महाविद्यालय में भवन निर्माण के लिए सरपंच व महाविद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री मुलाकात कर बताइए समस्या ।
महाविद्यालय में भवन निर्माण के लिए सरपंच व महाविद्यालय परिवार ने मुख्यमंत्री मुलाकात कर बताइए समस्या ।
बागबहार – वर्ष 2018 में नवीन महाविद्यालय उद्घाटन के बाद से भवन नहीं मिलने से अब तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडी के पुराने व जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा है । इस संबंध में महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा सरपंच रवि पेड़ा को अवगत कराया ।सरपंच जी ने समस्त महाविद्यालय परिवार को लेकर मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री जी से नवीन भवन की मांग की जिमसें भवन निर्माण , छात्रावास ग्रंथालय, चारदीवारी जैसे मूल सुविधाओं के लिए माग किया गया । साथ ही महाविद्यालय भवन हेतु राजस्व विभाग द्वारा भूमि भी आबंटित कर नामातंरण करा दिया गया है । आदिवासी बाहुल्य होने के कारण व अधिक दूरी होने से लोगो को आने जाने में भी काफी परेशानी होता है छात्रावास खुलने से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकता है। साथ ही उच्च शिक्षा के साथ साथ लोगो को सुविधा भी मिले गा।