अपनापन मिल रहा है इसकी तुलना नही कर सकती। मिल रहे प्रेम से मन बहुत आनंदित हो रहा है। हर इंसान से छोटी मोटी भूल चूक हो सकती है यदि मुझसे गलती से हो जाए तो मुझे समय समय में मार्ग दर्शन और अहसास कराते रहिएगा, मैं हरसंभव सभी कमियों को दूर करते हुवे क्षेत्र का विकास करने का प्रयास करूंगी, श्रीमती साय ने कहा की हमारे पत्थलगांव विधानसभा का बेटा माननीय विष्णु देव साय प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है यकीनन जशपुर जिले के साथ साथ पत्थलगांव का भी विशेष विकास होगा ,श्रीमती साय ने कहा की पूरे जिले में पत्थलगांव आर्थिक दृष्टि से बहुत बड़ा क्षेत्र है इसे हम सभी को इकोनोमी हब बनाना है।दूर दराज तक हमारे पत्थलगांव का नाम हो इसको मूर्त रूप देना है यहां मूलभूत सुविधा के साथ साथ अनेकों कार्य करने की आवश्यकता है मैने प्रदेश सरकार के साथ निजी रुचि लेकर राज्य के बजट में लगभग 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों को जुड़वा चुकी है मेरा प्रयास है की अधिक अधिक हमारे क्षेत्र को बजट में हिस्सा मिले। इस दौरान हरजीत सिंग भाटिया, चमर साय, श्याम नारायण गुप्ता, अवधेश गुप्ता,अंकित बंसल,जोगी राम, भुनेश्वरी बेहरा, कुंदन शर्मा,धीरज शर्मा, प्रवीण बंसल, हिमांशु शर्मा, दामोदर शर्मा, मरावी ,सुरेश साहू, जय प्रताप राजपूत, वीरेंद्र सिंग, रामनिवास जिंदल, रेणु विश्वास, काजल मधु, रेवा धीवर,चंद्र चुंड सिंह बाग बहार , अरुण यादव ,प्रकाश चौहान, प्रेमशिला, गीता सिंह,कमलेश यादव, नरेश यादव ,खेल कुंवर चौहान,बछराज चौहान,मधु अग्रवाल, विकास गर्ग, प्रवीण गर्ग,हेमंत बंजारा, मुकेश कुमार यादव देवेंद्र चौहान मीरा पोर्ते, आमकानी में गिरधारी व नोमोती रमेश सिदार ,चंद्रिका दास ,देवेंद्र ठाकुर, संपत सिदार रामेश्वर, कीर्तन यादव ,गुडिया यादव, भारती शर्मा ,मोहन यादव वरिष्ठ अधिवक्ता ,गणेश यादव,संतोष भोले नाथ फर्नीचर , नित्यानंद यादव पुष्पराज भोई,गिरधारी लाल यादव सुमित सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित थे।