छग में विष्णु देव सरकार ने निगम मंडल आयोग की राजनीतिक नियुक्तियां समाप्त कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी करने के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेताओं में शुमार राजेंद्र साहू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजेंद्र साहू दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष के पद पर थे। कांग्रेस शासन काल में उनकी यह नियुक्ति साल भर पहले ही हुई थी। राजेंद्र साहू ने सहकारी संस्थाएं के पंजीयक को प्रेषित किया है। बता दें कि राजेंद्र साहू जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भी थे। दुर्ग के केंद्रीय सहकारी बैंक में तालपतरी घोटाले की गूँज के बाद तत्कालीन सीएम ने पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा को हटाते हुए पिछले साल नवम्बर में उनकी जगह राजेंद्र साहू को यह पद सौंप दिया था।
Author: admin
-
कोटा के मतदाताओं-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने अपना आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया हैं:-अटल श्रीवास्तव।
कोटा के मतदाताओं-कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जिन्होंने अपना आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया हैं:-अटल श्रीवास्तव।
कांग्रेस-जनों ने सिद्ध कर दिया कोटा कांग्रेस का गढ़ है और रहेगा आपके मेहनत और लगन के कारण मेरे जीवन में यह सम्मान का अवसर आया हैं:-अटल श्रीवास्तव।
कोटा-विधानसभा के नव-निर्वाचित-विधायक अटल-श्रीवास्तव के प्रथम नगर-आगमन पर हुआ आत्मीय-आतिशी स्वागत।
भाजपा प्रत्याशी को 66 हजार मत कैसे मिले यह सोच का विषय प्रत्याशी द्वारा कहा जाना मेरी जीत चुराई गई उचित नही कोटा से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कभी जीता ही नहीं:-अटल श्रीवास्तव।
स्वागत-कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे-स्टेशन से लेकर सभी चौंक-चौराहों तक सामाज-प्रमुखों सहित शहरी-ग्रामीण-जनों-कार्यकर्ताओ की रैली में उमड़ी भीड़।
*दिनांक:-13/11/2023*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा विधानसभा के नव-निर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव का मंगलवार 12-दिसंबर को प्रथम नगर आगमन पर कोटा-नगर के समाजिक-बुद्धिजीवी, नगर-वासियों सहित कांग्रेस के शहरी-ग्रामीण-क्षेत्रों के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ-कार्यकर्ताओं वार्ड-पार्षदों सहित समाज प्रमुखों ने कोटा नगर के प्रमुख चौंक-चौराहों पर नव-निर्वाचित विधायक कीे आरती उतारकर फूलमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, ढोल ताशो के साथ आत्मिय-स्वागत किया..कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने ब्लाक कांग्रेस-कमेटी के नेतृत्व में कोटा विधायक के स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया..कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भैंसाझार के रास्ते रेलवे स्टेशन चौंक पहुंचे अटल श्रीवास्तव के साथ उनकी धर्मपत्नी नीतु श्रीवास्तव एवं बच्चे परिवार भी साथ..सर्वप्रथम करगीरोड-रेलवे स्टेशन पर मुस्लिम-समाज कोटा ने उनका आत्मिय स्वागत करते हुए शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया..उसके बाद ब्राम्हण समाज कोटा अग्रहरि समाज कोटा, लोधी समाज कोटा पनिका समाज कोटा, अग्रवाल समाज कोटा, साहू समाज कोटा, क्रिश्चन-समाज कोटा, अहिरवार समाज कोटा, यादव समाज कोटा, श्रीवास समाज कोटा, संवरा-समाज कोटा आदिवासी समाज कोटा, सतनामी समाज कोटा ने नगर के प्रमुख चौंक-चौराहों एवं सामाजिक भवन के सामने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नवनिर्वाचित-विधायक का अभिनंदन किया।
*कांग्रेस पार्टी के ओर से एनएसयूआई कोटा, युवा कांग्रेस कोटा, पार्षद दल कोटा नगर पंचायत, महिला कांग्रेस कोटा ने भी स्वागत किया एवं सभी पदाधिकारी स्वागत रैली में साथ साथ चला..एफसीआई हमाल संघ के भी अपने साथियों के साथ स्वागत किया..स्वागत रैली स्टेशन चौक से मेन रोड जयस्तंभ चौक होते हुए राज पैलेस पहुंचकर रैली सभा में तब्दील हो गई, सभा में आदित्य दीक्षित ने स्वागत भाषण दिया और कोटा विधानसभा मे जीत के लिए विजय के लिए बूथ-सेक्टर-जोन अध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारियों कांग्रेस पार्षद एवं पार्षद-प्रत्याशियों के कार्यो को सराहा..नवनिर्वाचित विधायक के प्रथम आगमन पर स्वागत करते हुए बधाई दी कार्यक्रम का संचालन अरुण त्रिवेदी जूनियर आभार प्रदर्शन फागूराम पाटले ने किया।*
*सभा को संबोधित करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा आज की रैली स्वागत रैली के साथ-साथ आभार रैली भी है, मैं कोटा के मतदाताओं का आभारी हूं.. जिन्होंने अपना मत एवं आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया हैं..उतना ही आभारी मैं उन समस्त बूथ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं..जिनके कारण मैं मतदाताओं तक पहुंच सका कोटा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह सिद्ध कर दिया कि कोटा कांग्रेस का गढ़ हैं..और आगे भी रहेगा, आपके लगन के कारण ही मेरे जीवन में यह सम्मान का अवसर आया है, अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोटा के भाजपा प्रत्याशी को 66 हजार मत कैसे मिले यह भी हम सब के लिए सोच का विषय होना चाहिए पूरे चुनाव के दरमियान कोटा विधानसभा में भाजपा का प्रचार-प्रसार बाहरी प्रत्याशी होने के कारण उत्साह भरा नहीं दिख रहा था..आखिर ये मत कहा से प्राप्त हो गये, प्रत्याशी द्वारा यह कहा जाना कि मेरी जीत चुराई गई हैं इसलिए उचित नही हैं, क्योंकि कोटा से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कभी जीता ही नहीं जीत तो प्रदेश में कांग्रेस की चुराई गई है, वह भी ई-बूथ कैप्चरींग के द्वारा जिसको लेकर मंथन जारी हैं अटल श्रीवास्तव ने कोटा के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वे पूरे समय कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शामिल रहेंगे और कोटा विधानसभा के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।*
*सभा एवं रैली में विशेष रूप से अरुण त्रिवेदी, जिला-पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, संतोष गुप्ता, सुरेश सिंह, आर. आर.मिरी, बी.के. घृतेश, सीमा घृतेश, भूवन लहरे, संतराम पोर्ते,लछु महराज, सुभाष अग्रवाल, फूलचंद अग्रहरि, डाॅ. राम अग्रवाल, संतोष मिश्रा, कुलवंत सिंह, सुरेश ठाकुर, भरत पटेल, सन्तोष बघेल, अली कश्यप, रिंकू दीक्षित, चिंता राम सहदेव, राज बसन्त यादव, पार्षद देवेन्द्र कौशिक, बबलू अहिरवार, शैलेष गुप्ता, श्रीमती माया मिश्रा, सोनू मानिकपुरी, बिलासपुर से समीर अहमद, धर्मेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, तैयब हुसैन, शुभम साहू, जीत्तू ठाकुर, शिवा गेंदले,विनय जांगेडे, श्रीमती सीमा पाये, दिनेश माडे़वाल, एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव, कल्याण सिंह जनपद सदस्य कन्हैया गंधर्व, धर्मेन्द्र देवांगन, प्रशांत अग्रहरि, विशेष गुप्ता, भास्कर साहू, अभय नारायण राय, प्रमोद नायक, शेख अयूम आदि उपस्थित रहें।*
-
भाजपा विधायको के निवास पहुंच हनुमान चालीसा करवाएंगे शोबरन सिंग,भाजपा सरकार बनाने मांगी थी मन्नत
रायपुर।विधानसभा चुनाव से पूर्व छत्तीसगढ़ में सभी भाजपा कार्यकर्ता भूपेश बघेल को हराकर भाजपा की विधानसभा चुनाव में जीत हो की दुआ कर अनेकों मन्नत मांग रहे थे । आखिरकार विधानसभा चुनाव में भाजपा परचम लहराकर पूर्ण बहुमत के साथ विष्णु देव की अगुवाई में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है.मंगलवार को शपथ ग्रहण होना है। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं की दुआ और मन्नत पूरी हो जाने पर अपने-अपने बातों पर अमल करते नजर आ रहे हैं इसी बीच एक भाजपा कार्यकर्ता शोबरन सिंह हाड़ा द्वारा प्रदेश में भाजपा की जीतने पर सभी विधायक को के निवास पर भव्य रूप से हनुमान आरती एवं चालीसा करने की मन्नत मांगी गई थी।अब वे सभी भाजपा विधायको के निवास पर भव्य हनुमान चालीसा करने जा रहे है बता दे रायपुर के भाजपा कार्यकर्ता शोबरन सिंग हाड़ा ने प्रदेश में भाजपा की जीत को लेकर हवन-पूजन भी किया था।
-
जशपुरिया सीएम विष्णु ने पहली बैठक जशपुरिहा अधिकारी और नेताओ के साथ की।
जशपुरिया सीएम विष्णु ने पहली बैठक जशपुरिहा अधिकारी और नेताओ के साथ की।
मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास पहुना रायपुर में जशपुर के अधिकारियों व नेताओ के साथ जिले के विकास हेतु विचार विमर्श किया । इस दौरान पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जशपुर कलेक्टर रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर समेत कृष्णा राय,पूर्व संगठन मंत्री राम प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,ओम प्रकाश सिंहा, भरत सिंह,मुकेश शर्मा उपस्थित थे।
-
दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को सात माह 16 दिवस का कारावास
दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को सात माह 16 दिवस का कारावास
पत्थलगांव।पत्थलगांव अंबिकापुर रोड स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के अंदर घुसकर दानपेटी तोडक़र लगभग 25 हजार चढ़ोत्री की रकम चोरी की वारदात में दोषी पाए गए अभियुक्त समीर टोप्पो निवासी बूढ़ाडांड को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पत्थलगांव न्यायालय में सजा सुनाई गई। अभियुक्त को आईपीसी की धारा 457 व धारा 380 के आरोप में 7 माह 16 दिवस का कारावास एवं 500 – 500 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अभियोजन घटना अनुसार मंदिर के व्यवस्थापक प्रयाग राज अग्रवाल द्वारा दिनांक 28 फरवरी को रात्रि में माता की आरती होने के उपरांत मंदिर एवं बरामदा चेनल गेट का ताला लगाकर मंदिर को बंद कर अपने घर चले गए अगले दिन दिनांक ०१ मार्च को सुबह वह मंदिर पहँुचे ओैर चेनल में लगा ताला खोलते हुए अंदर पहँुचे तो देखा की चोर ने बरामदे की जाली को काटकर वहा रखी दानपेटी के अंदर से 25 हजार रुपए चोरी कर लिए । मंदिर में अज्ञात चोर घुसने और दानपेटी में चढ़ोत्री की राशि की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई।
पत्थलगांव पुलिस द्वारा घटना पर अज्ञात के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना घटना स्थल का मौका नक्शा बना कर पूछताछ में एक आरोपी समीर टोप्पो निवासी बूढ़ाडांड से सख्ती से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपराध को स्वीकार किया गया प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध विवेचना पूरी कर कोर्ट में पुलिस द्वारा अभियोग पत्र दाखिल किया गया। संबधित मामले में न्यायालय द्वारा अभियोजन पक्ष की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यो को बिन्दुवार सुना गया। प्रकरण की सुनवाई पूरी करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पत्थलगांव उमेश कुमार भगवतकर द्वारा आरोपी के विरूद्ध लगे आरोपो को प्रमाणित पाते हुए दोषी ठहराया गया तथा सजा सुनाई गई।
-
महकुल समाज ने निराधार बताया रामपुकार को हराने की बात
महकुल समाज ने निराधार बताया रामपुकार को हराने की बात
पत्थलगांव- बीते दिनों शोसल मिडिया में कुछ लोगो द्वारा पत्थलगांव विधायक उम्मीदवार रामपुकार सिंह के हार के लेकर रामपुकार सिंह द्वारा समाज की अपेक्षा करने और समाज के साथ धोखा देने कला आरोप लगते हुवे समाज द्वारा सामूहिक सहमती कर कांग्रेस के विरुद्ध मतदान करने का खुलासा किया था जिसके बाद अब समाज के लोगो ने इस का खंडन करते हुवे कहा है की रामपुकार सिंह को हराने समाज द्वारा सामूहिक निर्णय की बात निराधार है जिसका प्रमाण म्ह्कुल समाज के सबसे बड़े ग्राम कछार की तीनो पोलिंग बूथ का अवलोकन किया जा सकता है जिसमे सभी बुथो पर रामपुकार सिंह को बढ़त मिली है समाज के लोगो ने रामपुकार सिंह को हराने के लिए सामूहिक निर्णय की बात को असत्य बताते हुवे बताया की समाज के सभी लोग बगैर किसी के दवाब के अपने अपने विवेक से मतदान किये है इसके बावजूद किसी एक पार्टी के नेता को हराने की बात सामाजिक द्वेष फ़ैलाने जैसा है
-
गर्लफ्रेंड को चाकू मार फरार युवक पहुंचा जशपुर,जहर खाया,, नहीं मरा तो टंकी से कूद गया , छात्रा अंबिकापुर में और युवक जशपुर में जीवन मौत के बिच कर रहे संघर्ष
कल शाम पत्थलगांव प्रकाश हाई स्कुल के पीछे एक नाबालिक छात्रा पर चाकू से हमला कर फरार युवक भी आत्महत्या करने जहर खा लिया है जहर खाने के बाद भी नहीं मरा तो पानी टंकी से कूद गया फिलहाल युवक की गम्भीर हालत बनी हुई है
देखे वीडियो
https://youtu.be/EqbJExPz86Q?si=DrYPZ2G7_-LDif5E
-
Kota-Updete:-कोटा-कालेज की एक छात्रा पर प्राणघातक-हमले का आरोपी आखिरकार कोटा-पुलिस के हत्थे चढ़ा।*
*Kota-Updete:-कोटा-कालेज की एक छात्रा पर प्राणघातक-हमले का आरोपी आखिरकार कोटा-पुलिस के हत्थे चढ़ा।*
*मामले में गंभीर रूप से घायल कालेज की छात्रा से मिलने कोटा-विधायक अटल श्रीवास्तव सूर्या-हॉस्पिटल पंहुचे।*
*दिनांक:-06/11/2023*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*करगीरोड-कोटा:आखिरकार कोटा-पुलिस ने कालेज-छात्रा के साथ हुए प्राणघातक हमले के आरोपी को धर-दबोचा मामले के खुलासे में दोपहर तक कोटा-पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है, पाठकों को बताते चले कि निरंजन-केशरवानी काॅलेज की एम.ए.अर्थशास्त्र की छात्रा कलारतराई कोटा निवासी हेमा सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था जिनका ईलाज महाराणा प्रताप चौंक स्थिति सूर्या हाॅस्पिटल में चल रहा है, मामले की जानकारी मिलते ही कोटा के नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव ने सूर्या हांस्पिटल पहुंचकर घायल हेमा सिंह से मुलाकात कर स्वास्थ का हालचाल जाना..मौके पर मौजूद परिजनों से घटना की पूरी विस्तृत जानकारी लेते हुए परिजनों को आश्वस्त किया कि ईलाज में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी..कोटा-निरंजन केशरवानी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को कालेज के ही एक छात्र ने एकतरफा-प्यार के मामले चापड़ नुमा हथियार से प्राणघातक हमला कर मौके से फरार हो गया था कोटा पुलिस-आरोपी के खोजबीन में लगातार दबिश देती रही आखिरकार कोटा पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा, कोटा पुलिस ने आरोपी योगेश साहू के खिलाफ भादवि.307-341 सहित आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।*
-
शहर से टयुशन से लौट रही 11 वीं की नाबालिग छात्रा को युवक ने चाकू मारकर बुरी कदर घायल ,युवक फरार ,गंभीर हालत में अम्बिकापुर रेफर
छात्रा को गंभीर अवस्था में पत्थलगांव अस्पताल लाने के बाद अम्बिकापुर रेफर किया गया है
देखे वीडियो