प्यार का पंचनामा: शादी के 15 दिन बाद दुल्हन भागी आशिक संग,पत्थलगांव में प्रेम-त्रिकोण ने खड़ा किया सामाजिक बवाल! 🔥


पत्थलगांव।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 15 दिन बाद नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला पत्थलगांव के ग्राम जोराडोल का है, जहां इस प्रेम-त्रिकोण ने समाज और पुलिस दोनों को उलझन में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि इंदकालो कापू की युवती शादी के कुछ ही दिनों बाद पति को छोड़कर अपने आशिक के साथ चली गई और सीधे पुलिस थाने पहुंचकर आशिक के साथ ही रहने की जिद पकड़ ली। पुलिसकर्मियों के लिए यह मामला उलझा हुआ तब और हो गया जब पता चला कि दोनों अलग-अलग समाज से ताल्लुक रखते हैं। आशिक जोड़े दोनों ही बालिग है।

🔸दूसरी तरफ वर पक्ष ठगा महसूस कर रहा, वहीं वधू पक्ष भी अपनी बेटी को गलत ठहरा रहा है।
🔸 सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि प्रेमी के परिवार ने दोनों के रिश्ते को खुली मंज़ूरी दे दी और किसी भी प्रकार का विरोध नहीं जताया।लेकिन मामला सिर्फ प्यार तक सीमित नहीं रहा।

👉 समाज के जिम्मेदार लोग अब लड़की को समाज से बहिष्कृत करने की मांग कर रहे हैं।
👉 साथ ही वर पक्ष द्वारा शादी में किए गए खर्चे की भरपाई और मानसिक क्षतिपूर्ति की मांग भी तेज हो गई है।
यह घटना न केवल एक प्रेम कहानी का नया मोड़ है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि क्या समाज, परंपरा और कानून ऐसे मामलों में साथ कदम मिला पाएंगे?
